लाइव न्यूज़ :

सोनिया गांधी ने संसद में मोदी सरकार से की मांग, 'स्कूलों में बच्चे आने लगे हैं, फिर से शुरू हो मिड डे मील योजना'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 23, 2022 4:42 PM

सोनिया गांधी ने लोकसभा में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के बारे में बोलते हुए कहा कि सरकार स्कूलों में फिर से मिड डे मील शुरू करे, ताकि स्कूल जाने वाले छात्रों को पका हुआ गर्म भोजन मिल सके। उन्होंने कहा कि मिड डे मील से वो बच्चे स्कूलों की ओर से फिर से आकर्षित हो सकेंगे, जो महामारी के दौरान स्कूलों से बाहर हो गए थे।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना महामारी के कारण बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैंकोरोना काल में स्कूल बंद हुए तो बच्चों को दिये जाने वाला मिड डे मील भी बंद हो गया थाअब जब बच्चे स्कूलों में लौट रहे हैं तो उन्हें और भी बेहतर पोषण की जरूरत है

दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को संसद में केंद्र सरकार से मांग की कि वह बच्चों को स्कूल में दिये जाने वाले मिड डे मील को फिर से शुरू करे क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण बीते दो साल से बंद स्कूल एक बार फिर से खुल गये हैं और बच्चे स्कूलों में दोबारा पहुंचने लगे हैं।

सोनिया गांधी ने लोकसभा में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के बारे में बोलते हुए कहा कि सरकार स्कूलों में फिर से मिड डे मील शुरू करे, ताकि स्कूल जाने वाले छात्रों को पका हुआ गर्म भोजन मिल सके। उन्होंने कहा कि मिड डे मील से वो बच्चे स्कूलों की ओर से फिर से आकर्षित हो सकेंगे, जो महामारी के दौरान स्कूलों से बाहर हो गए थे।

उन्होंने कहा, “कोरोना महामारी के कारण बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। स्कूल सबसे पहले बंद होने वाले और सबसे आखिरी में खुलने वाले थे। जब स्कूल बंद हुए तो बच्चों को दिये जाने वाला मिड डे मील भी बंद हो गया था। लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार राशन दिया गया।"

कांग्रेस प्रमुख ने कहा, "लेकिन इस महामारी में बच्चों के लिए सूखे राशन और पके हुए भोजन का कोई विकल्प नहीं था। इसके साथ यह बात भी सच है कि बच्चों के परिवारों को जीविकोपार्जन के लिए एक बड़े संकट का सामना करना पड़ा। कोरोना महामारी के दौरान पैदा हुआ संकट देश पर पहले कभी नहीं आया था। अब जब बच्चे स्कूलों में लौट रहे हैं तो उन्हें और भी बेहतर पोषण की जरूरत है।”

संसद में मोदी सरकार से गुजारिश करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, "मैं सरकार से एकीकृत बाल विकास सेवाओं को और मजबूत करने और मिड डे मील योजना को फिर से शुरू करने का अनुरोध करता हूं।"

मालूम हो कि केंद्र सरकार ने 29 सितंबर को 1.1 मिलियन से अधिक सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए समग्र पोषण सुनिश्चित करने के लिए पांच साल के लिए पीएम पोषण योजना को मंजूरी दी। इस योजना के तरह स्कूलों में चल रहे मिड डे मील योजना को भी समाहित कर दिया जाएगा।

केंद्र का लक्ष्य है कि साल 2022 तक बच्चों में कुपोषण की समस्या को खत्म करना है और स्टंटिंग, अल्पपोषण, एनीमिया आदि के स्तर पर बेहतर काम करते हुए भारत के मौनिहालों को निरोग और स्वस्थ्य बनाना है। 

टॅग्स :सोनिया गाँधीमिड डे मीलCoronaमोदी सरकारसंसद
Open in App

संबंधित खबरें

भारत20 मई से संसद की सुरक्षा पूरी तरह होगी CISF के हवाले होगी, 3,317 जवान रहेंगे मुस्तैद, 'ब्लैक कैट' कमांडो के साथ प्रशिक्षण लिया

भारतLok Sabha Elections 2024: "ईडी-सीबीआई को बंद करने के लिए मैं इंडिया गठबंधन की सरकार के सामने प्रस्ताव रखूंगा", अखिलेश यादव ने दोनों एजेंसियों की कार्य-प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा

भारतUP Lok Sabha election 2024 Phase 5: राजनाथ, राहुल और ईरानी की प्रतिष्ठा दांव पर!, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कैसरगंज, फैजाबाद, कौशांबी सीट पर 20 मई को पड़ेंगे वोट

भारतआदित्य ठाकरे को रास नहीं आया रश्मिका मंदाना का 'अटल सेतु' की तारीफ करना, एक्ट्रेस पर कसा तंज

भारत'मैं अपना बेटा आपको सौंप रही हूं, राहुल आपको निराश नहीं करेंगे': रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक स्पीच

भारत अधिक खबरें

भारतWeather News: भीषण गर्मी से घर से निकलना मुश्किल, गर्मी का सितम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कई शहर में तापमान 45 डिग्री से पार, बच के रहिए, जानें हालत

भारतLok Sabha Elections 2024: पांचवे चरण के लिए वोटिंग आज, रायबरेली-अमेठी संग यूपी की इन 14 सीटों पर होगा मतदान

भारतडॉ. विजय दर्डा का ब्लॉग: वो मर गए...आपके रिश्तेदार तो थे नहीं..!

भारतVIDEO: यूपी में बीजेपी उम्मीदवार को 8 बार वोट देने वाले शख्स का वीडियो वायरल, विपक्ष ने की जाँच की माग, केस दर्ज

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections: आगे बढ़ें और मतदान अधिकार को बढ़ावा दें, जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें..., शाहरुख और सलमान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा...