Udaipur Shocker: प्रपोजल ठुकराने पर सिरफिरे ने नाबालिग को ट्रेन से दिया धक्का, हुई मौत; आरोपी गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Published: August 9, 2024 10:09 AM2024-08-09T10:09:43+5:302024-08-09T10:10:52+5:30

Udaipur Shocker: अधिकारियों ने कहा कि राजस्थान पुलिस ने उदयपुर में फ्रेंडशिप डे पर दोस्ती का प्रस्ताव ठुकराने के बाद एक 15 वर्षीय लड़की को ट्रेन के सामने धक्का देकर उसकी हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राम सिंह के बेटे शूरवीर सिंह के रूप में हुई है.

Udaipur Shocker madman pushed a minor from the train after she rejected the proposal she died accused arrested | Udaipur Shocker: प्रपोजल ठुकराने पर सिरफिरे ने नाबालिग को ट्रेन से दिया धक्का, हुई मौत; आरोपी गिरफ्तार

Udaipur Shocker: प्रपोजल ठुकराने पर सिरफिरे ने नाबालिग को ट्रेन से दिया धक्का, हुई मौत; आरोपी गिरफ्तार

Udaipur Shocker: राजस्थान में एक सिरफिरे आशिक की चौंकाने वाली करतूत सामने आई है। जिसने अपना प्रपोजल ठुकराए जाने पर एक नाबालिग लड़की की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, मामला उदयपुर का है, जहां फ्रेंडशिप डे पर दोस्ती का प्रस्ताव ठुकराने पर 15 वर्षीय लड़की को ट्रेन के सामने धक्का देकर मारने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राम सिंह के पुत्र शौरवीर सिंह के रूप में हुई है। 

कैसे हुआ खुलासा?

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेश गोयल ने बताया कि 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के पिता ने 2 अगस्त की रात उदयपुर के प्रताप नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लड़की के पिता ने दावा किया कि उनकी बेटी कंप्यूटर क्लास के लिए निकली थी, लेकिन अभी तक घर नहीं लौटी है। इसके बाद जांच और तलाशी शुरू की गई। पुलिस टीम को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक लड़की का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची।

लड़की के परिवार वालों को भी मृतका की पहचान के लिए बुलाया गया, जिन्होंने पुष्टि की कि वह उनकी बेटी है पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लड़की ने उससे दोस्ती नहीं की, इसलिए उसने लड़की को बहला-फुसलाकर मिलने के बहाने देबारी रेलवे ट्रैक पर बुलाया। जब लड़की ने आरोपी से दोस्ती करने से मना कर दिया, तो उसने उसे ट्रैक पर आ रही ट्रेन के सामने धक्का देकर मार डाला।

पुलिस की टीम को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक लड़की का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। लड़की के परिजनों को भी लड़की की पहचान के लिए बुलाया गया, जिन्होंने पुष्टि की कि वह उनकी बेटी है।

इसके बाद टीम ने खुफिया जानकारी और तकनीकी सहायता से घटना की जांच शुरू की। संदिग्ध शूरवीर सिंह को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Web Title: Udaipur Shocker madman pushed a minor from the train after she rejected the proposal she died accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे