नयी दिल्ली, सात दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में 26 वर्षीय एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ झगड़े के बाद कथित तौर पर शराब के नशे में तीन महीने के बेट की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना तीन दिसंबर को बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी में रात में हुई। आरोपी रवि राय को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि राय ने बच्चे को पैर से पकड़ा और दीवार पर उसे पटक दिया।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी) बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि तीन दिसंबर को भलस्वा डेयरी पुलिस थाने को रात 10 बजकर 30 मिनट पर बच्चे की हत्या के बारे में जानकारी मिली।
उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो बच्चे का पिता रवि राय शराब के नशे में पाया गया और तीन महीने के बच्चे को बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।