Loksabha Election 2024 Phase 4: झमाझम पड़े वोट, जय हो मतदाता!, बंगाल में सबसे ज्यादा, शाम 5 बजे तक 62% से ज्यादा मतदान

By संदीप दाहिमा | Updated: May 13, 2024 18:15 IST2024-05-13T06:46:12+5:302024-05-13T18:15:37+5:30

Phase 4 Live: 2024 के लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार सोमवार, 13 मई, 2024 को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 96 लोकसभा क्षेत्रों में होगा। आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मतदान होगा। तेलंगाना के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 13, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की आठ, पश्चिम बंगाल की आठ और बिहार और झारखंड की पांच-पांच सीटों पर भी मतदान होगा। ओडिशा में चार और जम्मू-कश्मीर में एक सीट पर भी मतदान होगा।

Loksabha Election 2024 Phase 4 Live 96 Lok Sabha, 203 Assembly Seats Voting Today In Phase 4 Polls | Loksabha Election 2024 Phase 4: झमाझम पड़े वोट, जय हो मतदाता!, बंगाल में सबसे ज्यादा, शाम 5 बजे तक 62% से ज्यादा मतदान

Loksabha Election 2024 Phase 4: झमाझम पड़े वोट, जय हो मतदाता!, बंगाल में सबसे ज्यादा, शाम 5 बजे तक 62% से ज्यादा मतदान

Highlightsबंगाल में सबसे ज्यादा, शाम 5 बजे तक 62% से ज्यादा मतदानLoksabha Election 2024 Live: चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदानPhase 4 Live: 96 सीटों पर मतदान आजलोकसभा चुनाव चौथा चरण लाइव अपडेट

Loksabha Election 2024 Phase 4 Live: देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान जारी है। इस चरण में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी जैसे कई प्रमुख उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होना है।

 आंध्र प्रदेश में 13 मई को सभी 25 लोकसभा सीट पर और सभी 175 विधानसभा सीट पर भी चुनाव हो रहा है।  राज्य में वाईएसआरसी, कांग्रेस नीत ‘इंडिया’ गठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। राज्य में राजग में भाजपा, चंद्रबाबू नायडू की तेदेपा और पवन कल्याण की जनसेना पार्टी शामिल हैं। इस चरण में ओडिशा की 28 विधानसभा सीट पर भी मतदान होना है। 

लोकसभा सीटों के लिए कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं और इस चरण में 8.73 महिलाओं सहित 17.70 करोड़ से अधिक पात्र मतदाताओं के लिए 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर 19 लाख से अधिक मतदानकर्मी तैनात किए गए हैं। इस चरण में कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (कन्नौज, उप्र) और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (बेगूसराय, बिहार), नित्यानंद राय (उजियारपुर, बिहार) और रावसाहेब दानवे (जालना, महाराष्ट्र) शामिल हैं। इनके अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार एवं पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (दोनों बहरामपुर, पश्चिम बंगाल से), भाजपा की पंकजा मुंडे (बीड, महाराष्ट्र), एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (हैदराबाद-तेलंगाना) और आंध्र प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस शर्मिला (कडप्पा) चुनाव मैदान में हैं। 

केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा उत्तर प्रदेश की खीरी सीट से हैट्रिक बनाने की जुगत में हैं। उनका बेटा 2021 के लखीमपुरी हिंसा कांड में आरोपी है। तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा भी पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से फिर संसद पहुंचने के प्रयास में लगी हुई हैं। उन्हें प्रश्न पूछने के बदले नकदी लेने के मामले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला भाजपा के वरिष्ठ नेता एस एस अहलूवालिया से है। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष और तृणमूल कांग्रेस के कीर्ति आजाद बर्धमान-दुर्गापुर से चुनाव लड़ रहे हैं। 

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण तक अब तक 543 में से 283 सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है। तेलंगाना की 17, आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार और पश्चिम बंगाल की आठ एवं जम्मू कश्मीर की एक लोकसभा सीट (श्रीनगर) पर सोमवार को मतदान है। 

लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग का मानना है कि 2019 के संसदीय चुनावों की तुलना में पिछले तीन चरणों में कम मतदान का एक कारण लू की स्थिति है। मतदान का सामान्य समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है। इलाके, सूर्यास्त के समय और सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए इनमें मतदान के समय में कटौती की जाती है।

उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट में से, कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और भाजपा के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक के बीच कड़ी टक्कर है, जबकि उन्नाव में भाजपा के मौजूदा सांसद साक्षी महाराज का मुकाबला सपा की अनु टंडन से है। 

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को होने वाले मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘चौथे चरण में कुल 17,47,810 मतदाताओं को नामांकित किया गया है, जिनमें 8,75,938 पुरुष, 8,71,808 महिलाएं और 64 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। लगभग 11,682 दिव्यांग व्यक्ति और 100 वर्ष से अधिक आयु के 705 मतदाता हैं।’’ श्रीनगर, गांदेरबल, पुलवामा, बडगाम और शोपियां जिलों के कुछ हिस्सों में 2,135 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

आंध्र प्रदेश में सभी 25 लोकसभा सीट पर और सभी 175 विधानसभा सीट पर भी चुनाव हैं। आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी विधानसभा की सभी 175 और लोकसभा की 25 सीट पर चुनाव लड़ रही है। राजग में तेदेपा 144 विधानसभा सीट एवं 17 लोकसभा सीट पर, जबकि भाजपा छह लोकसभा सीट एवं 10 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है। 

जनसेना दो लोकसभा सीट और 21 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वाईएसआरसीपी ने 22, जबकि चंद्रबाबू की पार्टी ने तीन लोकसभा सीट जीती थीं। मध्य प्रदेश की आठ सीट पर मतदान के साथ ही राज्य की सभी 29 सीट पर चुनाव संपन्न हो जायेगा। देश में अगले तीन चरणों का मतदान 20 मई, 25 मई और एक जून को होगा। मतगणना चार जून को होगी। 

13 May, 24 : 06:12 PM

Loksabha Election 2024 Phase 4: 96 लोकसभा सीट पर मतदान, गर्मी और बारिश को तोड़ वोट डालने पहुंचे मतदाता...

https://www.lokmatnews.in/india/loksabha-election-2024-phase-4-live-voting-on-96-seats-voters-braved-heat-and-rain-cast-their-votes-know-10-important-highlights-day-b507/

13 May, 24 : 05:58 PM

13 May, 24 : 05:45 PM

PM Modi Varanasi Roadshow: पीएम मोदी और सीएम योगी वाराणसी में कर रहे रोड शो, उमड़े लोग, देखें 10 वीडियो...

https://www.lokmatnews.in/india/pm-modi-varanasi-roadshow-live-pm-narendra-modi-along-with-cm-yogi-adiyanath-hold-roadshow-in-varanasi-see-10-video-watch-b507/

13 May, 24 : 05:44 PM

13 May, 24 : 05:43 PM

13 May, 24 : 05:29 PM

13 May, 24 : 05:29 PM

13 May, 24 : 05:29 PM

13 May, 24 : 05:29 PM

13 May, 24 : 05:28 PM

13 May, 24 : 05:28 PM

13 May, 24 : 05:28 PM

13 May, 24 : 05:27 PM

13 May, 24 : 05:27 PM

13 May, 24 : 05:27 PM

13 May, 24 : 05:27 PM

13 May, 24 : 05:27 PM

13 May, 24 : 05:26 PM

13 May, 24 : 05:25 PM

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में अपराह्न तीन बजे तक  52 फीसदी से ज्यादा मतदान

आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाओं और उत्तर प्रदेश के कुछ गांवों में चुनावों के बहिष्कार की खबरों के बीच लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर सोमवार को अपराह्न तीन बजे तक 52 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया।

पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की भी खबरें सामने आई हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक अपराह्न तीन बजे तक 52.60 फीसदी मतदान हुआ। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।

अपराह्न तीन बजे तक जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 29.93 प्रतिशत, जबकि पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 66.05 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, आंध्र प्रदेश में 55.49 फीसदी, बिहार में 45.23 फीसदी, झारखंड में 46.42 फीसदी, मध्य प्रदेश में 59.63 फीसदी, महाराष्ट्र में 42.35 फीसदी, ओडिशा में 52.91 फीसदी, तेलंगाना में 52.34 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 48.41 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला।

एक वीडियो क्लिप सामने आने के बाद चुनाव अधिकारियों ने तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के माधवी लता के खिलाफ मामला दर्ज किया।

13 May, 24 : 05:25 PM

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोडशो शुरू करने से पहले मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

13 May, 24 : 05:06 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर हमला करते हुए कहा कि इसके लोग ‘‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’’ देख रहे हैं तथा उन्होंने फॉर्मूला तैयार किया है कि सत्ता में आने की स्थिति में वे पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाएंगे।

बिहार के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण लोकसभा क्षेत्रों में एक के बाद एक तीन रैलियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ ‘इंडी’ गठबंधन वाले आजकल ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ देख रहे हैं कि केंद्र में इनकी सरकार बन जाएगी। इन लोगों ने पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाने के बारे में सोचा है।

पांच साल में पांच प्रधानमंत्री होंगे तो देश का भला होगा क्या।’’ मोदी ने कहा, ‘‘यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। आज दुनिया में भारत की साख भी है और भारत की धाक भी है। यह चुनाव देश की साख, धाक और रुतबा बढ़ाने के लिए है।’’ उन्होंने कहा कि यह हिंदुस्तान का भविष्य तय करने, नेतृत्व चुनने का चुनाव है और देश को कांग्रेस की कमजोर, डरपोक एवं अस्थिर सरकार बिलकुल नहीं चाहिए।

13 May, 24 : 05:04 PM

आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के एक विधायक ने सोमवार को यहां एक मतदान केंद्र पर मतदान के लिए कतार में खड़े एक व्यक्ति को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। हालांकि उक्त व्यक्ति ने भी इसके जवाब में विधायक को थप्पड़ जड़ दिया। विधायक ने थप्पड़ उस व्यक्ति को मारा जिसने उनके कतार तोड़ने पर सवाल किया था।

यह घटना गुंटूर जिले के तेनाली में तब हुई जब वाईएसआरसीपी के स्थानीय विधायक ए. शिव कुमार ने कतार तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया और मतदाताओं में से एक ने इसे लेकर उनसे सवाल कर दिया। पुलिस ने बताया कि इसको लेकर गुस्साये विधायक ने व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया, हालांकि उक्त व्यक्ति ने भी इसके जवाब में विधायक को थप्पड़ जड़ दिया।

13 May, 24 : 04:44 PM

13 May, 24 : 04:44 PM

13 May, 24 : 04:42 PM

Patliputra Lok Sabha Seat 2024: सांसद मीसा भारती ने किया नामांकन...

https://www.lokmatnews.in/india/patliputra-lok-sabha-seat-2024-mp-misa-bharti-files-nomination-pita-lalu-prasad-ma-rabri-devi-and-bhai-tej-pratap-yadav-present-rjd-chief-attacks-pm-modi-b507/

13 May, 24 : 04:41 PM

उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट के लिए तीन बजे तक 48.41 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 सीट के लिए दोपहर तीन बजे तक 48.41 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत प्रदेश की 13 सीट और एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार को सुबह सात बजे शुरू हुआ। वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे।

इस चरण में सबसे ज्यादा ध्यान कन्नौज सीट पर है, जहां से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौर में मैदान में उतरे अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भी हैं जो खीरी से चुनाव लड़ रहे हैं।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक अकबरपुर में 46.36 प्रतिशत, बहराईच में 49.10 प्रतिशत, धौरहरा में 54.05 प्रतिशत, इटावा में 46.19 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में 49.17 प्रतिशत, हरदोई में 47.99 प्रतिशत, कन्‍नौज में 51.73 प्रतिशत, कानपुर में 41.44 प्रतिशत, खीरी में 53.87 प्रतिशत, मिश्रिख में 47.01 प्रतिशत, शाहजहांपुर में 44.21 प्रतिशत, सीतापुर में 52.87 प्रतिशत और उन्‍नाव में 46.56 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। चौथे चरण के तहत 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

13 May, 24 : 04:40 PM

बिहार में लोकसभा की पांच सीट पर अपराह्न तीन बजे तक 45.23 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बिहार में लोकसभा की पांच सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को हो रहे मतदान के शुरुआती आठ घंटों के दौरान औसतन 45.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। राज्य की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है।

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 47.61, 46.00, 47.24, 42.57 और 43.55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इन निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराए जाने के लिए आयोग द्वारा 9447 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। लोकसभा की इन पांच सीट पर कुल 95,83,662 मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं, जिनमें 50,49,656 पुरुष, 45,33,813 महिलाएं और 193 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इन पांच सीट पर दो केंद्रीय मंत्रियों सहित कुल 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 51 पुरुष और चार महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।

13 May, 24 : 04:35 PM

Patliputra Lok Sabha Seat 2024: सांसद मीसा भारती ने किया नामांकन...

https://www.lokmatnews.in/india/patliputra-lok-sabha-seat-2024-mp-misa-bharti-files-nomination-pita-lalu-prasad-ma-rabri-devi-and-bhai-tej-pratap-yadav-present-rjd-chief-attacks-pm-modi-b507/

13 May, 24 : 04:23 PM

13 May, 24 : 04:23 PM

13 May, 24 : 04:23 PM

13 May, 24 : 04:23 PM

13 May, 24 : 04:23 PM

13 May, 24 : 04:22 PM

13 May, 24 : 04:22 PM

13 May, 24 : 04:10 PM

उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट के लिए तीन बजे तक 48.41 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 सीट के लिए दोपहर तीन बजे तक 48.41 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत प्रदेश की 13 सीट और एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार को सुबह सात बजे शुरू हुआ।

वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे। इस चरण में सबसे ज्यादा ध्यान कन्नौज सीट पर है, जहां से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौर में मैदान में उतरे अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भी हैं जो खीरी से चुनाव लड़ रहे हैं।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक अकबरपुर में 46.36 प्रतिशत, बहराईच में 49.10 प्रतिशत, धौरहरा में 54.05 प्रतिशत, इटावा में 46.19 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में 49.17 प्रतिशत, हरदोई में 47.99 प्रतिशत, कन्‍नौज में 51.73 प्रतिशत, कानपुर में 41.44 प्रतिशत, खीरी में 53.87 प्रतिशत, मिश्रिख में 47.01 प्रतिशत, शाहजहांपुर में 44.21 प्रतिशत, सीतापुर में 52.87 प्रतिशत और उन्‍नाव में 46.56 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं।

13 May, 24 : 04:10 PM

बिहार में लोकसभा की पांच सीट पर अपराह्न तीन बजे तक 45.23 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बिहार में लोकसभा की पांच सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को हो रहे मतदान के शुरुआती आठ घंटों के दौरान औसतन 45.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। राज्य की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है।

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 47.61, 46.00, 47.24, 42.57 और 43.55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इन निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराए जाने के लिए आयोग द्वारा 9447 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। लोकसभा की इन पांच सीट पर कुल 95,83,662 मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं, जिनमें 50,49,656 पुरुष, 45,33,813 महिलाएं और 193 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इन पांच सीट पर दो केंद्रीय मंत्रियों सहित कुल 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 51 पुरुष और चार महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।

13 May, 24 : 04:03 PM

Indore Seat Lok Sabha Elections 2024: पहले वोट फिर पोहा-जलेबी, इंदौर में 3000 लोगों की बल्ले-बल्ले, देखें वीडियो...

https://www.lokmatnews.in/india/indore-seat-lok-sabha-elections-2024-chappan-dukaan-3000-voter-indore-treats-voters-free-ice-creams-and-poha-jalebi-casting-their-votes-see-video-b507/

13 May, 24 : 04:03 PM

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोमवार को कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजधानी में लगभग पांच से सात टाउन हॉल बैठकों का आयोजन करेगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन टाउन हॉल में से एक में हिस्सा लेंगे।

यादव ने यह भी कहा कि पार्टी ने कांग्रेस के चुनाव अभियान के प्रभाव की जांच-परख करने सहित कई कार्यों के लिए लगभग 140 कर्मचारियों वाले दो कॉल सेंटर किराए पर लिए हैं। राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात सीट के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।

13 May, 24 : 03:50 PM

13 May, 24 : 03:49 PM

13 May, 24 : 03:49 PM

13 May, 24 : 03:48 PM

13 May, 24 : 03:31 PM

लोकसभा चुनाव के बाद क्षेत्रीय दल अहम भूमिका निभाएंगे: बीआरएस अध्यक्ष केसीआर

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने सोमवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद क्षेत्रीय पार्टियां अहम भूमिका निभाएंगी। तेलंगाना में सिद्दीपेट जिले के अपने पैतृक गांव चिंतामदका में मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में केसीआर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने नियम के अनुसार, पार्टी में कोई भी नेता 75 साल का होने के बाद कोई पद नहीं लेगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस तरह, मोदी को पद छोड़ना होगा। भाजपा के लोगों को इस पर सोचना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘किसी गठबंधन जैसा कुछ नहीं है। अब, क्षेत्रीय दल भारत में राज करेंगे।’’ तेलंगाना की 17 लोकसभा सीट के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा में 75 साल की उम्र सीमा निर्धारित होने के कारण अपने उत्तराधिकारी के रूप में अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘‘आपको खुश होने की कोई जरूरत नहीं है’’ क्योंकि मोदी 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे।

13 May, 24 : 03:30 PM

आपने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कराया, आप अडाणी और अंबानी को गिरफ्तार क्यों नहीं करवा रहे : खड़गे ने ‘पैसों से लदा टेम्पो’ वाले बयान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा

13 May, 24 : 03:24 PM

आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए दोपहर एक बजे तक 40.26 प्रतिशत मतदान

आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा सीटों और 175 सीटों विधानसभा सीटों के लिए दोपहर एक बजे तक 40.26 प्रतिशत मतदान हुआ । निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) नेता और तेनाली से विधायक ए शिवकुमार ने तेनाली में मतदाताओं के साथ बहस के बाद कथित तौर पर एक मतदाता के साथ मारपीट की, जिसके परिणामस्वरूप मतदाता ने भी इसी तरह का सलूक किया। राज्य में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

कुछ स्थानों पर निर्धारित समय से एक या दो घंटे पहले मतदान समाप्त हो जाएगा। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर, मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने-अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला पहले अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की समाधि पर गईं और फिर मतदान किया।

13 May, 24 : 03:15 PM

आंध्र प्रदेश में हिंसा की घटनाओं और उत्तर प्रदेश के कुछ गांवों में चुनावों के बहिष्कार की खबरों के बीच लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में 10 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर सोमवार को दोपहर एक बजे तक 40 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया।

पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ बूथों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की भी खबरें सामने आई हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक 40.32 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

दोपहर एक बजे तक जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 23.57 फीसदी और पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 51.87 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं आंध्र प्रदेश में 40.26 फीसदी, बिहार में 34.44 फीसदी, झारखंड में 43.80 फीसदी, मध्य प्रदेश में 48.52 फीसदी, महाराष्ट्र में 30.85 फीसदी, ओडिशा में 39.30 फीसदी, तेलंगाना में 40.38 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 39.68 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला।

13 May, 24 : 03:14 PM

ओडिशा में चार लोकसभा सीट और 28 विधानसभा सीट पर सोमवार को अपराह्न एक बजे तक 39.30 प्रतिशत मतदान हुआ और ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के आरोप में दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बेरहामपुर, कोरापुट, नबरंगपुर और कालाहांडी लोकसभा सीट तथा 28 विधानसभा क्षेत्रों में बने 7,303 केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि अपराह्न एक बजे तक 62.87 लाख से अधिक पात्र मतदाताओं में से लगभग 39.30 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

13 May, 24 : 03:04 PM

13 May, 24 : 03:04 PM

13 May, 24 : 02:47 PM

13 May, 24 : 02:47 PM

13 May, 24 : 02:46 PM

13 May, 24 : 02:46 PM

झारखंड की चार लोकसभा सीट पर अपराह्न एक बजे तक करीब 44 फीसदी मतदान, मुख्यमंत्री ने डाला वोट

झारखंड की चार लोकसभा सीट पर सोमवार को अपराह्न एक बजे तक लगभग 44 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सिंहभूम, लोहरदगा, खूंटी और पलामू लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। पूर्वी राज्य में यह पहले चरण का चुनाव है।

माओवाद प्रभावित सिंहभूम सीट पर अपराह्न एक बजे तक लगभग 43.83 प्रतिशत, खूंटी पर 47.41 प्रतिशत, लोहरदगा पर 43.46 प्रतिशत और पलामू सीट पर 41.85 प्रतिशत मतदान हुआ। खासकर सिंहभूम, पलामू और लोहरदगा के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। इनमें से कुछ जगहों पर लोगों ने दशकों बाद वोट डाला। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने पैतृक गांव जिलिंगगोरा में परिवार के साथ मतदान किया।

13 May, 24 : 02:12 PM

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में एमपी की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, इंदौर में एमपी के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मतदान केंद्र पहुंचकर सपरिवार डाला वोट ... जनता से की मतदान करने की अपील

13 May, 24 : 02:12 PM

13 May, 24 : 02:11 PM

13 May, 24 : 02:11 PM

13 May, 24 : 02:11 PM

13 May, 24 : 02:11 PM

13 May, 24 : 02:11 PM

13 May, 24 : 02:11 PM

13 May, 24 : 02:10 PM

13 May, 24 : 02:09 PM

झारखंड: माओवादियों के मतदान में खलल डालने के प्रयास को सुरक्षाकर्मियों ने किया विफल

झारखंड के चाईबासा में सुरक्षाकर्मियों ने सोमवार को माओवादियों के मतदान में खलल डालने की कोशिश को नाकाम कर दिया। माओवादियों ने मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक पहुंचने से रोकने के लिए सड़क पर पेड़ गिराकर रास्ता रोकने की कोशिश की थी जिससे पश्चिमी सिंहभूम के सोनापी और मोरंगपोंगा क्षेत्रों में आवाजाही बाधित हो गई थी। अधिकारियों ने जानकारी दी।

पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप चौधरी ने बताया, ‘‘सूचना मिली थी कि माओवादियों ने सोनापी के पास एक पेड़ गिराकर आवागमन बाधित कर दिया है ताकि मतदाताओं को छोटानगर पुलिस थाना क्षेत्र में मतदान बूथ संख्या 24 और 25 तक पहुंचने से रोका जा सके। इस क्षेत्र में कुल 1,522 मतदाता हैं। हमने सुनिश्चित किया कि मतदाता अपना वोट डालने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करें इसलिए इन दोनों बूथ पर सुबह 10:30 बजे तक क्रमशः 50.94 प्रतिशत और 15.43 प्रतिशत मतदान हुआ।’’

13 May, 24 : 02:09 PM

मप्र में दोपहर एक बजे तक आठ लोकसभा सीटों पर 48.52 प्रतिशत मतदान

मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर सोमवार को दोपहर एक बजे तक औसतन 48.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य में आम चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आठ सीटों में से देवास में 52.11 प्रतिशत, धार में 49.37 प्रतिशत, इंदौर में 38.60 प्रतिशत, खंडवा में 48.15 प्रतिशत ,खरगोन में 51.48 प्रतिशत, मंदसौर में 50.39 प्रतिशत, रतलाम में 51.13 प्रतिशत, और उज्जैन में 49.71 प्रतिशत मतदान हुआ।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शुरुआती मतदाताओं में से थे। उन्होंने अपने गृह नगर उज्जैन में अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान और उनके मंत्री पति नागर सिंह चौहान ने मतदान के शुरुआती घंटों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

13 May, 24 : 02:09 PM

बिहार की पांच लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 34.44 प्रतिशत मतदान...

बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के अंतर्गत पांच लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को मतदान के शुरुआती छह घंटों के भीतर औसतन 34.44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है।

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपराह्न एक बजे तक दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 33.13, 34.90, 36.28, 33.02 और 35.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इन निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराए जाने के लिए आयोग द्वारा 9447 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। इन पांच लोकसभा सीट पर कुल 95,83,662 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 50,49,656 पुरुष, 45,33,813 महिलाएं और 193 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इन पांच सीट पर दो केंद्रीय मंत्रियों सहित कुल 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 51 पुरुष और चार महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।

13 May, 24 : 02:08 PM

Hajipur, Muzaffarpur and Saran seat rally: “ना नीमन गितिया गाइब, ना मंडवा में जाइब”, बिहार में पीएम मोदी की तीन रैली, लालू यादव पर तीखा प्रहार...

https://www.lokmatnews.in/india/hajipur-muzaffarpur-and-saran-seat-bihar-rallies-live-pm-narendra-modi-three-rallies-sharp-attack-lalu-yadav-see-video-b507/

13 May, 24 : 02:03 PM

13 May, 24 : 01:50 PM

प्रधानमंत्री मोदी ने हाजीपुर रैली में राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष के केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों के बीच भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के अपने प्रण को सोमवार को एकबार फिर दोहराया। बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी चिराग पासवान के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘हमारा ट्रैक रिकॉर्ड भ्रष्टाचारियों को खोज करके सजा देने का है। मैं देश को, आप लोगों को एक आंकड़ा देता हूं। आप लोग ध्यान से सुनें क्योंकि यह आंकड़ा आपके काम आएगा।

ये जो टीवी पर आप नोटों के पहाड़ देखते हैं। ये राजनेताओं के यहां से पकड़े जाते हैं। मुझे ये सोने नहीं देते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब केंद्र में राजद और कांग्रेस वाले सरकार चलाते थे। कांग्रेस के 10 साल में सिर्फ 35 लाख रुपये जब्त किये गये थे। जब से हमने सत्ता संभाली है, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने 2,200 करोड़ रुपये की वसूली की है जिसे ले जाने के लिए 70 छोटे ट्रकों की आवश्यकता होगी।’’ मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘इन लोगों ने आपको लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखवाकर दिल्ली और देश में जायदाद बनाई है।

मैं आपको गारंटी देता हूं जिसने गरीबों से जमीन छीनी है, वह बचकर नहीं जा पाएगा।’’ प्रधानमंत्री ने अपने विरोधियों पर अपनी संतानों को आगे बढ़ाने के लिए चिंतित होने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘मेरा कोई वारिस नहीं है। आप लोग मेरे वारिस हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजग को दिया आपका वोट केंद्र में मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा।

13 May, 24 : 01:46 PM

लोकसभा चुनाव: श्रीनगर में सुबह 11 बजे तक 14.94 प्रतिशत मतदान

श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को मतदान शुरू होने के पहले चार घंटों में 14.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, यह इस सीट पर 2019 में हुए कुल मतदान से अधिक है। निर्वाचन क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 14.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। श्रीनगर में कुल 17.48 लाख मतदाता मतदान करने के लिए पात्र हैं।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कुल मतदान लगभग 14.43 प्रतिशत था जबकि 2014 में यह 25.86 प्रतिशत था। इस बार श्रीनगर लोकसभा सीट के अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। अब तक मतदान की प्रक्रिया के दौरान कोई अप्रिय घटना होने की खबर नहीं है और कहीं मतदान का बहिष्कार भी नहीं हुआ है।

13 May, 24 : 01:44 PM

बिहार की पांच लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 22.54 प्रतिशत मतदान

बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के अंतर्गत पांच लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को मतदान के शुरुआती चार घंटों के भीतर औसतन 22.54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है।

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्वाह्न 11 बजे तक दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 22.73, 22.79, 23.69, 20.93 और 22.85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इन निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराए जाने के लिए आयोग द्वारा 9447 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। इन पांच लोकसभा सीट पर कुल 95,83,662 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 50,49,656 पुरुष, 45,33,813 महिलाएं और 193 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इन पांच सीट पर दो केंद्रीय मंत्रियों सहित कुल 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 51 पुरुष और चार महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।

13 May, 24 : 01:43 PM

झारखंड की चार लोकसभा सीट पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 27 फीसदी मतदान

झारखंड की चार लोकसभा सीट पर सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 27 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सिंहभूम, लोहरदगा, खूंटी और पलामू लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। पूर्वी राज्य में यह पहले चरण का चुनाव है।

माओवाद प्रभावित सिंहभूम सीट पर पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 26.16 प्रतिशत, खूंटी पर 29.14 प्रतिशत, लोहरदगा पर 27.77 प्रतिशत और पलामू सीट पर 26.95 प्रतिशत मतदान हुआ। केंद्रीय मंत्री एवं खूंटी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अर्जुन मुंडा ने कहा कि उन्हें ‘‘पूरा विश्वास है कि देश की जनता भाजपा को चुनेगी और नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाएगी।’’

13 May, 24 : 01:34 PM

PM Modi visits Gurudwara Patna Sahib: तख्त साहिब गुरुद्वारा इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने टेका मत्था...

https://www.lokmatnews.in/india/pm-modi-visits-gurudwara-patna-sahib-first-pm-offers-prayers-serves-langar-ahead-of-poll-rallies-wears-turban-bihar-see-video-pics-b507/

13 May, 24 : 01:24 PM

PM Modi in Varanasi: दशाश्वमेध घाट पर 1000 ड्रोन का शो, छह किमी लंबा रोड शो....

https://www.lokmatnews.in/india/pm-narendra-modi-in-varanasi-banaras-chunav-road-show-bjp-1000-drone-show-dashaswamedh-ghat-six-km-long-road-show-night-rest-will-enroll-tomorrow-know-schedule-b507/

13 May, 24 : 12:57 PM

उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट के लिए 11 बजे तक 27.12 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 सीट के लिए सुबह 11 बजे तक 27.12 फीसद मतदान दर्ज किया गया। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत प्रदेश की 13 सीट और एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हुआ। वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे।

इस चरण में सबसे ज्यादा ध्यान कन्नौज सीट पर है, जहां से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौर में मैदान में उतरे अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भी हैं जो खीरी से चुनाव लड़ रहे हैं।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, उक्त निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह नौ बजे तक अकबरपुर में 25.60 प्रतिशत, बहराईच में 28.63 प्रतिशत, धौरहरा में 29.79 प्रतिशत, इटावा में 24.68 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में 27.88 प्रतिशत, हरदोई में 27.12 प्रतिशत, कन्‍नौज में 29.90 प्रतिशत, कानपुर में 21.36 प्रतिशत, खीरी में 29.20 प्रतिशत, मिश्रिख में 27.03 प्रतिशत, शाहजहांपुर में 25.05 प्रतिशत, सीतापुर में 29.29 प्रतिशत और उन्‍नाव में 27.09 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।

13 May, 24 : 12:56 PM

13 May, 24 : 12:55 PM

13 May, 24 : 12:55 PM

13 May, 24 : 12:55 PM

13 May, 24 : 12:54 PM

मप्र में सुबह 11 बजे तक आठ लोकसभा सीटों पर 32.38 प्रतिशत मतदान

मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर सोमवार को सुबह 11 बजे तक औसतन 32.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य में आम चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आठ सीटों में से देवास में 35.83 प्रतिशत, उज्जैन में 34.25 प्रतिशत, मंदसौर में 34.12 प्रतिशत, रतलाम में 34.04 प्रतिशत, धार में 32.62 प्रतिशत, इंदौर में 25.01 प्रतिशत, खरगोन में 33.52 प्रतिशत और खंडवा में 31.87 प्रतिशत मतदान हुआ।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शुरुआती मतदाताओं में से थे। उन्होंने अपने गृह नगर उज्जैन में अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान और उनके मंत्री पति नागर सिंह चौहान ने मतदान के शुरुआती घंटों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

13 May, 24 : 12:42 PM

Pune Lok Sabha Elections 2024: पूर्व वायु सेना प्रमुख प्रदीप वसंत नाइक की पत्नी मधुबाला का नाम वोटर लिस्ट से गायब, जानें क्या कहा...

https://www.lokmatnews.in/india/pune-lok-sabha-elections-2024-former-air-force-chief-air-chief-marshal-pradeep-vasant-naik-expressed-disappointment-absence-his-wife-madhubala-name-in-voter-list-b507/

13 May, 24 : 12:42 PM

Andhra Pradesh Assembly elections 2024: लाइन में आकर वोट डालिए, इतना कहते ही वाईएसआरसीपी विधायक शिवकुमार ने खोया आपा...

https://www.lokmatnews.in/india/andhra-pradesh-assembly-elections-2024-ysrcp-mla-candidate-a-sivakumar-attacks-voter-in-tenali-guntur-see-video-b507/

13 May, 24 : 12:30 PM

13 May, 24 : 12:30 PM

13 May, 24 : 12:30 PM

13 May, 24 : 12:30 PM

13 May, 24 : 12:14 PM

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कोडंगल में डाला वोट

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र कोडंगल में वोट डाला। राज्य की 17 लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचे रेवंत रेड्डी ने विकाराबाद जिले के कोडंगल के एक सरकारी स्कूल में वोट डाला। तेलंगाना में सुबह 11 बजे तक लगभग 24.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

13 May, 24 : 12:09 PM

लोस चुनाव : अब्दुल्ला परिवार की तीन पीढ़ियों ने श्रीनगर में डाला वोट

जम्मू कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर अब्दुल्ला परिवार की तीन पीढ़ियों ने सोमवार को मतदान किया। इस मौके पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और दो पोतों जहीर और जमीर ने यहां बर्न हॉल स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला। जहीर और जमीन ने पहली बार मतदान किया।

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''हमारे साथ पहली बार मतदान करने वाले दो मतदाता भी हैं। यह पहली बार है कि हमारे परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ मतदान कर रही हैं।'' वर्ष 1998 के बाद ऐसा पहली बार है कि अब्दुल्ला परिवार का कोई भी सदस्य श्रीनगर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहा है।

इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस को सिर्फ 2014 आम चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) श्रीनगर सहित कश्मीर की तीन लोकसभा सीट में से किसी पर भी चुनाव नहीं लड़ रही है। भाजपा को भरोसा है कि घाटी में चुनाव से नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का वर्चस्व खत्म हो जाएगा।

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' द्वारा समर्थित नेशनल कॉन्फ्रेंस ने प्रभावशाली शिया नेता और पूर्व मंत्री आगा रूहुल्लाह मेहदी को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने अपनी युवा शाखा के अध्यक्ष वहीद पारा को उम्मीदवार बनाया है।

13 May, 24 : 12:09 PM

इंदौर में ‘‘नोटा’’ की अपील पर आत्मनिरीक्षण करे कांग्रेस : महाजन

लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने राजनीति में "सकारात्मकता" की जरूरत पर जोर देते हुए सोमवार को कहा कि कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि उसे इंदौर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से "नोटा" को वोट देने की अपील क्यों करनी पड़ी। कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 29 अप्रैल को अपना पर्चा वापस ले लिया और वह इसके तुरंत बाद भाजपा में शामिल हो गए थे।

नतीजतन इस सीट के 72 साल के इतिहास में कांग्रेस पहली बार चुनावी दौड़ में नहीं है। इसके बाद कांग्रेस ने स्थानीय मतदाताओं से अपील की कि वे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर ‘‘नोटा’’ (उपरोक्त में से कोई नहीं) का बटन दबाकर ‘‘भाजपा को सबक सिखाएं’’।

महाजन ने ओल्ड पलासिया क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव में इस बार भारत को सशक्त बनाने के लिए सहमति देने के वास्ते मतदान किया जा रहा है।’’ इंदौर में कांग्रेस की ‘‘नोटा’’ की अपील पर उन्होंने कहा कि खुद कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि उसकी यह स्थिति क्यों हुई और उसे ऐसा आह्वान क्यों करना पड़ा। भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शामिल महाजन, लोकसभा में 1989 से 2014 के बीच लगातार आठ बार इंदौर की नुमाइंदगी कर चुकी हैं।

13 May, 24 : 12:08 PM

केंद्र में मजबूत सरकार बनाने के लिए राजग उम्मीदवारों को वोट दें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के हाजीपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा

13 May, 24 : 12:07 PM

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश किसी भी व्यक्ति से बड़ा है और लोगों को देश के लिए मतदान करना चाहिए। आज उनका जन्मदिन भी है। राज्य की 17 लोकसभा सीट पर कुल 625 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बंदी संजय कुमार और वरिष्ठ नेता ई. राजेंद्र शामिल हैं।

वहीं कांग्रेस ने बीआरएस से आए दानम नागेंद्र और के. काव्या समेत अन्य नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है। असदुद्दीन ओवैसी अपने गढ़ हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से फिर चुनाव मैदान में हैं, जिनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी के. माधवी लता से है।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी आरएस प्रवीण कुमार और मौजूदा सांसद नामा नागेश्वर राव समेत अन्य लोग पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से मैदान में हैं।

13 May, 24 : 12:07 PM

तेलंगाना: पूर्व उपराष्ट्रपति नायडू, रेड्डी, अल्लू अर्जुन समेत अन्य प्रमुख हस्तियों ने किया मतदान

तेलंगाना की 17 लोकसभा सीट पर सोमवार सुबह सात बजे से जारी मतदान में पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, फिल्म अभिनेता चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर जैसी प्रमुख हस्तियों ने शुरुआती समय में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव बंदी संजय कुमार और हैदराबाद से पार्टी उम्मीदवार के. माधवी लता ने भी मतदान किया।

राज्य की 17 लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम छह बजे समाप्त होगा। कुछ स्थानों पर मतदान दो घंटे पहले समाप्त हो जाएगा। राज्य की सिकंदराबाद (कैंट) विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

किशन रेड्डी ने मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ''कुछ वरिष्ठ नागरिकों सहित कई मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए निकल रहे हैं। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे आएं और लोकतंत्र तथा देश की सुरक्षा के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें।''

13 May, 24 : 12:07 PM

निर्वाचन आयोग ने आंध्र प्रदेश में अगवा किए गए तेदेपा के तीन मतदान एजेंट को बचाया

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में कथित तौर पर अगवा किए गए तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के तीन मतदान एजेंट का पता लगाकर उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है। आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मुकेश कुमार मीणा ने सोमवार को यह जानकारी दी। सीईओ कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तेदेपा के तीन मतदान एजेंट का चित्तूर जिले के सदुम मंडल के बोकारमांडा गांव से अपहरण कर लिया गया था। यह क्षेत्र पुनगुनुरू विधानसभा में आता है।

मीणा ने कहा, "तेदेपा के जिला प्रभारी जगन मोहन राजू ने शिकायत की थी कि मतदान केंद्र संख्या 188, 189 और 199 के तेदेपा एजेंट का मतदान केंद्रों पर जाते समय युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेताओं ने अपहरण कर लिया।"

सीईओ ने कहा कि चित्तूर जिले के निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और अपहृत एजेंटों को पिलेरू से बचाया। मीणा ने कहा कि अपहरणकर्ताओं की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है। आंध्र प्रदेश में आज 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीट के लिए एक साथ मतदान हो रहा है।

13 May, 24 : 11:59 AM

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने अपने विधानसभा क्षेत्र कोडंगल में वोट डाला

13 May, 24 : 11:57 AM

13 May, 24 : 11:57 AM

13 May, 24 : 11:56 AM

13 May, 24 : 11:56 AM

केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव संविधान की प्रति लेकर मतदान करने पहुंचे

आज पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव अपने गृह ग्राम बोरावां तहसील कसरावद जिला खरगोन में अपने छोटे भाई पूर्व कृषि मंत्री एवं कसरावद विधायक सचिन यादव के साथ मतदान किया

13 May, 24 : 11:55 AM

13 May, 24 : 11:31 AM

Lok Sabha Elections 2024: अगर मोदी सरकार को नहीं हराया गया तो देश को ‘‘काले दिन’’ देखने पड़ेंगे...

https://www.lokmatnews.in/india/lok-sabha-elections-2024-shiv-sena-uddhav-balasaheb-thackeray-chief-uddhav-thackeray-claimed-modi-government-not-defeated-country-see-dark-days-b507/

13 May, 24 : 11:26 AM

Lok Sabha Elections 2024: खुद बेली रोटी, लंगर में परोसा भोजन, पटना साहिब गुरुद्वारे में इस रूप में दिखे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

https://www.lokmatnews.in/photos/india/pm-narendra-modi-performs-roti-sabji-seva-and-serves-langar-at-gurudwara-patna-sahib-in-patna-see-pics-video-b507/

13 May, 24 : 11:14 AM

13 May, 24 : 10:36 AM

13 May, 24 : 10:36 AM

13 May, 24 : 10:36 AM

13 May, 24 : 10:35 AM

महाराष्ट्र की 48 में से 11 लोकसभा सीट के लिए सोमवार को मतदान जारी है और सुबह नौ बजे तक कुल 6.45 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं। एक अधिकारी ने बताया कि नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड लोकसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे समाप्त होगा।

इस चरण में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पंकजा मुंडे और अभिनेता से नेता बने अमोल कोल्हे प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं। चौथे चरण की 11 लोकसभा सीट पर कुल 298 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें बीड निर्वाचन क्षेत्र से सबसे अधिक 41 और नंदुरबार में सबसे कम 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

चौथे चरण के चुनाव में कुल मिलाकर 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसमें 1.18 करोड़ पुरुष, 1.09 करोड़ महिलाएं और 1272 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

13 May, 24 : 10:23 AM

TMC नेता राम प्रसाद हलदर ने कहा, "सुबह 6 बजे से ये(भाजपा) लोग सेंट्रल फोर्स के साथ आकर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने इसका विरोध किया, मतदाताओं ने भी विरोध किया... वे बाहर से पोलिंग एजेंट लाने की कोशिश कर रहे हैं... इलाके के लोग यहां उनका विरोध कर रहे हैं।"

13 May, 24 : 10:23 AM

दुर्गापुर, पश्चिम बर्धमान: दुर्गापुर में मतदान के दौरान भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई।

13 May, 24 : 10:22 AM

पुणे, महाराष्ट्र: भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "महाराष्ट्र में पिछली बार हमें 41 सीटें मिली थीं लेकिन इस बार हमें ज्यादा सीटें मिलेंगी। देश भर में पीएम मोदी की लहर है क्योंकि लोग अपने, देश के और अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचते हैं... कांग्रेस की कुंडली अब पूरी तरह से साफ हो जाएगी... जो विदेशी ताकतों के सहारे जीतना चाहते हैं, जिन्हें पाकिस्तान भला कहता है, ऐसे लोगों को देशवासी भला नहीं कहते..."

13 May, 24 : 10:21 AM

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी के बयान पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "स्मृति ईरानी को वहां(अमेठी) की जनता खोज रही है... जब गैस सिलेंडर का दाम 500 रुपये था तो वे सिर पर सिलंडर उठाकर महंगाई के खिलाफ घूम रही थीं। अब तो गैस सिलेंडर का दाम 1000 रुपये पार गया है। स्मृति ईरानी कहां सत्ता के नशे में सोई हैं?... अमेठी की जनता इस बार इतिहास फिर से लिखेगी..."

13 May, 24 : 10:21 AM

पश्चिम बंगाल: कृष्णानगर से भाजपा उम्मीदवार अमृत रॉय ने कहा, "...मैं यहां लोगों के लिए काम करने और उन्हें बेहतर जीवन देने के लिए आई हूं, मैं जमीनी स्तर पर गई हूं और लोगों ने मुझे अपनी शिकायतें बताई हैं, मुझे फीडबैक दिया है, इसलिए मुझे पता है कि वास्तव में यहां क्या हुआ है..."

13 May, 24 : 10:00 AM

नबरंगपुर, ओडिशा: नबरंगपुर BJD सांसद रमेश चंद्र माझी और झरिगाम विधायक प्रकाश चंद्र माझी ने मतदान किया।

13 May, 24 : 09:53 AM

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने कहा, "लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए मतदान करने आ रहे हैं और उनके कार्यकाल के 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोग भाजपा का समर्थन कर रहे हैं... मुझे पूरा विश्वास है कि मतदान बेहतर होगा... भाजपा के पक्ष में जबरदस्त समर्थन देखने को मिलेगा।"

13 May, 24 : 01:09 AM

Loksabha Election 2024 Phase 4 Live:

13 May, 24 : 01:09 AM

Loksabha Election 2024 Phase 4 Live:

13 May, 24 : 01:08 AM

Loksabha Election 2024 Phase 4 Live: चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान आज, जानें अपडेट

Web Title: Loksabha Election 2024 Phase 4 Live 96 Lok Sabha, 203 Assembly Seats Voting Today In Phase 4 Polls