Lok Sabha Elections 2024: खुद बेली रोटी, लंगर में परोसा भोजन, पटना साहिब गुरुद्वारे में इस रूप में दिखे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देखें तस्वीरें और वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 13, 2024 11:18 AM2024-05-13T11:18:52+5:302024-05-13T13:49:07+5:30

Next

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब में मत्था टेका। प्रधानमंत्री की तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब की यात्रा के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सिख पगड़ी पहनकर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने दरबार साहिब में मत्था टेका और गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं को लंगर भी परोसा।

सोशल मीडिया मंच एक्स पर पंजाबी भाषा में अपनी एक पोस्ट में मोदी ने लिखा, ‘‘आज सुबह तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रार्थना की। इस पवित्र स्थान की पवित्रता, शांति और समृद्ध इतिहास का अनुभव करके वास्तव में धन्य महसूस हुआ। इस गुरुद्वारा साहिब का श्री गुरु गोबिंद सिंह जी से घनिष्ठ संबंध है। हमारी सरकार को अपना 350वां प्रकाश उत्सव भव्य तरीके से मनाने का गौरव प्राप्त हुआ। सिख गुरुओं की शिक्षाएँ हम सभी को प्रेरित और मार्गदर्शन करती रहें।’’

पोस्ट में गुरूद्वारे के लंगर में स्वयं भोजन बनाते और श्रद्धालुओं के बीच खाना परोसने की अपनी तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, ‘‘सिख धर्म समानता, न्याय और दया के सिद्धांतों पर आधारित है। सेवा ही सिख धर्म का मुख्य आधार है।

आज सुबह पटना में मुझे भी इस सेवा में भाग लेने का सम्मान प्राप्त हुआ। यह बहुत ही विनम्र और विशेष एहसास था।

’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब लोकसभा सीट से एक बार फिर अपना भाग्य आजमा रहे रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री की यात्रा के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक दिन है और हमारे लिए गर्व की बात है... मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब का दौरा किया। प्रसाद जो प्रधानमंत्री के दौरे के समय वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी ने गुरुद्वारे में खाना पकाया और लंगर में लोगों को अपने हाथों से परोसा।’’

तख्त श्री पटना साहिब को तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब के नाम से भी जाना जाता है जो सिखों के पांच तख्तों में से एक है। गुरु गोविंद सिंह के जन्मस्थान के रूप में इस तख्त का निर्माण 18वीं शताब्दी में महाराजा रणजीत सिंह द्वारा करवाया गया था। सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह का जन्म 1666 में पटना में हुआ था।

आनंदपुर साहिब जाने से पहले अपने प्रारंभिक वर्ष यहीं बिताए थे। बिहार की राजधानी पटना में रोड शो करने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री ने श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब का दौरा किया। मोदी बिहार में कहीं भी रोड शो करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। अपने दो दिवसीय बिहार दौरे में प्रधानमंत्री सोमवार को हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में दो रैलियों को संबोधित करने के बाद सारण में राजग उम्मीदवार के पक्ष में एक अन्य चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं।  (सभी फोटोः ani)