नागरिकता (संशोधन) कानून को लेकर देशभर के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। सियासी गलियारे के साथ-साथ बॉलीवुड में भी सीएए चर्चा का विषय बन गया। कुछ एक्टर-एक्ट्रेस इसके सपोर्ट में उतरे हैं तो किसी ने जमकर विरोध किया है।
इसी बीच बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने एक दिल जीतने वाला ट्वीट किया है। वरुण ने मात्र जय हिन्द लिख कर भारतीय एकता से जुड़ी एक बड़ी ही खुबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में हिन्दू, मुस्लिम, सिख और इसाई की एकजुटता दिखाई है।
बता दें कि नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की बालीवुड की कई हस्तियों ने निंदा की और सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि यह छात्रों की आवाज दबाने का प्रयास है। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद जामिया में रविवार को युद्ध मैदान में तब्दील हो गया था क्योंकि पुलिस ने परिसर में प्रवेश कर बल प्रयोग किया था। सोशल मीडिया पर जहां इस मामले में बॉलीवुड के शीर्ष कलाकार, निर्देशक और निर्माता चुप रहे वहीं कई ऐसे भी कलाकार एवं फिल्म जगत से जुड़े लोग थे जिन्होंने विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया ।
इस साल अगस्त में ट्विटर छोड़ने वाले निर्देशक अनुराग कश्यप अपनी आवाज मुखर करने के लिए वापस सोशल मीडिया पर लौटे। छात्रों के विरोध को जिस प्रकार से रोका गया उसका उन्होंने विरोध किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह बहुत आगे चला गया है.... (मैं) अब और चुप नहीं बैठ सकता हूं । यह सरकार स्पष्ट रूप से फासीवादी है ।’’
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा कि परिसर के अंदर पुलिस कार्रवाई का वीडियो व्यथित करने वाला है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘आश्चर्य है कि यह एक शुरुआत या अंत है । चाहे जो भी हो, निश्चित तौर पर इससे कानून के नये नियम लिखे जा रहे हैं, जो इसमें फिट नहीं है वह बहुत अच्छे से इसका परिणाम देख सकता है। इस वीडियो ने सबका दिल और उम्मीद एक साथ तोड़ा है । अपरिवर्तनीय क्षति, और मैं सिर्फ जीवन और संपत्ति के बारे में बात नहीं कर रही हूं ।’’
इसके अलावा अभिनेता आयुष्मान खुराना, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, लेखक चेतन भगत, अभिनेत्री सयानी गुप्ता, सिद्धार्थ, अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब, रिचा चड्ढा, विक्रांत मेस्सी, निर्देशक अनुभव सिन्हा, रीमा कागती समेत कई लोगों ने इसकी आलोचना की।