लाइव न्यूज़ :

एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंचे, कहा- समन नहीं मिला, काम के सिलसिले में आया हूं

By विनीत कुमार | Updated: October 26, 2021 08:01 IST

समीर वानखेड़े सोमवार देर शाम दिल्ली पहुंचे। उन्होंने दिल्ली पहुंचने के बाद पत्रकारों से कहा कि वे काम के सिलसिले में यहां पहुंचे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसमीर वानखेड़े सोमवार देर शाम मुंबई से दिल्ली पहुंचे, काम के सिलसिले में आने की कही बात।वानखेड़े पर हाल में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कई आरोप लगाए हैं, आर्यन खान केस पर भी विवाद।

नई दिल्ली: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी समीर वानखेड़े सोमवार देर शाम दिल्ली पहुंच गए। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उन्हें किसी एजेंसी ने तलब किया है।

हवाई अड्डे पर पत्रकारों से घिरे वानखेड़े ने कहा कि वह किसी काम से दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं पूरी तरह से अपनी जांच के साथ खड़ा हूं, 100 प्रतिशत।' 

वानखेड़े का ये दिल्ली दौरा उस समय हो रहा है जब महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने उन पर कई आरोप लगाए हैं।

साथ ही एनसीबी के जोनल डायरेक्टर वानखेड़े का नाम आर्यन खान मामले में भी विवादों में आ गया है। इस मामले में एक स्वतंत्र गवाह ने दावा किया है कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ वसूलने की बात हो रही थी। ये दावा किरण गोसावी के बॉडीगार्ड रहे प्रभाकर सैल की ओर से किए गए हैं। गोसावी वही शख्स है जिसकी आर्यन खान के साथ सेल्फी वायरल हुई थी। 

एक हलफनामे में प्रभाकर ने दावा किया कि उसने गोसावी और सैम डिसूजा के बीच 3 अक्टूबर को 18 करोड़ करोड़ के सौदे के बारे में बातचीत सुनी थी। प्रभाकर के अनुसार इस बातचीत में केपी गोसावी ने कहा था कि उन्हें इसमें से 8 करोड़ समीर वानखेड़े को देने होंगे।

एनसीबी ने किया है समीर वानखेड़े का बचाव

हालांकि, एनसीबी ने अपने अधिकारी का बचाव करते हुए कहा है कि अभी तक समीर वानखेड़े की छवि साफ-सुथरी है।

वानखेड़े मंत्री नवाब मलिक के निशाने पर भी रहे हैं। मलिक ने सोमवार को वानखेड़े के कथित बर्थ सर्टिफिकेट की एक फोटो भी ट्वीट की और कहा एनसीबी अधिकारी का नाम समीर दाउद वानखेड़े है।

वहीं, अधिकारी ने पलटवार करते हुए कहा निजी हमले कर उन्हें, उनके परिवार, पिता और दिवंगत मां को बदनाम किया जा रहा है। वानखेड़े ने एक बयान में कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में मंत्री ने जो काम किए हैं उसने मुझे और मेरे परिवार को अत्यधिक मानसिक और भावनात्मक दबाव में ला दिया है।’ 

मलिक द्वारा पोस्ट की गयी तस्वीर में एनसीबी अधिकारी के पिता का नाम दाऊद दिखाया गया है। वानखेड़े ने कहा कि उनके पिता का नाम ज्ञानदेव है जो एक आबकारी अधिकारी थे। 

टॅग्स :Sameer Wankhedeआर्यन खाननारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)Narcotics Control Bureau (NCB)Nawab Malik
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टदाऊद इब्राहिम का करीबी दानिश चिकना गिरफ्तार, मुंबई NCB ने ड्रग्स तस्करी के मामले में लिया एक्शन

बॉलीवुड चुस्की'सत्यमेव जयते': आर्यन खान की सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के खिलाफ मानहानि के मुकदमे पर समीर वानखेड़े की प्रतिक्रिया

बॉलीवुड चुस्कीसमीर वानखेड़े ने आर्यन और शाहरुख खान पर ₹2 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया

बॉलीवुड चुस्कीThe Bads of Bollywood Screening: आर्यन की पहली सीरीज लॉन्च, इवेंट में शामिल हुए शाहरुख खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियां

बॉलीवुड चुस्की‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के ‘प्रीव्यू लॉन्च’, बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बने नेटफ्लिक्स शो पर शाहरुख बोले- मेरा एक ही हाथ काफी

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक