लाइव न्यूज़ :

Corona Crisis: CDS बिपिन रावत ने कहा- कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारतीय सेना समझती है अपनी जिम्मेदारी

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 26, 2020 10:11 IST

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कोरोना वायरस (COVID-19) के खिलाफ लड़ाई में सशस्त्र बलों के रूप में हम अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। उन्होंने बताया कि तीनों सेनाओं को कोरोना वायरस ने बहुत सीमित संख्या में प्रभावित किया है।

Open in App
ठळक मुद्देबिपिन रावत ने कहा कि भारतीय सेनाएं कोरोना वायरस से लड़ने के लिए किसी भी ऑपरेशनल टास्क के लिए तैयार हैंबिपिन रावत ने कहा कि सशस्त्र बलों के रूप में हम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी जिम्मेदारी समझते हैं

नई दिल्ली:कोरोना वायरस (Coronavirus) ने जहां एक ओर पूरे देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया है तो वहीं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सशस्त्र बलों का हौसला बढ़ाते हुए नजर आए। बिपिन रावत ने कहा कि कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ लड़ाई में सशस्त्र बलों के रूप में हम अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। इस गंभीर स्थिति में हमें ये सुनिश्चित करना है कि हम सुरक्षित रहें। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि अगर हमारे सैनिक, नाविक और एयरमैन इस महामारी से प्रभावित होते हैं, तो हम अपने लोगों की सुरक्षा कैसे करेंगे।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने एएनआई से कहा कि कोरोना वायरस ने बहुत सीमित संख्या में तीनों सेनाओं को प्रभावित किया है। यह अनुशासन और धैर्य है जिसने हमें खतरे को फैलने से रोकने में मदद की है। उन्होंने ये भी कहा कि यदि हम कोरोना वायरस के खतरे से लड़ना चाहते हैं तो यह एक ऐसा समय है जब कुछ निश्चित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका हमें पालन करना होगा। धैर्य और अनुशासन ही हमें कोरोना वायरस संकट को दूर करने में मदद करेगा।

इस दौरान उन्होंने कहा, 'मुझे आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे सभी लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड कर लिया है। हम यह सुनिश्चित करने में सक्षम होंगे कि कोरोना वायरस का प्रसार न हो सके।' उन्होंने ये भी बताया, 'हम रक्षा सेवाओं में हैं, इसलिए विदेशों से अपने हथियार, उपकरण और गोला-बारूद का आयात कर रहे हैं। मगर मुझे लगता है कि अगर हम हथियार बनाने वाली कंपनियों को चुनौतियां दें तो हम देश में अपने गोला बारूद आदि का निर्माण शुरू कर सकते हैं।'

वहीं, एक बार फिर कोरोना वायरस पर बात करते हुए बिपिन रावत ने कहा कि चिकित्सा अनुसंधान में शामिल वैज्ञानिक और अन्य एजेंसियां ​​देश में चिकित्सा उपकरणों का उत्पादन करने के लिए नए विचारों के साथ सामने आई हैं, जिन्हें हम अब तक कोरोना वायरस से निपटने में मदद करने के लिए आयात कर रहे थे। ये अद्भुत है। कोरोना वायरस ने हमें एक सबक सिखाया है कि अब आत्मनिर्भर होने का समय आ गया है।

बिपिन रावत ने कहा कि हमें जो भी बजट दिया गया है, हमें उसे व्यर्थ खर्च करने से बचाना चाहिए। जहां तक ​​तीनों सेवाओं का संबंध है, हम अपनी परिचालन तैयारियों में कोई बड़ी गिरावट नहीं देखते हैं। हम हमें सौंपे गए किसी भी परिचालन कार्य को करने में सक्षम हैं।

उन्होंने ये भी कहा कि भारत में, जब हम एक क्षेत्रीय शक्ति बन रहे हैं, तो हमें दूसरों का समर्थन करना होगा और दूसरों पर निर्भर नहीं होना चाहिए। यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि हम मेक इन इंडिया का समर्थन करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि जो भी (हथियार प्रणाली) हम आयात कर रहे हैं, धीरे-धीरे हम इसे मेक इन इंडिया के तहत देश में बनाने लगें। 

टॅग्स :बिपिन रावतकोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतAssam: गुवाहाटी में कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 24 घंटों से ज्यादा समय से बुझाने की कोशिश, कई एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी

भारतGoa: नाइट क्लब अग्निकांड के बाद एक्शन में सरकार, सभी होटलों और क्लबों में आतिशबाजी पर लगाया बैन

भारतशरद पवार ने रखी डिनर पार्टी, राहुल गांधी, अजित पवार, गौतम अडाणी समेत पहुंचे दिग्गज नेता

भारतKerala Local Body Elections 2025: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, वोटिंग के लिए पहुंच रहे लोग

भारतMaharashtra: ठाणे में ED और ATS की छापेमारी, आतंकी वित्तपोषण को लेकर पूछताछ जारी