लाइव न्यूज़ :

लॉकडाउन का इस्तेमाल अंतिम विकल्प, जनभागीदारी से कोरोना की दूसरी लहर के तूफान को समाप्त करेंगे: मोदी

By भाषा | Updated: April 20, 2021 22:26 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ‘‘तूफान’’ बनकर आई है। हालांकि उन्होंने राज्यों को यह भी सलाह दी कि कोरोना से मुकाबले के लिए लॉकडाउन का इस्तेमाल ‘‘अंतिम विकल्प’’ के रूप में किया जाए।

राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की संभावना को खारिज किया और राज्यों को भी इससे बचने की सलाह दी।

कोरोना से लड़ते-लड़ते अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना के खिलाफ देश आज एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। कुछ सप्ताह पहले तक स्थितियां संभली हुई थी और फिर यह कोरोना की दूसरी लहर तूफान बन कर आ गई है। जो पीड़ा आपने सही है या जो पीड़ा आप सह रहे हैं उसका मुझे पूरा अहसास है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ अब तक देश ने बहुत मजबूती और बहुत धैर्य से लड़ाई लड़ी है और वर्तमान चुनौती को सभी को मिलकर ‘‘संकल्प, हौसले और तैयारी’’ के साथ पार करना है।

कोविड-19 के खिलाफ पहली लहर में जीत का श्रेय देशवासियों को देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अनुशासन और धैर्य के साथ कोरोना से लड़ते हुए आप देश को यहां तक लाए हैं। मुझे विश्वास है कि जनभागीदारी की ताकत से हम कोरोना के इस तूफान को भी समाप्त कर पाएंगे।’’

देश में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की संभावना का खारिज करते हुए उन्होंने कहा आज की स्थिति में देश को लॉकडाउन से बचाना है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें। लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है और सूक्ष्म निषिद्ध क्षेत्रों पर ही ध्यान केंद्रित करना है।’’

उन्होंने कहा कि यदि ऐसा किया जाता है तो लॉकडाउन की आवश्यकता से बचा जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे हम अपनी अर्थव्यवस्था की सेहत भी सुधार लेंगे और देशवासियों की सेहत का भी ध्यान रखेंगे।’’

पिछले कुछ दिनों में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने मौजूदा स्थितियों में सुधार की उम्मीद जताई।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी का प्रयास, जीवन बचाने के लिए तो है ही, प्रयास ये भी है कि आर्थिक गतिविधियां और आजीविका, कम से कम प्रभावित हों।’’

कुछ राज्यों से श्रमिकों के पलायन की ओर परोक्ष संकेत करते हुए उन्होंने राज्यों से आग्रह किया कि वह श्रमिकों का भरोसा जगाए रखें और उनसे आग्रह करें कि वे जहां हैं, वहीं रहें।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्यों द्वारा दिया गया ये भरोसा उनकी बहुत मदद करेगा कि वो जिस शहर में हैं वहीं पर अगले कुछ दिनों में टीका भी लगेगा और उनका काम भी बंद नहीं होगा।’’

उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना संकट में देश के अनेक हिस्से में ऑक्सीजन की मांग बहुत ज्यादा बढ़ी है और इसे देखते हुए तेजी से और पूरी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार, राज्य सरकारें, निजी क्षेत्र सभी की पूरी कोशिश है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले। ऑक्सीजन उत्पादन और आपूर्ति को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं।’’

प्रधानमंत्री ने बताया कि राज्यों में नए ऑक्सीजन संयंत्र लगाने से लेकर एक लाख नए सिलेंडर पहुंचाने, औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन के चिकित्सकीय इस्तेमाल सहित इस दिशा में हर प्रयास किया जा रहा है।

भारत में विकसित कोविड-19 रोधी टीकों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक करके बहुत कम समय में इन्हें विकसित किया है और उनकी ही बदौलत दुनिया का सबसे सस्ता टीका देश में उपलब्ध है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक संयुक्त प्रयास है जिसके कारण दो घरेलू टीकों के साथ देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो पाया। टीकाकरण के पहले चरण से ही गति के साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों तक, जरूरतमंद लोगों तक टीके पहुंचे।’’

उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे तेजी से भारत में पहले 10 करोड़, फिर 11 करोड़ और अब 12 करोड़ टीकों की खुराक दी गई है।

एक मई से 18 वर्ष से अधिक के लोगों के टीकाकरण के फैसले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब भारत में जो टीके बनेंगे उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पतालों को भी मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘टीकाकरण को 18 वर्ष की आयु के ऊपर के लोगों के लिए शुरू करने से शहरों में जो काम करने वाले लोग हैं, उन्हें तेजी से टीके उपलब्ध होंगे।’’

प्रधानमंत्री ने युवाओं से अनुरोध किया कि वह अपनी-अपनी सोसायटी, मोहल्ले, इमारतों में छोटी-छोटी समितियां बनाएं और कोविड से बचाव के उपायों से संबंधित अनुशासन का पालन करवाने में मदद करे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसा करेंगे तो सरकारों को ना तो निषिद्ध क्षेत्र बनाने की जरुरत पड़ेगी, ना ही कर्फ़्यू लगाने की और ना ही लॉकडाउन लगाने की जरुरत पड़ेगी।’’

उन्होंने बच्चों से घर में ऐसा माहौल बनाने का अनुरोध किया ताकि बिना काम, बिना कारण घर के लोग बाहर न निकलें।

उन्होंने कहा, ‘‘आपकी जिद बहुत बड़ा परिणाम ला सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीSalman Personality Rights: सोशल मीडिया पर 3 दिन में होगी कार्रवाई, सलमान खान के व्यक्तित्व अधिकारों पर दिल्ली हाईकोर्ट

क्राइम अलर्टTelangana: शादी के लिए बेटी के बॉयफ्रेंड को बुलाया घर, क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर की हत्या

क्राइम अलर्टGoa Fire Tragedy: थाईलैंड से लूथरा ब्रदर्स की पहली तस्वीर आई सामने, हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी; जल्द होगी भारत वापसी

भारतAssam: गुवाहाटी में कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 24 घंटों से ज्यादा समय से बुझाने की कोशिश, कई एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी

भारतGoa: नाइट क्लब अग्निकांड के बाद एक्शन में सरकार, सभी होटलों और क्लबों में आतिशबाजी पर लगाया बैन

भारत अधिक खबरें

भारतशरद पवार ने रखी डिनर पार्टी, राहुल गांधी, अजित पवार, गौतम अडाणी समेत पहुंचे दिग्गज नेता

भारतKerala Local Body Elections 2025: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, वोटिंग के लिए पहुंच रहे लोग

भारतMaharashtra: ठाणे में ED और ATS की छापेमारी, आतंकी वित्तपोषण को लेकर पूछताछ जारी

भारतक्या जानलेवा आपदाएं आती ही रहेंगी ?

भारतक्या करें, जब व्यवस्था ही बेशर्म हो जाए !