लाइव न्यूज़ :

150 किमी/घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है तितली तूफान, आधा दर्जन लोगों की मौत

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 11, 2018 9:01 AM

Titli Cyclone Live News Update Titli reached Odisha: ओडिशा में तितली तूफान के मद्देनजर तीन लाख लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाये गये। आंध्र प्रदेश के तटवर्टी इलाके भी प्रभावित। यहां पढ़ें तितली तूफान से जुड़ी सभी बड़ी अपडेट्स...

Open in App

भुवनेश्वर, 11 अक्टूबरः बंगाल की खाड़ी पर बने दबाव के कारण आया चक्रवाती तूफान 'तितली' 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। गुरुवार को यह ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में पहुंच गया। आज तड़के गोपालपुर में इसका भयानक रूप देखने को मिला। यहां 102 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इसके चलते कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। ओडिशा सरकार ने 18 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने की घोषणा कर दी गई है। बृहस्पतिवार को होने वाले कॉलेज छात्रसंघ चुनाव भी स्थगित कर दिए गए हैं।

'Titli' Cyclone LIVE Updates:-

- आंध्र प्रदेश में तितली तूफान से सात लोगों की मौत हो चुकी है। 

- आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में तितली तूफान का ताजा वीडियो। यहां देखेंः-

- तितली तूफान में फंसने की स्थिति में क्या करें और क्या नहीं? देखिए इस वीडियो में-

- तितली तूफान के चलते एक नांव पलट गई। बचाव दल ने उसमें सवार सभी पांच लोगों को निकाल लिया है। तटवर्ती इलाके बुरी तरह प्रभावित हैं।

- तितली तूफान ने आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। यहां देखिए, सुबह के विजुअल्स। कैसे जमींदोज हो गए पेड़ और घर।

- चक्रवाती तूफान 'तितली' के मद्देनजर 11 और 12 अक्टूबर को भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, संभलपुर, खुर्दा और बेरहमपुर में होने वाली रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है। नई तारीख और जगह का विवरण अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल पर भेज दिया जाएगा।

3 लाख लोग सुरक्षित निकाले गए

राज्य सरकार ने पांच तटीय जिलों के निचले क्षेत्रों से तीन लाख से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। पूरी तरह चौकस ओड़िशा सरकार ने इस आपदा का सामना करने के लिए अपनी पूरी मशीनरी झोंक दी है। यह तूफान बृहस्पतिवार तड़के गोपालपुर के समीप पहुंच सकता है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, ‘‘इस भयंकर चक्रवात के मद्देनजर हमने पहले ही तीन लाख लोगों को वहां से खाली करा दिया है तथा और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सकता है। ’’ 

एनडीआरएफ की टीमें तैनात

मुख्य सचिव ए पी पाधी ने कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि राज्य ने स्थिति से निबटने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 15 टीमों में 13 ओडि़शा आपदा मोचन बल के साथ संकट संभावित क्षेत्रों में तैनात की गयी हैं।

मौसम विभाग ने कहा कि 140 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटों पर 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती हैं और इनके साथ बारिश होगी। मुख्य सचिव ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमने अभी तक सेना की मदद नहीं मांगी है। अगर जरूरत पड़ी तो हम सहायता मांगेंगे।’’

समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट्स लेकर

टॅग्स :चक्रवाती तूफान तितलीओड़िसाआंध्र प्रदेश निर्माण दिवस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतAndhra Pradesh School: तीन बार ‘ब्रेक’ देना अनिवार्य, आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया फैसला, आखिर क्या है ‘वाटर-बेल’

भारतLok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने 17 नामों की सूची जारी की, CM जगन रेड्डी की बहन YS शर्मिला को कडप्पा से बनाया उम्मीदवार

भारतOdisha Assembly Election 2024: भाजपा ने 112 उम्मीदवारों की सूची जारी की, यहां देखें सभी के नाम

भारतHeatwave Alert: अप्रैल-जून में 10-20 दिन लू चलने की आशंका, आईएमडी ने कहा- गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, मप्र, ओडिशा में सबसे अधिक असर

ज़रा हटकेTerminalia Tomentosa Tree: पेड़ की छाल काटी तो निकलने लगी पानी की बौछार, आंध्र प्रदेश में मिला अनोखा पेड़

भारत अधिक खबरें

भारतPrayagraj Smart City Initiative: योजना के तहत प्रयागराज के 48 सरकारी प्राथमिक विद्यालय बनेंगे 'स्मार्ट', हाईटेक होगी क्लासरूम

भारतGhazipur Seat LS polls 2024: जम्‍मू-कश्‍मीर के उप राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा देंगे इस्तीफा!, लड़ेंगे चुनाव, पूर्व सेनाध्‍यक्ष वीके सिंह होंगे नए एलजी

भारत'कांग्रेस पार्टी खुद ही समस्याओं की जननी है': महाराष्ट्र के चंद्रपुर में चुनावी रैली में गरजे पीएम मोदी

भारतEC कार्यालय के बाहर धरना देने पर डेरेक ओ'ब्रायन, डोला सेन और सागरिका घोष समेत अन्य टीएमसी नेताओं को हिरासत में लिया गया

भारतUP BJP LS polls 2024: भाजपा को वोट मत दो!, यूपी में ठाकुर समाज की नाराजगी से परेशानी बढ़ी!, 12 सीटों पर रामनवमी के बाद तय होंगे उम्मीदवार