रामायण की तरह अब होगा 'कबड्डी वर्ल्ड कप-2016' का रिपीट टेलीकास्ट, जानिए कब और कहां देख सकेंगे मैच
ठळक मुद्दे2016 कबड्डी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने ईरान को हराकर खिताब अपने नाम किया था।भारत और ईरान के बीच कबड्डी वर्ल्ड कप का फाइनल 22 अक्टूबर 2016 को खेला गया था।
मुंबई। कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के बीच स्टार स्पोर्ट्स अब 2016 कबड्डी वर्ल्ड कप के एक्शन को लेकर आ रहा है, जिसकी मांग कबड्डी फैन काफी समय से कर रहे थे। इससे पहले स्टार स्पोर्ट्स ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों का भी पुन: प्रसारण किया था।
भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने साल 2016 कबड्डी विश्व कप (केडब्ल्यूसी) में इतिहास रचते हुए लगातार तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की थी। 22 अक्टूबर 2016 को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत शक्तिशाली ईरान को मात देकर खिताब पर कब्जा किया।
जानें कब होगा किस मैच का प्रसारण
तारीख
समय
मैच
20 अप्रैल
सुबह 10:30 बजे
कबड्डी विश्व कप 2016 सुपरहिट्स- भारत बनाम दक्षिण कोरिया
21 अप्रैल
सुबह 10:30 बजे
कबड्डी विश्व कप 2016 सुपरहिट्स- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
22 अप्रैल
सुबह 10:30 बजे
कबड्डी विश्व कप 2016 सुपरहिट्स- भारत बनाम बांग्लादेश
23 अप्रैल
सुबह 10:30 बजे
कबड्डी विश्व कप 2016 सुपरहिट्स- भारत बनाम थाईलैंड (सेमीफाइनल)
24 अप्रैल
सुबह 10:30 बजे
कबड्डी विश्व कप 2016 सुपरहिट्स- भारत बनाम ईरान (फाइनल)
फाइनल में भारत के स्टार रहे थे अजय ठाकुर
बता दें कि अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने ईरान को 38-29 से मात दी थी। फाइनल मुकाबले में भारत के स्टार खिलाड़ी अजय ठाकुर ने 12 प्वाइंट अपनी टीम के लिए बटोरे थे। अजय ने फाइनल मुकाले में 17 रेड किए थे, जिसमें 10 सक्सेसफुल, 2 अनसक्सेसफुल और 5 खाली रेड थे।
कब और कहां होगा कबड्डी के मैचों का प्रसारण
भारतीय टीम के कबड्डी वर्ल्ड 2016 के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 स्टार स्पोर्ट्स 3 पर 20 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच किया जाएगा।