नोएडा (उप्र),17मार्च नोएडा थाना फेस-2 पुलिस ने कबाड़ कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि दीपक अवाना नामक एक कारोबारी ने थाना फेस-2 में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि गंभीर भाटी, आदेश भाटी,योगेश भाटी आदि उससे कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी के नाम पर 50 हजार रुपए मांग रहे हैं।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने बुधवार को गंभीर भाटी तथा उसके बेटे योगेश भाटी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस गैंग में कुछ और लोग शामिल हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।