लाइव न्यूज़ :

प्रधानमंत्री मोदी ने फिर सबको चौंकाया, मंत्रिमंडल में अमित शाह बने नंबर-2

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 31, 2019 16:26 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कुछ अलग ही फैसला लेते हैं। सांसद, मंत्री ही नहीं देश की जनता भी पीएम मोदी के फैसलों से हक्का-बक्का रह जाती है। पिछले पांच साल के कार्यकाल में कई ऐसे मौके आए, जब उन्होंने अपने फैसलों से लोगों को चौंका दिया।

Open in App
ठळक मुद्देगृह मंत्रालय के बारे में कहा जाता है कि इसकी कमान मिलने का मतलब है सरकार में नंबर दो की हैसियत।राजनाथ सिंह ने 2014 की तरह ही इस बार भी पीएम मोदी के तुरंत बाद पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। 

केंद्र में दूसरी बार पीएम मोदी ने शपथ लेकर मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया है। पीएम मोदी सहित 57 मंत्री बनाए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कुछ अलग ही फैसला लेते हैं। सांसद, मंत्री ही नहीं देश की जनता भी पीएम मोदी के फैसलों से हक्का-बक्का रह जाती है। पिछले पांच साल के कार्यकाल में कई ऐसे मौके आए, जब उन्होंने अपने फैसलों से लोगों को चौंका दिया। 

नोटबंदी का फैसला हो या एयर स्ट्राइक का डिसिजन, पीएम मोदी ने जनता को कई बार हक्का-बक्का कर दिया। एकबार फिर नई सरकार में मंत्रालय के बंटवारे के दौरान ऐसा ही देखने को मिला। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भले ही 30 मई को तीसरे नंबर पर कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ती, मगर पीएम मोदी ने फिर आज सबको हक्का-बक्का करते हुए मंत्रालयों के बंटवारे में उन्हें सरकार में नंबर दो की हैसियत दिलाने वाला मंत्रालय मिला है।

गुजरात की तरह अब केंद्र सरकार में भी नरेंद्र मोदी के गृहमंत्री होंगे अमित शाह। वही हुआ, जिसको लेकर अटकलें थीं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह के हाथ से गृह मंत्रालय निकल कर अमित शाह के पास पहुंच गया है। शुक्रवार को हुए मंत्रालयों के बंटवारे में राजनाथ सिंह की जगह अमित शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्रालय की कमान दी है। 

गृह मंत्रालय के बारे में कहा जाता है कि इसकी कमान मिलने का मतलब है सरकार में नंबर दो की हैसियत। यूं तो मंत्रियों की सूची में पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह का ही नाम है, मगर उन्हें सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले गृह मंत्रालय की जगह रक्षा मंत्रालय ही मिला है। 

खास बात है कि गुरुवार को मंत्रियों के शपथ लेने के क्रम से भी सस्पेंस बनाकर रखा गया। राजनाथ सिंह ने 2014 की तरह ही इस बार भी पीएम मोदी के तुरंत बाद पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। माना जा रहा था कि वह दोबारा गृहमंत्री बनेंगे, वहीं अमित शाह के तीसरे स्थान पर शपथ लेने से उनके वित्त मंत्री बनने की अटकलें थीं।

 मगर अगले दिन शुक्रवार को जब मंत्रालयों का बंटवारा हुआ तो नंबर तीन पर शपथ लेने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की पोजीशन नंबर दो पर आ गई। अमित शाह को गृहमंत्री बनने का पहले से अनुभव रहा है। यह दीगर है कि पहले वह अपने गृहराज्य गुजरात में गृहमंत्री थे।

 दरअसल, गुजरात में मुख्यमंत्री रहने के दौरान नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को गृहमंत्री बनाया था। वह 2003 से 2010 तक इस पद पर रहे थे। इस प्रकार देखा जाए तो अब केंद्र में अमित शाह उसी भूमिका में आ गए हैं, जो भूमिका वह गुजरात में निभा चुके हैं। अंतर बस राज्य और केंद्र का है।

 

टॅग्स :मोदी सरकारनरेंद्र मोदीअमित शाहभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)राजनाथ सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: यदि गुरु तेग बहादुर न होते, तो ना हिंदू बचता और ना ही सिख, अमित शाह

भारतफर्श पर बैठकर गुजरात का सीएम- देश का पीएम बना?, यह संगठन की शक्ति है, जय सिया राम?, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले सांसद दिग्विजय सिंह ने किया पोस्ट, वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: PM मोदी के कार्यक्रम में समोसे को लेकर घमासान, लोगों ने एक-दूसरे को मारे लात-घूंसे

भारतCWC Meet: लोकतंत्र, संविधान और नागरिकों के अधिकारों पर गंभीर संकट?, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-मनरेगा पर आंदोलन करो

भारतप्रकाश पर्व पर पीएम मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह को किया नमन, कहा- 'वो साहस, करुणा और त्याग के प्रतीक'

भारत अधिक खबरें

भारतAAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, इस बार सांता क्लॉज सच में नाराज हैं

भारतVIDEO: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अटल कैंटीन का उद्घाटन किया, देखें वीडियो

भारतईसी ने SIR के बाद असम की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की, 10.5 लाख नाम हटाए

भारत58.20 लाख नामों में से अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की संख्या बताओ?, अभिषेक बनर्जी ने निर्वाचन आयोग से पूछे सवाल?

भारतनितिन नबीन को नया बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा 20 जनवरी तक, रिपोर्ट का दावा