लाइव न्यूज़ :

मोदी सरकार का दावा, इस साल एक लाख नौकरियां देगा भारतीय आईटी उद्योग

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 12, 2018 04:49 IST

उन्होंने बताया कि 2018 में भारतीय आईटी उद्योग आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 167 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा। इस साल उद्योग में कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 39.7 लाख पर पहुंच जाएगी।

Open in App

नई दिल्ली, 12 मईः भारतीय आईटी उद्योग इस साल आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 167 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है। साथ ही इस साल यह उद्योग एक लाख नौकरियां देगा। विधि एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को यह बात कही। प्रसाद ने ट्वीट किया, 'नास्कॉम की अध्यक्ष देवजानी घोष ने शुक्रवार को मुझसे मुलाकात की। हमारे बीच आईटी उद्योग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। 

उन्होंने बताया कि 2018 में भारतीय आईटी उद्योग आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 167 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा। इस साल उद्योग में कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 39.7 लाख पर पहुंच जाएगी , जो 2017 की तुलना में 1,05,000 अधिक होगी।' साफ्टवेयर सेवा उद्योग के संगठन नास्कॉम के अनुसार 2018-19 में इस क्षेत्र का निर्यात 137 अरब डॉलर रहेगा , जो 2017-18 में 126 अरब डॉलर था। 

शुक्रवार को ही एक अन्य कार्यक्रम में देबजानी घोष व ब्रिटेन के मंत्री मैट हेनकुक ने भारत-ब्रिटेन टेक रॉकेटशिप अवार्ड के चौथे संस्करण की शुरुआत की।

आपको बता दें, वाहन, निर्माण एवं अभियांत्रिकी क्षेत्र में नए अवसरों में तेज वृद्धि के दम पर इस साल अप्रैल में नियुक्तियों में 21 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी। आने वाले महीनों में भी रोजगार बाजार के सकारात्मक बने रहने का अनुमान है। एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है। अप्रैल 2018 में नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स 2,139 अंक पर रहा जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है। नियुक्तियों में तेजी दर्ज करने वाले क्षेत्रों में वाहन उद्योग अग्रणी रहा। आलोच्य माह के दौरान वाहन क्षेत्र में 44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। इसके अलावा निर्माण एवं अभियांत्रिकी में 34 प्रतिशत , बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाओं में 29 प्रतिशत और सूचना प्रौद्योगिकी में 20 प्रतिशत की तेजी रही। 

शहरों के मामले में चेन्नई में सर्वाधिक 25 प्रतिशत वृद्धि आयी। इसके बाद दिल्ली में 24 प्रतिशत तथा मुंबई एवं बेंगलुरू में 17-17 प्रतिशत तेजी रही। नौकरी डॉट कॉम ने आज जारी रिपोर्ट में कहा, 'यह तेजी पिछले साल अप्रैल में रोजगार बाजार में वृहदआर्थिक कारणों से 11 प्रतिशत की गिरावट के बाद आयी है। 

'नौकरी डॉट कॉम के मुख्य बिक्री अधिकारी वी सुरेश ने कहा , 'जॉब स्पीक सूचकांक में तेजी जारी रही और सालाना आधार पर अप्रैल में इसमें 21 प्रतिशत वृद्धि हुई। यह सकारात्मक धारणा हमारे पूर्वानुमान तथा इस साल के पहले तीन महीनों की वृद्धि के अनुकूल है।'

उन्होंने कहा, 'यह विभिन्न क्षेत्रों में वृद्धि के साथ नये वित्त वर्ष की अच्छी शुरुआत का संकेत है। इससे सकारात्मकता का पता चलता है और हमें आने वाले महीनों में भी बाजार के सकारात्मक बने रहने की उम्मीद है।'(खबर इनपुट- भाषा)

टॅग्स :मोदी सरकाररविशंकर प्रसाद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

रोजगार अधिक खबरें

रोजगारइसरो, बीपीएससी, राजस्थान सरकारी सेवा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली बंपर भर्ती, सरकारी नौकरी के प्रतियोगी यहां जानें सब कुछ

रोजगारUPPBPB UP Police Recruitment 2022: जल्द होगी 26,382 पदों पर सिविल पुलिस और फायरमैन की भर्ती, जाने लास्ट डेट और अप्लाई का तरीका

रोजगाररेलवे भर्ती 2021: 3591 वैकेंसी के लिए आवेदन, कोई परीक्षा और इंटरव्यू नहीं, जानें प्रोसेस

रोजगारदिल्ली में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, 1800 पदों पर भर्ती शुरू, जानें डिटेल्स

रोजगारSUPER TET 2021: यूपी में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आवेदन की तारीख चार दिन में हो रही है खत्म, जानें सबकुछ