लोकसभा चुनाव-2019 के तहत चौथे चरण की वोटिंग के बाद अब तीन चरणों का चुनाव बाकी है। पांचवें चरण के चुनाव 6 मई को होने हैं। बाकी तीन चरणों में 169 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होने हैं। इस बीच राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा। दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी 4 मई 2019 को उत्तर प्रदेश और बिहार में विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें। सपा प्रमुख अखिलेश यादव लोकसभा क्षेत्र बहराईच और गोण्डा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र अमेठी में जनसभा करेंगे। बीजेपी के गुरदासपुर से प्रत्याशी सन्नी देओल रायबरेली में रोडशो करेंगे। कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा में गुरुग्राम में चुनावी रैली करेंगे। प्रियंका गांधी रायबरेली में रोडशो कर सकती हैं। लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरों और लाइव न्यूज अपडेट्स के लिए Lokmatnews.in के इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए।
04 May, 19 04:31 PM
उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेठी के हज़रत मीर इमामुद्दीन दरगाह पर नमाज़ अदा किया हैं।
04 May, 19 03:38 PM
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी में रोडशो
04 May, 19 02:24 PM
चंडीगढ़: नोडल ऑफिसर ने बीजेपी की किरण खेर को 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया। यह मामला किरण खेर के ट्विटर हैंडल पर बच्चों से चुड़ा वीडियो शेयर करने का है। इस वीडियो में बच्चे किरण खेर के लिए नारे लगाते नजर आ रहे हैं।
04 May, 19 12:30 PM
पीएम मोदी ने कहा, 4 चरणों के मतदान के बाद उत्तर प्रदेश के लोगों ने तय कर दिया है कि नतीजे क्या आने वाले हैं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 4 चरणों के मतदान के बाद उत्तर प्रदेश के लोगों ने तय कर दिया है कि नतीजे क्या आने वाले हैं। अब पांचवे चरण से पहले अगर ये महामिलावटी लोग आपका ये उत्साह देख लेंगे तो शायद मैदान ही छोड़ देंगे।
04 May, 19 12:29 PM
मोदी सोने की चम्मच लेकर और राज परिवार में पैदा नहीं हुआ है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने यूपी के प्रतापगढ़ में कहा, नामदार कान खोलकर सुन लो, ये मोदी सोने की चम्मच लेकर और राज परिवार में पैदा नहीं हुआ है। ये मोदी भारत मां की धूल फांककर बड़ा हुआ है। ये मोदी 5 दशक तक बिना रुके बिना थके, सिर्फ भारत माता के लिए जिया है और भारत माता के लिए तपस्या की है।
04 May, 19 11:46 AM
कैसरगंज से बीजेपी उम्मीदवार ने कहा, 'मायावती मुझे 'गुंडा' कहती हैं लेकिन वो खुद यूपी की 'गुंडी' हैं'
कैसरगंज से बीजेपी उम्मीदवार ने कहा, बसपा सुप्रीमो मायावती जी ने गोंडा की एक रैली में मुझे 'गुंडा' कहा था। मैं उनको यह कहना चाहता हूं कि वह यूपी की 'गुंडी' हैं और उन्होंने मुझे चुनाव के बाद जेल में डालने की धमकी दी है। लेकिन चुनाव के बाद वो खुद जेल जाएंगी।
04 May, 19 10:29 AM
यह साफ है कि राफेल मामले में चौकीदार ने चोरी की है और 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाल दिए हैं: राहुल गांधी
04 May, 19 10:28 AM
चुनाव आयोग विपक्ष के साथ भेदभाव कर रहा है। मोदी के कार्यकाल में संवैधानिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचा है: राहुल गांधी
04 May, 19 10:27 AM
मसूद अजहर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। लेकिन उसे पाकिस्तान किसने भेजा। आतंकवाद के सामने कौन झुक गया था और उसे छोड़ा था। यह काम कांग्रेस का नहीं बीजेपी का है: राहुल गांधी
04 May, 19 10:14 AM
मैंने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी क्योंकि मेरी गलती थी। इस केस पर सुनवाई चल रही है और मैंने टिप्पणी कर दी इसलिए मैंने माफी मांगी: राहुल गांधी
04 May, 19 10:16 AM
कांग्रेस का 'न्याय स्कीम' बीजेपी की नोटबंदी का जवाब है: राहुल गांधी
04 May, 19 10:15 AM
पीएम मोदी बता दें कि युवाओं, किसानों के लिए उन्होंने अब तक क्या किया है। बीजेपी के पास क्या योजना है: राहुल गांधी
04 May, 19 10:09 AM
नरेंद्र मोदी सोचते हैं कि हिन्दुस्तान की सेना उनकी निजी संपत्ति है। आर्मी हिन्दुस्तान की है, किसी व्यक्ति की नहीं है। पीएम मोदी को सेना का सम्मान करना चाहिए। बेरोजगारी इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा है: राहुल गांधी
04 May, 19 10:12 AM
पीएम मोदी ने 2 करोड़ रोजगार हर साल का वादा लेकिन अब बेरोजगारी सबसे ज्यादा है: राहुल गांधी
04 May, 19 10:08 AM
नरेंद्र जी रोजगार के बारे में एक शब्द नहीं कह रहे हैं। आज कही भी चौकीदार बोल दीजिए, लोग बोलेंगे चोर है। आधे चुनाव के बाद मोदी की हार तय हो गई है: राहुल गांधी
04 May, 19 10:06 AM
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- आधे चुनाव के बाद साफ हो गया है कि बीजेपी हार रही है, मोदी जी हार रहे हैं।
04 May, 19 08:48 AM
साउथ दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का रोड शो
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज 4 मई को साउथ दिल्ली में चुनावी रैलियां करेंगे।
04 May, 19 07:54 AM
साउथ दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का रोड शो
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज 4 मई को साउथ दिल्ली में चुनावी रैलियां करेंगे।