लाइव न्यूज़ :

‘मुंगेरीलाल रात में सपने देखते थे, लेकिन महबूबा मुफ्ती दिन में सपने देख रही हैं, वे कभी पूरे नहीं होंगे’, तालिबान वाली टिप्पणी को लेकर पीडीपी प्रमुख पर हमला

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 27, 2021 13:33 IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव तरुण चुग ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा वापस दिए जाने की मांग को लेकर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती द्वारा अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण का संदर्भ दिए जाने की कड़ी आलोचना की।

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू-कश्मीर ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और ‘‘ गुपकर गिरोह’’ को पूरी तरह नकार दिया है।‘गुपकर गिरोह’ से उनका तात्पर्य जम्मू-कश्मीर के कुछ प्रमुख राजनीतिक दलों के गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन) से था।पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर महात्मा गांधी के धर्मनिरपेक्ष भारत में शामिल हुआ था।

जम्मूः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती के तालिबानी बयान को लेकर आलोचना की है। पार्टी ने उनकी टिप्पणी को 'राष्ट्र-विरोधी' कहा है, जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने की अपनी मांग पर दबाव बनाने के लिए अफगानिस्तान के तालिबान अधिग्रहण का संदर्भ दिया था।

भाजपा महासचिव तरुण चुग ने लोकप्रिय टीवी धारावाहिक  ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ का जिक्र करते हुए कहा,‘‘मुंगेरीलाल रात में सपने देखते थे, लेकिन महबूबा मुफ्ती दिन में सपने देख रही हैं। वे सपने कभी पूरे नहीं होंगे।’’ उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और 'गुप्कर गैंग' को खारिज कर दिया है, जो जम्मू-कश्मीर में कई क्षेत्रीय दलों के बीच गठबंधन है।"

यह जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य था कि इन राजवंशों (पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस) ने यहां विकास को मार डाला और जब भी जनता ने प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने चीन और पाकिस्तान की भाषा में बोलना शुरू कर दिया। अब वे तालिबान के बारे में बात कर रहे हैं।

जो कोई भी दुस्साहस करेगा उसे सबक सिखाया जाएगा। पाकिस्तान पहले ही सबक सीख चुका है। मुफ्ती ने पीडीपी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र से अफगानिस्तान से सबक लेने के लिए कहा था, जहां तालिबान ने सत्ता पर कब्जा कर लिया और अमेरिका को भगा दिया।

महबूबा मुफ्ती ने साथ ही सरकार से जम्मू-कश्मीर में बातचीत करने और 2019 में रद्द किए गए उसके विशेष दर्जे को वापस करने का आग्रह भी किया था। अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा सत्ता पर कब्जा करने का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि केन्द्र को ‘‘हमारी परीक्षा नहीं लेनी’’ चाहिए।

चुग ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर तेजी ‘आतंकवाद की राजधानी से पर्यटन राजधानी’ में बदल रहा है। जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा तथा उसके विकास के लिए मोदी प्रतिबद्ध हैं और भाजपा इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम कर रही है।’’

टॅग्स :जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टीBJPनरेंद्र मोदीपाकिस्तानतालिबानअमेरिकाजेपी नड्डामहबूबा मुफ़्तीधारा 370
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतPM Modi–Putin Private Dinner: मुगलई खाने से लेकर कश्मीरी क्लासिक्स तक, रूसी राष्ट्रपति को पिछली यात्राओं के दौरान क्या परोसा गया था

भारतVIDEO: पीएम मोदी और पुतिन दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई नंबर प्लेट वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक साथ बैठे

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया