PNB घोटालाः देश छोड़ भागा नीरव मोदी, विदेश मंत्रालय ने कहा-हमें कोई जानकारी नहीं, वो कहां है

By रामदीप मिश्रा | Published: February 16, 2018 06:06 PM2018-02-16T18:06:40+5:302018-02-16T19:07:13+5:30

सीबीआई में पीएनबी ने मुंबई दक्षिण मुंबई स्थित अपनी शाखाओं से करीब 280 करोड़ रुपये की जालसाजी की शिकायत की थी, लेकिन इसी हफ्ते बैंक ने कहा कि ये घोटाला करीब 11300 करोड़ रुपये का हो सकता है।

Nirav Modi is not in touch with any of our officials syas Raveesh Kumar MEA | PNB घोटालाः देश छोड़ भागा नीरव मोदी, विदेश मंत्रालय ने कहा-हमें कोई जानकारी नहीं, वो कहां है

PNB घोटालाः देश छोड़ भागा नीरव मोदी, विदेश मंत्रालय ने कहा-हमें कोई जानकारी नहीं, वो कहां है

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज होने से पहले ही देश छोड़ दिया। इस मामले पर शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा 'वो (नीरव मोदी) जिस देश में हैं वहीं रहेंगे, पासपोर्ट सस्पेंड होने के बाद वो कहीं नहीं जा सकते।'


उन्होंने कहा 'मैं विश्वास से कह सकता हूं कि नीरव मोदी हमारे किसी भी अधिकारी के संपर्क में नहीं हैं और हम स्पष्ट रूप से बताते हैं कि उनके स्थान के बारे में जानकारी नहीं है।'



दरअसल, सीबीआई में पीएनबी ने मुंबई दक्षिण मुंबई स्थित अपनी शाखाओं से करीब 280 करोड़ रुपये की जालसाजी की शिकायत की थी, लेकिन इसी हफ्ते बैंक ने कहा कि ये घोटाला करीब 11300 करोड़ रुपये का हो सकता है। इस घोटाले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी,  मेहुल चौकसी एवं अन्य के खिलाप एफआईआर दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ेंः PNB घोटालाः जानिए कौन है नीरव मोदी, FIR दर्ज होने से पहले छोड़ दिया देश

वहीं गुरुवार से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नीरव मोदी के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रहा है। शुक्रवार को ईडी ने जयपुर के तीन डायमंड ठिकानों पर छापा मारे हैं। इस छापेमारी को ईडी की तीन अलग-अलग टीमों ने अंजाम दिया है। इन तीन ठिकानों में दो सीतापुर इंडस्ट्रियल एरिया में हैं। इसके साथ ही देश के अलग-अलग शहरों में नीरव मोदी के 20 ठिकानों पर छापा पड़ चुका है।   

इनमें कई महंगे हीरे और, सोना और रत्न सहित कई ज्वैलरी शामिल है। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मालमे में गुरुवार को ईडी ने देश में 10-12 जगहों और साथ ही अरबपति ज्वैलरी डिजाइन नीरव मोदी के घर व अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। 

इसे भी पढ़ेंः इन लोगों पर लगे भारत के करोड़ों रुपए लूटने के आरोप, देश छोड़कर भागे

आपको बता दें, नीरव मोदी गहने बेचने वाली कंपनी फायरस्टार डायमण्ड का संस्थापक है। उसकी कंपनी के दिल्ली, मुंबई, न्यूयॉर्क, लंदन, मकाऊ और हॉन्गकॉन्ग में शोरूम हैं। नीरव बेल्जियम के एंटवर्प शहर के मशहूर डायमंड ब्रोकर परिवार से ताल्लुक रखता है। उसने ज्वैलरी डिजाइन करने की शुरुआत अपने एक दोस्त के कहने पर की। सबसे पहले इयरिंग्स डिजाइन की थीं। 

Web Title: Nirav Modi is not in touch with any of our officials syas Raveesh Kumar MEA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे