लाइव न्यूज़ :

प्रशांत किशोर ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर लगाया किशनगंज स्थित ‘गुदड़ी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज’ पर कब्जे का आरोप

By एस पी सिन्हा | Updated: July 6, 2025 16:59 IST

पीके ने आरोप लगाया कि करतार सिंह को फर्जी मामलों में फंसाकर जेल भेजा गया और उनकी मां की मृत्यु हो गई। भय के कारण करतार सिंह देश छोड़कर भाग गए। प्रशांत किशोर ने कहा कि दिलीप जायसवाल ने अपने परिवार के लोगों को ट्रस्ट में शामिल किया।

Open in App

पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को लेकर बड़ा सनसनीखेज दावा किया। उदय सिंह ने दिलीप जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि किशनगंज स्थित ‘गुदड़ी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज’ को जायसवाल ने अपनी ताकत और पैसों के बल पर कब्जा कर लिया। वहीं कॉलेज के संस्थापक स्व. मल्लेश्वर सिंह के पुत्र गुरुदयाल सिंह और पुत्री अमजद खैर ने भी मीडिया के सामने आकर कहा कि उनके पिता ने यह कॉलेज समाज सेवा के उद्देश्य से खोला था, लेकिन षड्यंत्र के तहत उन्हें ट्रस्ट से बाहर कर दिया गया और कॉलेज पर अवैध कब्जा कर लिया गया। 

गुरुदयाल सिंह ने कहा कि दिलीप जायसवाल ने इस कॉलेज से अरबों रुपये की कमाई की है और अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा है। हमें डर है कि वो हमारी जान भी ले सकता है। हमने सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं, प्रशांत किशोर ने इस प्रकरण को लेकर दावा किया कि मेडिकल कॉलेज सिख अल्पसंख्यक ट्रस्ट द्वारा स्थापित किया गया था। जिसके ट्रस्टी करतार सिंह और उनकी मां थे। 

पीके ने आरोप लगाया कि करतार सिंह को फर्जी मामलों में फंसाकर जेल भेजा गया और उनकी मां की मृत्यु हो गई। भय के कारण करतार सिंह देश छोड़कर भाग गए। प्रशांत किशोर ने कहा कि दिलीप जायसवाल ने अपने परिवार के लोगों को ट्रस्ट में शामिल किया। राजेश शाह नामक एक व्यक्ति ने जब इस मुद्दे को उठाया तो उसकी हत्या कर दी गई। इस हत्या में जायसवाल पर प्राथमिकी दर्ज है, लेकिन अब तक कोई न्याय नहीं मिला। 

उन्होंने यह भी कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों ने जायसवाल को क्लीन चिट दी। उनके परिवार के लोगों ने इसी कॉलेज से मेडिकल डिग्री हासिल की है। लालू प्रसाद यादव के परिवार से भी कई लोग इस कॉलेज से पढ़े हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि यह मामला केवल एक मेडिकल कॉलेज पर कब्जे का नहीं बल्कि सत्ता, पैसा और सिस्टम के भ्रष्ट गठजोड़ का उदाहरण है। आने वाले दिनों में हम इस मामले से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और दिलीप जायसवाल को तत्काल प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए।

टॅग्स :प्रशांत किशोरBihar BJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानसभा शीतकालीन सत्रः 243 विधायक को शपथ दिलाएंगे प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव, निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएंगे डॉ. प्रेम कुमार?

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारत400 कुख्यात माफियाओं की पहचान, सम्राट चौधरी बोले-अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति, सरेंडर करो नहीं तो मारे जाओगे?

स्वास्थ्यबिहार स्वास्थ्य विभागः 33 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति, मंत्री मंगल पांडेय ने कहा-वैशाली, सीवान और भोजपुर में तैयार हो रहे तीन नए मेडिकल कॉलेज

कारोबारपटना, सोनपुर, सीतामढ़ी सहित कुल 11 शहरों में नए सैटेलाइट और ग्रीनफील्ड टाउनशिप,  रोजगार और पलायन पर फोकस करते हुए 6 एजेंडों पर मुहर

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई