श्रीनगर, 11 अप्रैल जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों ने रविवार को एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज दोपहर को मध्य कश्मीर जिले के मगाम क्षेत्र के बुचीपुरा में आतंकवादियों ने नसीर खान पर उसके घर के पास गोलीबारी की।
उन्होंने बताया कि खान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
अधिकारी ने बताया कि उस क्षेत्र को बंद कर दिया गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी शुरू की गई है।
घटना से संबंधित अधिक जानकारियां अभी नहीं आई हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।