Andhra Pradesh School: तीन बार ‘ब्रेक’ देना अनिवार्य, आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया फैसला, आखिर क्या है ‘वाटर-बेल’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 3, 2024 02:53 PM2024-04-03T14:53:37+5:302024-04-03T14:54:32+5:30

Andhra Pradesh School: आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने बताया कि मंगलवार को राज्य के 68 मंडल लू की चपेट में थे और नौ मंडल में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा था।

Andhra Pradesh School heat wave imd mandatory give breaks students 3 times drink water in schools School Education Department took decision ultimate | Andhra Pradesh School: तीन बार ‘ब्रेक’ देना अनिवार्य, आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया फैसला, आखिर क्या है ‘वाटर-बेल’

सांकेतिक फोटो

Highlightsछात्रों को सुबह 9:45 बजे, 10:05 बजे और 11:50 बजे पानी पीने के लिए थोड़ी देर का समय दिया जाएगा।पहल का उद्देश्य है कि छात्र पर्याप्त मात्रा में पानी पी सकें और स्वस्थ रहें।

Andhra Pradesh School: आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने बढ़ते तापमान को देखते हुए मंगलवार को राज्य के सभी विद्यालयों में छात्रों को पानी पीने के लिए तीन बार ‘ब्रेक’ देना अनिवार्य कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीण प्रकाश ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सभी विद्यालयों में इसे ‘वाटर-बेल’ का नाम दिया गया है, जिसके तहत छात्रों को सुबह 9:45 बजे, 10:05 बजे और 11:50 बजे पानी पीने के लिए थोड़ी देर का समय दिया जाएगा।

स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य है कि छात्र पर्याप्त मात्रा में पानी पी सकें और स्वस्थ रहें। आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने बताया कि मंगलवार को राज्य के 68 मंडल लू की चपेट में थे और नौ मंडल में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा था।

Web Title: Andhra Pradesh School heat wave imd mandatory give breaks students 3 times drink water in schools School Education Department took decision ultimate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे