दुबई, एक अगस्त (एपी) ईरान के विदेश मंत्रालय ने ओमान अपतटीय क्षेत्र में एक तेल टैंकर पर ड्रोन हमला करने के आरोप से इनकार किया है। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गयी और इजराइल ने इस हमले के लिए तेहरान को जिम्मेदार बताया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खातिबजादेह ने रविवार को आरोपों को ‘‘निराधार’’ बताया।
यह हमला बृहस्पतिवार को ओमान अपतटीय क्षेत्र में हुआ था जिसमें लाइबेरिया के ध्वज वाले तेल टैंकर ‘मर्सर स्ट्रीट’ को निशाना बनाया गया। अमेरिकी नौसेना अब इस टैंकर को एक सुरक्षित बंदरगाह तक लेकर जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।