ठळक मुद्देनए बोर्ड में संदीप राजा को अध्यक्ष चुना गया। वर्तमान अध्यक्ष अमरचंद रान्दड़ और अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद थे।
जयपुरः जयपुर की मूल निवासी अनुभा जैन को रोटरी बेंगलुरु साउथवेस्ट, डिस्ट्रिक्ट 3190 में वर्ष 2022-23 के लिए निदेशक अंतर्राष्ट्रीय सेवाओं के मानद पद पर नियुक्त किया गया है।
इससे पूर्व वे रोटरी बैंगलोर साउथवेस्ट में वुमन एंपावरमेंट कमेटी की अध्यक्ष एवं निदेशक पब्लिक इमेज भी रही है।अनुभा एक जानी मानी पत्रकार लेखिका है। पिछले दिनों बेंगलुरु में रोटरी बैंगलोर साउथवेस्ट की 40 वीं चार्टर मीटिंग में क्लब के वर्ष 2022-23 के नए बोर्ड की घोषणा की गई। नए बोर्ड में संदीप राजा को अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर वर्तमान अध्यक्ष अमरचंद रान्दड़ और अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद थे।