लाइव न्यूज़ :

‘ओडिशा के मोदी’ प्रताप सारंगी पहली बार बने केंद्र में मंत्री, कहा-मैं सामान्य आदमी हूं और मोदी असाधारण व्यक्तित्व के धनी हैं

By भाषा | Published: May 31, 2019 5:18 PM

ओडिशा के बालासोर से बीजू जनता दल के धनकुबेर प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा सांसद रहे रबिंद्र कुमार जेना को हराकर पहली बार लोकसभा में प्रवेश करने वाले सारंगी ने कहा,‘‘लोग ऐसा क्यो कह रहे हैं पता नहीं। ‘ओडिशा का मोदी’ तुलना अनुचित है। जमीन आसमान का अंतर है। मैं सामान्य आदमी हूं और मोदी असाधारण व्यक्तित्व के धनी हैं।’’

Open in App
ठळक मुद्देउनकी मां का निधन हो चुका है और उन्होंने विवाह नहीं किया। फकीरीपन उनके स्वभाव का हिस्सा हैउन्होंने कहा ,‘‘मेरा स्वभाव कैसे बदल जायेगा। मैं राज्यमंत्री बनकर सादा जीवन क्यों नहीं बिता सकता। मैं वही रहूंगा जो हूं।’’

अपने सादा जीवन के लिए ‘ओडिशा के मोदी’ के नाम से मशहूर हुए पहली बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी इस तुलना को सर्वथा अनुचति मानते हैं।

ओडिशा के बालासोर से बीजू जनता दल के धनकुबेर प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा सांसद रहे रबिंद्र कुमार जेना को हराकर पहली बार लोकसभा में प्रवेश करने वाले सारंगी ने कहा,‘‘लोग ऐसा क्यो कह रहे हैं पता नहीं। ‘ओडिशा का मोदी’ तुलना अनुचित है। जमीन आसमान का अंतर है। मैं सामान्य आदमी हूं और मोदी असाधारण व्यक्तित्व के धनी हैं।’’

लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे धाराप्रवाह संस्कृत बोलने वाले सारंगी ने कहा,‘‘मोदी इस देश को कितनी ऊंचाइयों पर ले गए हैं। भारत का गौरव चारों तरफ बढ़ाया है। उनकी प्रतिभा और उनका सामर्थ्य अतुलनीय है। मैं उनके साथ अपनी तुलना को सर्वथा अनुचित मानता हूं।’’

उन्होंने कहा,‘‘मुझे इतना दायित्व उन्होंने दिया है और मुझ पर भरोसा जताया है। उस भरोसे पर खरा उतरना मेरी जिम्मेदारी बनती है।’’ 64 बरस के सारंगी कच्चे मकान में रहते हैं, साइकिल से घूमते हैं और अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा गरीब बच्चों पर खर्च करते हैं। उनकी सादगी की तस्वीरें उनके चुनाव जीतने के बाद से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

उनकी लोकप्रियता का आलम अब यह है कि राष्ट्रपति भवन प्रांगण में गुरुवार को शपथ लेते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे ज्यादा तालियां उनके लिये बजी। उन्हें नई सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग राज्यमंत्री और पशुपालन, दुग्ध विकास और मत्स्य पालन राज्यमंत्री बनाया गया है।

शपथ ग्रहण के दौरान मिले स्नेह के अपने अनुभव को अद्भुत बताते हुए उन्होंने कहा,‘‘यह मेरे लिए आनंद का अनुभव था। जनता की श्रद्धा के कारण ऐसा हुआ। परमात्मा को धन्यवाद देता हूं कि मुझे इसके योग्य बनाया ।’’ तीस बरस पहले रामकृष्ण मिशन में संन्यास के लिये गए सारंगी बूढ़ी मां की सेवा के लिये लौट आये थे।

उनकी मां का निधन हो चुका है और उन्होंने विवाह नहीं किया। फकीरीपन उनके स्वभाव का हिस्सा है और उनका कहना है कि मंत्री बनने के बाद भी वह बदलेंगे नहीं। उन्होंने कहा ,‘‘मेरा स्वभाव कैसे बदल जायेगा। मैं राज्यमंत्री बनकर सादा जीवन क्यों नहीं बिता सकता। मैं वही रहूंगा जो हूं।’’

सारंगी ने कहा ,‘‘ मंत्री होने के बाद मेरी जिम्मेदारी पूरे राष्ट्र के प्रति है। इस विभाग का विस्तार से अध्ययन करके मैं बता सकता हूं कि क्या मेरा दायित्व है। ओडिशा मेरी जनम माटी है और इसका भी ध्यान रखूंगा।’’ 

टॅग्स :मोदी सरकारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)नरेंद्र मोदीबालासोरे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha election 2024 Phase 5: चार चरण में कम वोट से सभी दल परेशान!, 5वें फेस में 20 मई को वोटिंग, छठे चरण को लेकर एनडीए और महागठबंधन ने झोंकी ताकत

विश्वLok Sabha Elections 2024: 96 करोड़ 90 लाख लोग वोट देंगे, दुनिया को भारतीय लोकतंत्र से सीखना चाहिए, व्हाइट हाउस सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने तारीफ में बांधे पुल

भारतLok Sabha Election 2024: दिल्ली में आज राहुल गांधी और PM नरेंद्र मोदी की रैली, इस बीच पुलिस का ट्राफिक को लेकर अलर्ट!

भारतआज दिल्ली में पहली चुनावी रैलियां करेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, बढ़ाई गई सुरक्षा

भारतआदित्य ठाकरे को रास नहीं आया रश्मिका मंदाना का 'अटल सेतु' की तारीफ करना, एक्ट्रेस पर कसा तंज

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: 'मैं AAP को वोट दूंगा, अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को वोट देंगे', दिल्ली की एक चुनावी रैली में बोले राहुल गांधी

भारत'मोदी सरकार पाकिस्तान के परमाणु बमों से नहीं डरती, पीओके वापस लेंगे', झांसी में बोले अमित शाह

भारतUP Lok Sabha election 2024 Phase 5: राजनाथ, राहुल और ईरानी की प्रतिष्ठा दांव पर!, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कैसरगंज, फैजाबाद, कौशांबी सीट पर 20 मई को पड़ेंगे वोट

भारतस्वाति मालीवाल को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़क गए दिग्विजय सिंह, बोले- मुझे इस बारे में कोई बात नहीं करनी

भारतUP Lok Sabha Elections 2024: भाजपा को आखिर में 400 पार की आवश्‍यकता क्‍यों पड़ी, स्वाति मालीवाल को लेकर पूछे सवाल का दिग्विजय सिंह ने नहीं दिया जवाब