लाइव न्यूज़ :

आरपीएससी अध्यक्ष ने अज्ञात लोगों के खिलाफ छवि धूमिल करने का मामला दर्ज करवाया

By भाषा | Updated: December 23, 2020 20:15 IST

Open in App

जयपुर, 23 दिसम्बर राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) के अध्यक्ष और पूर्व पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ उनकी छवि धूमिल करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है।

इस मामले में कहा गया है कि कुछ लोग उनके खिलाफ झूठी शिकायतें कर उनकी व आरपीएससी तथा पुलिस महानिदेशक पद की छवि धूमिल कर रहे हैं।

अजमेर के पीपलाज निवासी राजेश कुमार ने कुछ दिन पहले राजभवन को भेजे एक पत्र में भूपेन्द्र सिंह के पुलिस महानिदेशक पद पर रहने के दौरान भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था। राजभवन ने पत्र को गृह विभाग को भेजा था। उसी पत्र की प्रतिक्रया में सिंह की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है।

पूर्व महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने मंगलवार शाम को दर्ज प्राथमिकी में आरोपों को नकारते हुए इसे निरर्थक बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिये पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।

उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि राज्य में आपराधिक मानसिकता वाले लोगों का एक ऐसा संगठित गिरोह काम कर रहा है जोकि केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा उपलब्ध आसान शिकायत निवारण तंत्र का दुरुपयोग कर संवैधानिक कार्यालयों व वहां के पदधारकों की छवि को धूमिल करता है।

प्राथमिकी के अनुसार, ऐसे लोग जानते हैं कि शिकायतों को नियमित रूप से अग्रेषित किया जाता है और वे इसी का इस्तेमाल मीडिया और सोशल नेटवर्क के जरिए पदधारकों को बदनाम करने के लिए करते हैं।

जयपुर के चित्रकूट थानाधिकारी पन्ना लाल ने बताया कि सिंह की ओर से अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 469,500,501,182 और 120 (बी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

उल्लेखनीय है कि भूपेंद्र सिंह को 30 जून 2019 को राजस्थान के पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने इस साल अक्टूबर में सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली और बाद में उन्हें राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार3–5 दिसंबर की रद्द फ्लाइट्स पर लागू, 5000 से 10000 रुपये तक यात्रा ‘वाउचर’?, इंडिगो ने यात्रियों को दी राहत

क्रिकेटNew Zealand vs West Indies, 2nd Test: डेब्यू में कमाल, 93 गेंद में 61 रन, वेस्टइंडीज पर 73 रन की बढ़त, दूसरी पारी में इंडीज ने खोए 32 पर 2 विकेट

भारतनगर निगम चुनाव से पहले अमित शाह से मिले महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, सीएम देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच चर्चा की जानकारी

भारतबिहार चुनाव में हार के बाद राजद में भगदड़, पूर्व सांसद और विजय कृष्ण ने दिया इस्तीफा, लालू प्रसाद यादव को लिखा भावुक पत्र

भारतएमपी के एक खेल महोत्सव में देरी से पहुँचने पर भाजपा सांसद वीडी शर्मा को एक महिला खिलाड़ी ने झाड़ा, कहा- ...हमारे पास फालतू टाइम है क्या? वीडियो वायरल | WATCH

भारत अधिक खबरें

भारतपूरे देश ने देखा अमित शाह मानसिक रूप से बहुत दबाव में हैं, राहुल गांधी ने कहा- संसद में बहुत ‘नर्वस’ नजर आए और बहस की चुनौती पर कोई जवाब नहीं दिया

भारत'TMC सांसद लगातार पी रहे हैं': अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में ममता पार्टी के सांसद पर लगाया ई-सिगरेट पीने का आरोप

भारतAssam: गुवाहाटी में कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 24 घंटों से ज्यादा समय से बुझाने की कोशिश, कई एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी

भारतGoa: नाइट क्लब अग्निकांड के बाद एक्शन में सरकार, सभी होटलों और क्लबों में आतिशबाजी पर लगाया बैन

भारतशरद पवार ने रखी डिनर पार्टी, राहुल गांधी, अजित पवार, गौतम अडाणी समेत पहुंचे दिग्गज नेता