ब्रह्मपुर (ओडिशा), एक जून ओडिशा के गंजाम जिले में मंगलवार को एक तीन साल के बच्चे की उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर तेज धार वाले हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना पोलसारा क्षेत्र के भाबरदा गांव में सुबह करीब नौ बजे की है, जब बच्चा अपने घर के पास खेल रहा था। तभी आरोपी व्यक्ति ने बच्चे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि बच्चे को बचाने के प्रयास में उसका पिता भी घायल हो गया।
इस घटना से गुस्साए गांववालों से बचकर भागने के दौरान आरोपी घायल हो गया।
पोलसारा पुलिस थाना के प्रभारी जितेन्द्र मलिक ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी बुलू सेठी (37) मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।