सहारनपुर, 21 दिसंबर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेश कुमार ने बताया कि सरसावा थाना पुलिस और अपराध शाखा की टीम ने जगहेता नजीब गांव में चोपडा बाग के पास हुई लूट की घटना को कथित तौर पर अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से लगभग 70 हजार रुपये की नकदी, बाइक और अवैध असलहा बरामद कर लिया है।
कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये बदमाशों की पहचान नीटू, पोपिन और पदम के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।