पन्ना (मध्य प्रदेश), 29 सितंबर प्रदेश के पन्ना जिले में बुधवार को बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग झुलस गए।
एक अधिकारी ने बताया कि हरसेनी गांव में बिजली गिरने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग झुलस गए। घायलों को अजयगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अमानगंज थाना क्षेत्र के जसवंतपुरा गांव में बिजली गिरने की घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक अन्य झुलस गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।