नई दिल्ली: देश की राजधानी में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के फेज 3 ए प्रोजेक्ट का विस्तार करते हुए नया और अत्याधुनिक टर्मनिल बनाया गया था, जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च, 2024 को किया था। लेकिन, टर्मिनल के आउटर पर कैनोपी के गिरने से एक व्यक्ति की जान और कुछ लोगों को गंभीर रूप से घायल होने के कारण एयरपोर्ट के इस टर्मिनल 1 को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया था।
अब सामने आई खबरों के अुनसार इसे एक बार फिर से 17 अगस्त से चालू कर दिया जाएगा। टर्मिनल के बंद हो जाने से इंडिगो फ्लाइट और स्पाइसजेट जैसी कंपनियां टर्मिनल 2 और 3 का इस्तेमाल कर घरेलू उड़ाने भर रही थीं। दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन की मानें तो दोनों कंपनियां अब सुविधानुसार टी1 से ऐसा कर सकेंगी। स्पाइसजेट टी 1 से 17 अगस्त को 13 फ्लाइट ऑपरेट कर पाएगा, इंडिगो भी 2 सितंबर से अपनी 34 फ्लाइट के जरिए यात्रियों को उनके डेस्टिनेशन तक छोड़ पाएगा।
बताया ये भी जा रहा है कि टी 1 के सुचारू रूप से चालू हो जाने के बाद टी2 और टी3 पर दबाव कम पड़ेगा। डायल ने ये भी बताया कि इंडिगो और स्पाइसजेट की अति आवश्यक फ्लाइट को यहां पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।