महाराष्ट्र में नालासोपारा पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मामला दर्ज किया गया है। एंटी करप्शन टीम सब इंस्पेक्टर से मामले की पूछताछ कर रही है।
इससे पहले शुक्रवार (31 अक्टूबर) को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को राजसमंद जिले के आमेट में खान एवं भूविज्ञान विभाग कार्यालय में कार्यरत एक खान अभियंता तथा एक दलाल को चार लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। ब्यूरो महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने आज यहां बताया कि आरोपी इंजीनियर गोपाल बच्छ परिवादी राजेन्द्र यादव से उसकी ग्रेनाइट खान की लीज बदलने की स्वीकृति के एवज में 20-25 लाख रूपये की मांग कर रहा था।
उन्होंने बताया कि सत्यापन के समय आरोपी खान अभियंता गोपाल बच्छ द्वारा भीलवाड़ा स्थित अपने आवास पर परिवादी से 25 लाख रुपए की रिश्वत की मांग करने की पुष्टि हुई तथा आरोपी ने 10 लाख रुपए प्रथम किस्त के रूप में देने के लिए परिवादी से कहा।