प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 52वां मैच तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने रोमांचक मुकाबले तमिल थलाइवाज को 28-26 से हरा दिया।
जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ तमिल थलाइवाज के खिलाफ लगातार यह तीसरी जीत है। जयपुर की इस सीजन में 9 मैचों में यह सातवीं जीत है और टीम 36 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है। वहीं तमिल थलाइवाज को अपने घरेलू मैदान पर तीन मैचों में एक भी जीत नहीं मिली है और टीम की 9 मैचों में यह चौथी हार है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
जयपुर पिंक पैंथर्स:
रेडर : लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।डिफेंडर : संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।ऑलराउंडर : नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।
तमिल थलाइवाज:
रेडर : अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।डिफेंडर : अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।ऑलराउंडर : हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।
21 Aug, 19 09:53 PM
जयपुर ने तमिल थलाइवाज को हराया
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने तमिल थलाइवाज को 28-26 से हराया। जयपुर की तमिल थलाइवाज के खिलाफ यह लगातार तीसरी जीत है। तमिल की टीम को अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है।
21 Aug, 19 09:34 PM
जयपुर को तीन अंकों की बढ़त
दूसरे हाफ में सिर्फ 5 मिनट का समय बचा हुआ है और जयपुर की टीम को तीन अंकों की बढ़त हासिल है। स्कोर- तमिल : 22, जयपुर : 25
21 Aug, 19 09:19 PM
तमिल ने जयपुर को आउट किया
दूसरे हाफ के चौथे मिनट में तमिल थलाइवाज ने जयपुर को ऑल आउट कर स्कोर बराबर किया। स्कोर- तमिल : 17, जयपुर : 17
21 Aug, 19 09:10 PM
पहले हाफ का खेल खत्म
तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच पहले हाफ का खेल खत्म हो गया है और जयपुर को दो अंकों की बढ़त हासिल है। स्कोर- तमिल : 11, जयपुर : 13
21 Aug, 19 09:02 PM
जयपुर ने किया सुपर टैकल
जयपुर ने मैच के 13वें मिनट में एक बार फिर सुपर टैकल किया और दो अंक हासिल किया। स्कोर- तमिल : 7, जयपुर : 10
21 Aug, 19 08:59 PM
जयपुर ने किया सुपर टैकल
पहले हाफ के 10वें मिनट में जयपुर के विशाल ने सुपर टैकल करते हुए राहुल चौधरी को आउट किया और टीम को दो अंकों की बढ़त दिलाई। स्कोर- तमिल : 6, जयपुर : 8
21 Aug, 19 08:49 PM
तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मैच शुरू
तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मैच शुरू हो गया है और मैच का पहला रेड जयपुर के कप्तान दीपक ने किया।
21 Aug, 19 08:41 PM
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन
अंकतालिका पर नजर डालें, तो जयपुर 8 में से 6 मैच जीतकर टॉप पर है। वहीं तमिल थलाइवाज 8 में से 3 मैच गंवाकर सातवें पायदान पर।
21 Aug, 19 07:48 PM
तमिल थलाइवाज को चुनौती देगा जयपुर पिंक पैंथर्स
प्रो कबड्डी लीग-2019 में सोमवार (19 अगस्त) को दूसरा मैच तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाना है। ये मैच चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।