लोकसभा चुनाव-2019 के तहत जारी चौथे चरण की वोटिंग के बाद अब तीन चरणों का चुनाव बाकी है। पीएम मोदी आज बिहार के मुजफ्फरपुर सहित उत्तर प्रदेश से बहराइच और बाराबंकी में रैली करेंगे। वहीं, यूपी के सीएम योदी आदित्यनाथ अमेठी में मौजूद होंगे। अमित शाह भी आज राजस्थान में तीन औऱ मध्य प्रदेश में एक रैली संबोधित करेंगे। कांग्रेस की बात करें तो प्रियंका गांधी भी आज अमेठी में होंगी। वहीं, राहुल गांधी मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में तीन रैलियां करेंगे। लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरों और लाइव न्यूज अपडेट्स के लिए Lokmatnews.in के इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए।
30 Apr, 19 01:36 PM
टीएमसी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर पीएम मोदी की उम्मीदवारी खारिज करने की मांग की।
30 Apr, 19 01:33 PM
टीएमसी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर पीएम मोदी पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप। टीएमसी ने कहा- 'पीएम मोदी हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा दे रहे हैं। बीजेपी ऐसा झूठ बोलकर वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रही हैं।'
30 Apr, 19 12:05 PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में एक चुनावी रैली में कहा कि जिन्होंने बिहार की पहचान बदली थी, वह इस चुनाव में केंद्र में अपनी सरकार बनाने के लिए नहीं लड़ रहे, बल्कि अपनी सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए छटपटा रहे हैं।
30 Apr, 19 11:43 AM
बिहार के मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी की रैली- चार चरण के चुनाव के बाद ये लोग चारो खाने चित्त हो चुके हैं। अब आने वाले चरणों में तय होना है कि उनकी हार कितनी बड़ी होगी और एनडीए की जीत कितनी भव्य होगी।
30 Apr, 19 09:45 AM
कांग्रेस ने 19 मई को पंजाब और चंडीगढ़ में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी की।