लाइव न्यूज़ :

उच्च स्तरीय वार्ता के बाद इजराइल ने फलस्तीन के प्रति सकारात्मक रुख दर्शाया

By भाषा | Published: August 31, 2021 12:30 AM

Open in App

यरूशलम, 30 अगस्त (एपी) इजराइल के रक्षा मंत्री ने सोमवार को फलस्तीनी प्राधिकरण को मजबूत करने के उद्देश्य से कदम उठाने के संकेत दिए जिसमें कब्जे वाले वेस्ट बैंक में नकदी का संकट झेल रही स्वायत्त सरकार को 15 करोड़ डॉलर का ऋण देने की योजना शामिल है। इजराइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने रविवार रात फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की थी, जिसके बाद ये घोषणाएं सामने आई हैं। दोनों पक्षों के बीच वर्षों बाद हुई यह पहली उच्च स्तरीय वार्ता थी। इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू के शासन में हालिया कुछ वर्षों में अब्बास और इजराइली नेताओं के बीच संवाद लगभग पूरी तरह बंद हो चुका था। ऐसे में गैंट्ज और अब्बास के बीच हुई बातचीत को रुख में बदलाव के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। इजराइल की नई सरकार ने कहा है कि वह अब्बास को गाजा के सत्तारूढ़ आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ मजबूत करने की इच्छुक है। गैंट्ज ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, '' फलस्तीनी प्राधिकरण जितना ताकतवर होगा, हमास उतना ही कमजोर पड़ेगा।'' अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दो दिन पहले व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान इजराइल के नए प्रधानमंत्री से फलस्तीन के लोगों के जीवनस्तर में सुधार के लिए कदम उठाने का आग्रह किया था, जिसके बाद इजराइल का ऐसा रुख सामने आया है। नेतन्याहू को फलस्तीन के प्रति कट्टर नीति पर चलने वाले नेता के तौर पर देखा जाता है। उन्हें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन हासिल था। ट्रंप ने इजराइल में अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से यरूशलम स्थानांतरित करने जैसी इजराइल समर्थक नीतियों को मंजूरी दी थी। उन वर्षों के दौरान अब्बास ने अमेरिका और इजराइल से बातचीत बंद कर दी थी। 'द हारेट्ज' दैनिक समाचार पत्र की खबर में कहा गया है कि बैठक इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक के रामल्ला में हुई, जहां अब्बास प्रशासन का मुख्यालय है। गैंट्ज के कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि गैंट्ज ने अब्बास से कहा कि इजराइल फलस्तीन की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिये कदम उठाएगा। वेस्ट बैंक में अब्बास के प्रशासन वाले स्वायत्त क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था इजराइल पर निर्भर है। इजराइल ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कई पाबंदियां लगा रखी हैं, जिससे फलस्तीनी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है। अब्बास के करीबी सहयोगी हुसैन शेख ने ट्विटर के जरिये बैठक की पुष्टि की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वIsrael–Hamas war: जबालिया पर आक्रमण के दौरान भीषण झड़पें, सेना और हमास लड़ाकों के बीच हुई आमने-सामने की लड़ाई

विश्वVideo: न्यूयॉर्क में इजरायल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी ध्वज जलाया, मेट गाला समारोह में घुसने की कोशिश की,युद्ध स्मारक में तोड़फोड़ की

ज़रा हटकेVIDEO: अमेरिकी कैंपस विरोध प्रदर्शन में भारत विरोधी नारों का जवाब देने के लिए इज़राइल समर्थक ने लगाए'जय श्री राम' के नारे

विश्वअमेरिका में फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर भारतीय मूल की छात्रा गिरफ्तार

विश्वIsrael-Palestine War: फिलीस्तीन से जुड़े UNHRC के प्रस्ताव का भारत ने किया समर्थन, पक्ष में डाला वोट

भारत अधिक खबरें

भारतस्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को किया अरेस्ट, जानें 'आप' ने क्या कहा

भारतप्रज्वल रेवन्ना मामले में एचडी देवेगौड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'और भी लोग' शामिल'

भारतSwati Maliwal Assault Case: दिल्ली पुलिस ने CM आवास से विभव कुमार को हिरासत में लिया, स्वाति मालीवाल ने लगाए थे आरोप

भारतSwati Maliwal Assault Case: बाएं पैर के पिछले हिस्से में लगभग 3x2 सेंमी आकार के और दाहिनी आंख के नीचे गाल पर लगभग 2x2 सेंमी आकार के चोट के निशान, एम्स मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा

भारतPawan Singh Karakat LS polls 2024: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने उम्मीदवारी वापस ली, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और राजाराम सिंह से टक्कर