लाइव न्यूज़ :

सड़कों पर दीवार नहीं, पुल बनवाए भारत सरकार: राहुल गांधी

By भाषा | Updated: February 2, 2021 23:42 IST

Open in App

नयी दिल्ली, दो फरवरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने किसानों के आंदोलन स्थलों के निकट पुलिस द्वारा सीमेंट एवं कंटीले तार के अवरोधक बनाए जाने को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसे दीवार की बजाय पुल बनवाने चाहिए।

उन्होंने किसान आंदोलन के संबंध में ट्वीट करने वालों के हैंडल ब्लॉक करने को लेकर भी सरकार की आलोचना की।

गौरतलब है कि दिल्ली की सीमाओं पर केन्द्र के नए कृषि कानूनों को वापस लेने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर नवंबर, 2020 के अंत से ही किसान आंदोलन चल रहा है। इस सिलसिले में 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के बाद पुलिस विभिन्न सीमाओं पर सड़कों पर सरिया और कंक्रीट/सीमेंट डालकर अस्थाई दीवार खड़ी कर रही है ताकि प्रदर्शनकारी दिल्ली में प्रवेश ना कर सकें।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार पुल बनाओ, दीवारें नहीं।’’ उन्होंने इसके साथ प्रदर्शन स्थलों पर लगे अवरोधकों आदि की तस्वीर भी साझा की।

राहुल गांधी ने मीडिया की एक खबर का उल्लेख किया कि ट्विटर ने सरकार की उन लोगों के ट्विटर हैंडल ब्लॉक किए जाने में मदद की जो किसान प्रदर्शनों के बारे में ट्वीट कर रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट में कहा है, ‘‘मोदी स्टाइल का शासन--- उनका मुंह बंद करो। उन्हें काट डालो। उन्हें कुचल डालो।’’

एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी ने मीडिया की एक खबर का स्क्रीन शॉट साझा किया जिसमें कथित रूप से चीन द्वारा एलएसी पर सैन्य बल बढ़ाए जाने का जिक्र है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘चीन’ शब्द का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘त्रासदी से बचने के लिए ठोस कार्रवाई की जरुरत है।’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी इसी विषय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?’’

गौरतलब है कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन स्थलों को सोमवार को किले में तब्दील कर दिया गया।

नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों की आवाजाही को और सीमित करने के लिए पुलिसकर्मियों की देखरेख में मजदूरों को सिंघू बॉर्डर पर मुख्य राजमार्ग के पास सीमेंट के दो बैरियर के बीच लोहे की सरिया लगाते हुए देखा गया।

दिल्ली-हरियाणा सीमा पर राजमार्ग के एक अन्य हिस्से को जाम कर दिया गया है और वहां सीमेंट की अस्थायी दीवार खड़ी कर दी गई है। दिल्ली-उत्तरप्रदेश की सीमा पर गाजीपुर में वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए कई स्तरीय बैरीकेड लगाए गए हैं। लोगों को पैदल चलने से रोकने के लिए कंटीले तार भी लगाए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारRupee vs Dollar: भारतीय रुपया गिरा धड़ाम, 24 पैसे टूटकर डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर

विश्वEarthquake in Japan: 6.7 तीव्रता के भूकंप से हिली जापान की धरती, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, दहशत में लोग

भारतShivraj Patil Demise: पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल का निधन, 90 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

क्राइम अलर्टChhattisgarh: रातों-रात 5 लाख बन जाएगे 25 करोड़..., तांत्रिक के जाल में फंसे लोग; बिजनेसमैन समेत तीन की मौत

क्राइम अलर्टGoa Nightclub Fire: कैसे लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड भागने में हुए कामयाब? अब हथकड़ी के साथ भारत वापसी की तैयारी

भारत अधिक खबरें

भारतAndhra Pradesh: तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटने से भयावह हादसा, 8 की मौत, अन्य घायल; CM नायडू ने जताया दुख

भारतमगर उनकी तकलीफ की भरपाई कौन करेगा श्रीमान?

भारतयूनेस्को विरासत में भारत का सांस्कृतिक आलोक

भारतAadhaar Update Rules: बिना किसी डॉक्यूमेंट्स के आधार कार्ड में बदले ये चीजें, जानें यहां

भारतजदयू के संपर्क में महागठबंधन के 17-18 विधायक?, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 'खेला', प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा