लाइव न्यूज़ :

एस जयशंकर मिले 1984 के दंगा पीड़ित परिवारों से, केंद्र की ओर से दिया हर संभव मदद का आश्वासन

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 9, 2023 07:16 IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साल 1984 में हुए दिल्ली सिख दंगे में प्रभावित सिख परिवारों से मुलाकात की और उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Open in App
ठळक मुद्देविदेश मंत्री एस जयशंकर मिले 1984 के दिल्ली सिख दंगे में प्रभावित परिवारों से जयशंकर ने दिल्ली दंगे में प्रभावित सिख परिवारों को केंद्र की ओर से दिया हर संभव मदद का आश्वासनविदेश मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पीड़ित परिवारों की मदद करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है

दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साल 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली में हुए सिखों के खिलाफ दंगे में प्रभावित सिख परिवार से मुलाकात की और उन्हें केंद्र सरकार की ओर से मदद का आश्वासन दिया। विदेश मंत्री ने गुरुवार को सिख दंगा पीड़ितों से कहा कि केंद्र सरकार विभत्स दंगे से उपजी समस्याओं का समाधान करके पीड़ित परिवारों की मदद करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

समाचार एजेंसी एनआईए से बात करते हुए एस जयशंकर ने कहा, "हमने बेहद गंभीरता पूर्वक 1984 के दंगों के पीड़ितों की समस्याएं सुनीं। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके अलावा मैं यूक्रेन से लौटे छात्रों में से एक से भी मिला और उन्होंने मुझे फीडबैक दिया कि कैसे हमारे दूतावास ने उनकी वहां पर मदद की।"

जयशंकर ने सिख दंगा पीड़ितो के मदद के विषय में यह बात दिल्ली के तिलक विहार इलाके में सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों से मुलाकात के बाद कही। वहीं सिखों से मुलाकात के एक दिन पहले यानी बुधवार को विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान से भारत आए सिखों से मुलाकात की थी।

इन सभी मामलो में के साथ-साथ विदेशों में हो रही भाकतीय नागरिकों के परेशानी के बात करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि सरकार अपने नागरिकों की नागरिकता और वीजा संबंधी हर संभव सहायता प्रदान करेगी और उनकी मदद करना सीधे सरकार की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, "मैं उन सिखों से मिलना चाहता था, जो अफगानिस्तान से भारत आए हैं और उनके मुद्दों को समझना चाहते हैं। उन्हें वीजा और नागरिकता के संबंध में कुछ समस्याएं हैं। हम उन मुद्दों को फौरन हल करेंगे, दिन पर उनसे हमारी चर्चा होगी। कुछ लोग अभी भी भारत की नागरिकता पाने का इंतजार कर रहे हैं। हम नागरिकता और वीजा के संबंध में हर संभव मदद मुहैया कराएंगे। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी मदद करें।"

जहां तक सिख विरोधी दंगों की बात करें तो केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 20 मई को 1984 के सिख विरोधी दंगों से संबंधित एक मामले में चार्जशीट दायर की है। सीबीआई द्वारा यह चार्जशीट दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई है। 

मालूम हो कि 1984 के दिल्ली सिख दंगों की जांच के लिए भारत सरकार द्वारा वर्ष 2000 में जस्टिस नानावती जांच आयोग का गठन किया गया था। सीबीआई ने अपने आरोपपत्र में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को भी दंगों के आरोपी के रूप में नामित किया था।

टॅग्स :S Jaishankar1984 सिख विरोधी दंगेदिल्लीइंदिरा गाँधीIndira Gandhi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई