लाइव न्यूज़ :

डीआरडीओ बना रहा है स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम, 400 किलोमीटर दूर हवा में ही नष्ट हो जाएगी दुश्मन की मिसाइल, जानें क्या है प्रोजेक्ट 'कुशा'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 30, 2023 2:09 PM

भारत ने 2028-2029 तक अपनी लंबी दूरी की वायु रक्षा प्रणाली को सक्रिय रूप से तैनात करने की योजना बनाई है। यह जो 350 किमी तक की दूरी पर आने वाले स्टील्थ लड़ाकू विमानों, विमानों, ड्रोन, क्रूज़ मिसाइलों और निर्देशित हथियारों का पता लगा सकती है और उन्हें नष्ट कर सकती है।

Open in App
ठळक मुद्दे400 किलोमीटर दूर हवा में ही नष्ट हो जाएगी दुश्मन की मिसाइलडीआरडीओ बना रहा है स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम भारत अपना स्वदेशी एस-400/आयरन डोम/पैट्रियट डिफेंस सिस्टम बनाने में जुट गया है

नई दिल्ली: भविष्य में आने वाली सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठान गंभीर हैं। चीन और पाकिस्तान से दोहरे मोर्चे पर खतरे को देखते हुए सबसे बड़ी चुनौती अपने आसमान को सुरक्षित रखने की है। इसी को ध्यान में रखते हुए डीआरडीओ एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुटा हुआ है। ये प्रोजेक्ट है लंबी दूरी का एयर डिफेंस सिस्टम तैयार करने का जो 350 से 400 किलोमीटर की दूरी से ही दुश्मन की मिसाइल, ड्रोन या लड़ाकू विमान को पहचान कर उसे हवा में ही नष्ट कर सके। सरल शब्दों में कहें तो भारत अपना स्वदेशी एस-400/आयरन डोम/पैट्रियट डिफेंस सिस्टम बनाने में जुट गया है।

भारत ने 2028-2029 तक अपनी लंबी दूरी की वायु रक्षा प्रणाली को सक्रिय रूप से तैनात करने की योजना बनाई है। यह जो 350 किमी तक की दूरी पर आने वाले स्टील्थ लड़ाकू विमानों, विमानों, ड्रोन, क्रूज़ मिसाइलों और निर्देशित हथियारों का पता लगा सकती है और उन्हें नष्ट कर सकती है। डीआरडीओ एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट 'कुशा' पर काम कर रहा है। डीआरडीओ द्वारा विकसित की जा रही स्वदेशी लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एलआर-एसएएम) प्रणाली रूसी एस-400 ट्रायम्फ वायु रक्षा प्रणाली के बराबर होगी।

मई 2022 में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति द्वारा "मिशन-मोड" परियोजना के रूप में एलआर-एसएएम प्रणाली के विकास को मंजूरी दी गई थी। रक्षा मंत्रालय ने पिछले महीने भारतीय वायुसेना के लिए अपने पांच स्क्वाड्रनों की खरीद के लिए आवश्यकता (एओएन) की स्वीकृति प्रदान की। इसकी कीमत 21,700 करोड़ रुपये है। लंबी दूरी की निगरानी और अग्नि नियंत्रण रडार के साथ मोबाइल एलआर-एसएएम में विभिन्न प्रकार की इंटरसेप्टर मिसाइलें होंगी जो 150 किमी, 250 किमी और 350 किमी की दूरी पर शत्रु लक्ष्यों को मारने के लिए डिज़ाइन की गई हैं।

 लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एलआर-एसएएम) की फायरिंग इकाइयां भारतीय वायुसेना के एकीकृत वायु कमान और नियंत्रण प्रणाली (आईएसीसीएस) के साथ संपर्क में होंगी। यह एक स्वचालित वायु रक्षा नेटवर्क है जिसमें सैन्य रडार की विस्तृत श्रृंखला को एकीकृत करने के लिए डेटा लिंक बनाए जा रहे हैं। सेना और नौसेना के पास अपने स्वयं के वायु रक्षा हथियार हैं, लेकिन वायुसेना देश के हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए समग्र रूप से जिम्मेदार है।

भारत की महत्वाकांक्षी परियोजना 'कुशा' रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरत होने की कोशिशों में जुटे देश के लिए एक मील का पत्थर होने वाली है। अपनी खुद की लंबी दूरी की वायु रक्षा प्रणाली के विकास के साथ, भारत न केवल अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करेगा बल्कि खुद को हवाई खतरों का मुकाबला करने की क्षमता वाले देशों की श्रेणी में भी खड़ा कर लेगा। 

टॅग्स :DefenseडीआरडीओमिसाइलmissileDefense Forces
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वRussia-Ukraine war: रूसी सेना ने 10 अमेरिकी मिसाइलों को मार गिराया, खारकीव में फिर खोला मोर्चा, पीछे हट रही है यूक्रेनी फौज

भारतPune Lok Sabha Elections 2024: पूर्व वायु सेना प्रमुख प्रदीप वसंत नाइक की पत्नी मधुबाला का नाम वोटर लिस्ट से गायब, जानें क्या कहा...

भारतIndian Air Force convoy attack: हजारों सैनिक और लड़ाकू हेलीकॉप्टर की मदद, घेराबंदी और तलाशी अभियान तेज, सूचना दो और 20 लाख इनाम लो!

भारतJob vacancy: युवाओं के लिए भारतीय नौसेना में शामिल होने का मौका, अग्निवीर योजना के तहत आई वैकेंसी, जानें आवेदन की प्रक्रिया

विश्वRussia-Ukraine war: यूक्रेन को SAMP/T एयर डिफेंस सिस्टम देने जा रहा है इटली, प्रधानमंत्री मेलोनी जी7 सम्मेलन के दौरान करेंगी घोषणा

भारत अधिक खबरें

भारतParliament House Complex 2024: संसद सौध में आपका स्वागत है माननीय, 'महा' तैयारी शुरू, बैटरी चालित वाहन, अतिथि गृह और वेस्टर्न कोर्ट हॉस्टल में रंग रोगन, यहां जानें क्या-क्या...

भारतDelhi excise policy case: दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में आम आदमी पार्टी को बनाया गया आरोपी

भारतHeatwave: 18-20 मई के दौरान गंभीर लू चलने की संभावना, दिल्ली में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है, इन बातों का ध्यान रखें

भारतSwati Maliwal Assault Case: कौन हैं वो पॉलिटिकल हिटमैन? जिसका जिक्र कर स्वाति मालीवाल ने सामने आए वीडियो पर दी तीखी प्रतिक्रिया

भारतSheohar Lok Sabha seat: शिवहर की कहानी रोचक, अब तक 10 सांसद चुने, इस सीट पर आधी आबादी सबसे आगे, पढ़िए इतिहास