लाइव न्यूज़ :

तेलंगाना: छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ती स्थापित करने पर छिड़ा विवाद, दो गुटों में हुई जमकर मारपीट-पथराव, धारा 144 लागू

By आजाद खान | Published: March 21, 2022 8:02 AM

मामले में भाजपा नेता ने ट्वीट कर कहा, "सत्तारूढ़ टीआरएस पार्षद ने शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित किए जाने पर, बोधन शहर की कानून-व्यवस्था को बाधित करने की खुले आम धमकी दी है।’’

Open in App
ठळक मुद्देनिजामाबाद जिले में मूर्ती स्थापित को लेकर दो गुटो में जमकर बवाल हुआ है। छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ती को स्थापित करने पर विवाद शुरू हुआ था। पुलिस ने बताया कि इसके लिए कोई प्रमिशन नहीं लिया गया था।

हैदराबाद: तेलंगाना में निजामाबाद जिले के बोधन शहर में रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित करने को लेकर रविवार को दो समूहों के बीच झड़प हो जाने के बाद निषेधाज्ञा लगा दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए हैं। 

इलाके में धारा 144 लागू

पुलिस के अनुसार, पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि एक गुट ने मूर्ति रखी थी जिसका दूसरे गुट ने विरोध किया और इस वजह से विरोध प्रदर्शन और उनके बीच पथराव हुआ। निजामाबाद के पुलिस आयुक्त के आर नागराजू ने कहा कि धारा 144 (दंड प्रक्रिया संहिता) के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है। 

कुछ लोगों को किया गया है गिरफ्तार

कानून व्यवस्था प्रभारी एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस चौकियां बनाई गई हैं और एहतियाती तौर पर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रतिमा स्थापित करने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 

भाजपा नेता ने घटना पर किया है ट्वीट

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी नेता और निजामाबाद से सांसद धर्मपुरी अरविंद ने ट्वीट किया: "बोधन निगम परिषद ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था और संकल्प पारित किया था। फिर भी, टीआरएस-एमआईएम के गुंडे शहर में हंगामा और तनाव पैदा कर रहे हैं।" उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "अब, सत्तारूढ़ टीआरएस पार्षद ने शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित किए जाने पर, बोधन शहर की कानून-व्यवस्था को बाधित करने की खुले आम धमकी दी है।’’ 

तेलंगाना गृह मंत्री ने बात की पुलिस अधिकारियों से

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने फोन पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एम महेंद्र रेड्डी के साथ इस घटना को लेकर बात की। बताया जा रहा है कि डीजीपी ने मंत्री से कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है और स्थिति पर नजर रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद हैं।  

टॅग्स :भारततेलंगानाBJPछत्रपति शिवजी जयंतीनिजामाबाद
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपरमाणु युद्ध हुआ तो दुनिया में सिर्फ दो देशों में ही जीवन बचेगा, लगभग 5 अरब लोग मारे जाएंगे, होंगे ये भयावह प्रभाव, शोध में आया सामने

भारतअमिताभ श्रीवास्तव का ब्लॉग: अब आर या पार के मुहाने पर पहुंचा चुनाव

भारतVIDEO: उत्तर पूर्वी दिल्ली में कन्हैया कुमार पर हमला, बीजेपी प्रतिद्वंद्वी मनोज तिवारी पर लगाया हमले का आरोप

क्रिकेटIND vs BAN वॉर्म अप मैच की तारीख घोषित, जानें कब और कहां देखें मैच

भारतLok Sabha Elections 2024: 20 मई को शाम पांच बजे तक नोटिस पर जवाब दें, भाजपा उम्मीदवार गंगोपाध्याय पर एक्शन, मुख्यमंत्री बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी

भारत अधिक खबरें

भारतSwati Maliwal Assault Case: दिल्ली पुलिस ने CM आवास से विभव कुमार को हिरासत में लिया, स्वाति मालीवाल ने लगाए थे आरोप

भारतSwati Maliwal Assault Case: बाएं पैर के पिछले हिस्से में लगभग 3x2 सेंमी आकार के और दाहिनी आंख के नीचे गाल पर लगभग 2x2 सेंमी आकार के चोट के निशान, एम्स मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा

भारतप्रज्वल रेवन्ना मामले में एचडी देवेगौड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'और भी लोग' शामिल'

भारतPawan Singh Karakat LS polls 2024: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने उम्मीदवारी वापस ली, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और राजाराम सिंह से टक्कर

भारतSwati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, सीएम केजरीवाल के घर से गार्ड ने हाथ पकड़ कर निकाला