लाइव न्यूज़ :

ठाकरे ने विकास को लेकर दृष्टिकोण के लिए राकांपा प्रमुख पवार, उनके परिवार की सराहना की

By भाषा | Updated: November 2, 2021 17:05 IST

Open in App

पुणे, दो नवंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विकास को लेकर दृष्टिकोण के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार और उनके परिवार की मंगलवार को प्रशंसा की।

ठाकरे राकांपा प्रमुख के गृहनगर बारामती में कृषि विकास ट्रस्ट, बारामती के तहत स्थापित एक ‘इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर’ और वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करने के लिए आए थे, जहां शरद पवार, उप मुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजित पवार तथा उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं।

राकांपा नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री का दौरा हुआ है। ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना महाराष्ट्र में राकांपा और कांग्रेस के साथ सत्ता साझा करती है।

शरद पवार को ‘ तरुणवत नेता’ बताते हुए ठाकरे ने कहा कि राकांपा अध्यक्ष ने सभी को ‘विकास की रोशनी’ दिखाई है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पवार साहब राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं, वह यहां ऐसे कई संस्थानों का नेतृत्व कर रहे हैं और जब वह लगातार काम कर रहे हैं तो उनका परिवार भी एक जुनून की ओर अथक प्रयास कर रहा है, और वह है विकास।’’

ठाकरे ने कहा कि राजनीति में प्रतिद्वंद्वियों का होना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम भी प्रतिद्वंद्वी थे और हम आलोचना भी करते थे, लेकिन पवार साहब और (दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो) बालासाहेब ठाकरे की दोस्ती के बारे में पूरी दुनिया जानती है। बालासाहेब हमसे कहते थे कि हमें बारामती जाना चाहिए और देखना चाहिए कि शरद बाबू ने वहां पर क्या किया है।’’

‘इनक्यूबेशन सेंटर’ का उल्लेख करते हुए ठाकरे ने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना गठबंधन का परोक्ष तौर पर संदर्भ देते कहा कि राजनीति में भी ‘इनक्यूबेशन सेंटर’ होना चाहिए।

ठाकरे ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘हमने (शिवसेना) 25 साल पहले एक ‘इनक्यूबेशन सेंटर’ खोला था। हमने कुछ अवांछित अंडे भी दिए और सभी जानते हैं कि बाद में क्या हुआ।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि अजित पवार ने उन्हें बताया कि शिक्षा में पुणे के बाद बारामती दूसरा केंद्र होगा। इस अवसर पर शरद पवार ने कहा कि कृषि विकास ट्रस्ट नवाचार के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और बारामती आने और नवाचार केंद्र का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। राकांपा नेता ने कहा कि वह बारामती में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का केंद्र स्थापित करने का प्रयास करेंगे।

मुख्यमंत्री ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुछ लोग त्योहार के बाद ‘‘बम फोड़ने’’ की बात कर रहे हैं। ठाकरे ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि बम फोड़ें, पटाखे फोड़ें लेकिन सुनिश्चित करें कि कोई धुआं न हो क्योंकि हमें अभी कोविड-19 पर काबू पाना बाकी है।’’

महाराष्ट्र के मंत्री एवं राकांपा नेता नवाब मलिक ने सोमवार को एक कथित मादक पदार्थ तस्कर के साथ पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की एक तस्वीर ट्वीट की और उसके साथ भाजपा का संबंध दिखाने का प्रयास किया।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मलिक का ट्वीट उनकी मानसिकता को दर्शाता है और दावा किया कि वह दिवाली के बाद मंत्री के ‘‘अंडरवर्ल्ड संबंधों’’ के बारे में खुलासे कर ‘‘बम फोडेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टTelangana: शादी के लिए बेटी के बॉयफ्रेंड को बुलाया घर, क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर की हत्या

क्राइम अलर्टGoa Fire Tragedy: थाईलैंड से लूथरा ब्रदर्स की पहली तस्वीर आई सामने, हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी; जल्द होगी भारत वापसी

भारतAssam: गुवाहाटी में कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 24 घंटों से ज्यादा समय से बुझाने की कोशिश, कई एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी

भारतGoa: नाइट क्लब अग्निकांड के बाद एक्शन में सरकार, सभी होटलों और क्लबों में आतिशबाजी पर लगाया बैन

भारतशरद पवार ने रखी डिनर पार्टी, राहुल गांधी, अजित पवार, गौतम अडाणी समेत पहुंचे दिग्गज नेता

भारत अधिक खबरें

भारतKerala Local Body Elections 2025: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, वोटिंग के लिए पहुंच रहे लोग

भारतMaharashtra: ठाणे में ED और ATS की छापेमारी, आतंकी वित्तपोषण को लेकर पूछताछ जारी

भारतक्या जानलेवा आपदाएं आती ही रहेंगी ?

भारतक्या करें, जब व्यवस्था ही बेशर्म हो जाए !

भारतउत्तर और दक्षिण भारत के मध्य एकता के सेतु सुब्रमण्यम भारती