प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 21 जुलाई को बेंगलुरु बुल्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच हैदराबाद में मुकाबला खेला जाना है। बेंगलुरु बुल्स साल 2018 में खिताब अपने नाम कर चुकी है। मौजूदा चैंपियन टीम इस वक्त काफी आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है। वहीं गुजरात की टीम इस टूर्नामेंट जीत के साथ अपना आगाज करना चाहेगी।
बेंगलुरु बुल्स ने बीते मैच में पटना पाइरेट्स को 2 अंक से मात दी थी। ऐसे में टीम उत्साह के साथ मैच में उतरेगी। टीम को एक बार फिर पवन कुमार और अमित शेरॉन से उम्मीदें होंगी।
पिछले मुकाबले में बुल्स की ओर से पवन ने 16 रेड में 9 अंक, जबकि अमित शेरॉन ने 5 टैकल प्वाइंट्स अपनी टीम को दिलाए थे। बेंगलुरु ने पटना के खिलाफ रेड से 17, टैकल से 15 और ऑलआउट से प्वाइंट्स लिए थे।
बुल्स ने अंतिम 10 मिनट में पलटा पासा: पहले हाफ में चार अंकों से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने शनिवार को तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को 34-32 से हरा दिया था। मुकाबले के पहले हाफ तक बुल्स पिछड़ चुके थे, लेकिन आखिरी 10 मिनट में टीम ने गजब वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया।
एक बार खिताब अपने नाम कर चुका बेंगलुरु: लीग का सातवां सीजन 20 जुलाई, 2019 से 19 अक्टूबर, 2019 के बीच खेला जाना है। पटना पाइरेट्स इस लीग की सबसे सफल टीम है, जिसने तीन बार ये खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स की टीमें एक-एक बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।