लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 : रोजी-रोटी चलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं करतब दिखाने वाले लोग

By भाषा | Updated: August 1, 2021 16:51 IST

Open in App

मुंबई, एक अगस्त कई लोगों के लिए रोजी-रोटी कमाना मुश्किल ही नहीं बल्कि बेहद कठिन हो जाता है, खासकर महामारी के दौर में जब लोगों को दो वक्त की रोटी कमाने के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण समय का सामना करना पड़ रहा है और कई गैर परंपरागत काम भी करने पड़ रहे हैं। ऐसे में इन लोगों का भविष्य अनिश्चित माना जा रहा है।

पॉवरबॉकिंग, एक्सट्रीम बाइकिंग स्टंट, हिप-हॉपिंग, फ़्रीस्टाइल फ़ुटबॉल या केवल एक 'जीवित प्रतिमा' के रूप में खड़े रहने की कला जैसी कई विविध चीजें हैं, जिनके जरिए लोग जीविकोपार्जन करते हैं और खुद को असामान्य बनाने के अपने जुनून को भी पूरा करते हैं। जीविका कमाने के लिए इस तरह की चीजें करने वाले लोगों को कई महीनों के लॉकडाउन के खत्म होने के बावजूद आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

रोहन सिंह एक पावरबॉकर (कंगारू की तरह उछलने की एक कला) का काम करते हैं। इस बारे में कम लोगों को जानकारी होगी ।

पावरबॉकिंग विशेष स्टिल्ट्स पर दौड़ने, कूदने और कलाबाजी करने की कला है। पिछले वर्ष मार्च में महामारी से पहले सब कुछ ठीक चल रहा था और 27 साल के रोहन पावरबॉकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए दुनिया के विभिन्न देशों की यात्रा करते थे।

रोहन के भाई राहुल ने 2012 में अल्टीमेट स्ट्राइडर्ज़ नामक एक कंपनी की स्थापना की थी। रोहन के मुताबिक यह भारत का पहला पावरबॉकिंग समूह था।

रोहन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “ महामारी के कारण मनोरंजन जगत और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करने वाले उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कई चीजें दोबारा खोल दी गयी हैं, लेकिन हमारा काम अब तक शुरू नहीं हुआ है।”

रोहन ने अपनी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए एक सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के रूप में भी काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन यह भी बहुत लंबे समय तक नहीं चल सका।

इस मुश्किल दौर में खुद को सकारात्मक और व्यस्त रखने के लिए रोहन इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो अपलोड करते हैं और फिट रहने के लिए कसरत भी करते हैं।

वहीं, फुटबॉल के जरिए करतब दिखाने वाले अक्षय यादव के काम पर भी महामारी का काफी असर पड़ा है। 26 साल के अक्षय भारत के सर्वश्रेष्ठ फ्रीस्टाइल फुटबॉलरों में से एक हैं। अक्षय का कहना है कि फुटबॉल को लेकर वह लोगों की समझ और धारणा को बदलना चाहते हैं।

लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण अक्षय की इस योजना पर पानी फिर गया है। बड़े-बड़े कार्यक्रमों में अभिनेता सलमान खान और वरुण धवन के साथ मंच साझा कर चुके अक्षय का कहना है कि वह अपनी मूलभूत जरुरतों को पूरा करने के लिए डिलीवरी ब्वॉय का काम करने के लिए भी तैयार हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी डेल पीएरो और बाइचुंग भूटिया भी अक्षय की प्रतिभा को लेकर उनकी प्रशंसा कर चुके हैं।

अक्षय ने कहा, “महामारी के कारण सभी आयोजन रद्द हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय यात्राएं रद्द कर दी गईं, शूटिंग बंद कर दी गई। मैं बाहर अभ्यास भी नहीं कर सका क्योंकि सभी पार्क और समुद्र तट बंद थे। बचत की सारी धन राशि समाप्त हो गयी और जिंदगी में पहली बार मुझे अपने दोस्त से उधार मांगना पड़ा।’’

अक्षय ने कहा कि चीजें धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं। उन्होंने कहा, “ मुझे दो फिल्मों के प्रस्ताव मिले हैं। मैं अब किसी भी कीमत पर काम करने के लिए तैयार हूं।”

रोहन और अक्षय के अलावा प्रवीण हबीब तथा गिरजेश गौड़ भी इसी प्रकार के गैर परंपरागत कलाओं के जरिए अपनी आजीविका कमाते हैं और महामारी का यह दौर इन लोगों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ? 

भारतजब सभी प्रशिक्षण लेते हैं, फिर नेता क्यों पुत्रों को वंचित रखते हैं ?

पूजा पाठPanchang 10 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 10 December 2025: कन्या को धनलाभ, कुंभ को हो सकती है धनहानि, पढ़ें अपनी राशि का भविष्य

कारोबारजी-20 पर रार जारी, वैश्वीकरण की जगह लेता आक्रामक राष्ट्रवाद

भारत अधिक खबरें

भारतआरोप-प्रत्यारोप में ही सीमित होती राजनीति, किसी विषय पर मतभेद हो ही नहीं तो फिर बहस क्यों?

भारतAadhaar Crad e-KYC: कैसे करें आधार का केवाईसी? जानें आसान प्रोसेस

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद