लाइव न्यूज़ :

Go First: एयरलाइन की 28 विमानें खड़ीं, यात्रियों को लौटाया जाएगा टिकट का पैसा, कहा- असुविधा के लिए माफी मांगते हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 03, 2023 9:46 AM

एयरलाइन ने उड़ानों के रद्द होने से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है। कहा-हम जो भी सहायता दे सकते हैं, वह देंगे और उसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

Open in App
ठळक मुद्देउड़ानें रद्द होने की जाने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।एयरलाइन को प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) से इंजन की आपूर्ति नहीं मिलने की वजह से 28 विमानों को खड़ा करना पड़ा है।

मुंबईः वाडिया समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन गो फर्स्ट नकदी के गंभीर संकट की वजह से तीन से पांच मई तक अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी है। इससे पहले, एयरलाइन ने दो दिन के लिए उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की थी। उड़ानें रद्द किए जाने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अहमदाबाद जाने के लिए गो फर्स्ट में टिकट बुक कराने वाले एक यात्री ने कहा कि सुबह 3 बजे मेरठ से निकला था। मुझे यहां आकर पता चला कि फ्लाइट रद्द हो गई है। यात्री हरेंद्र सिंह ने कहा कि मेरी फ्लाइट सुबह 6:10 पर थी। ऐसे ही कई और यात्रियों को इसका सामना कर रहे हैं।

गौरतलब है कि एयरलाइन ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की दिल्ली पीठ में स्वैच्छिक दिवाला समाधान प्रक्रिया के लिए भी आवेदन किया है। एयरलाइन के प्रमुख कौशिक खोना ने पीटीआई-भाषा से कहा कि एयरलाइन को प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) से इंजन की आपूर्ति नहीं मिलने की वजह से अपने बेड़े के आधे से अधिक यानी 28 विमानों को खड़ा करना पड़ा है। इस वजह से एयरलाइन के समक्ष नकदी का संकट पैदा हो गया है।

दिवाला समाधान के लिए आवेदन करना एक दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय

उन्होंने कहा, ‘‘दिवाला समाधान के लिए आवेदन करना एक दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है लेकिन कंपनी के हितों के संरक्षण के लिए ऐसा करना जरूरी था।’’ एयरलाइन ने सरकार को भी इन घटनाक्रमों की जानकारी दे दी है। साथ ही वह नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट सौंपने जा रही है। कंपनी ने नोटिस में कहा कि एयरलाइन की उड़ानें तीन, चार और पांच मई को निलंबित रहेंगी। उसके बाद उड़ानों का परिचालन फिर शुरू होगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह बेहतर होगा कि न्यायिक प्रक्रिया का इंतजार किया जाए।

वापस किए जाएंगे यात्रियों के पैसे

बता दें कि गो फर्स्ट के कर्मचारियों की संख्या 5,000 से अधिक है। गो फर्स्ट ने यह भी कहा कि वह यात्रियों को उनके टिकट का पूरा पैसा वापस करेगी। कंपनी ने कहा, ‘‘हमें इस बात का अफसोस है कि परिचालन संबंधी कारणों से गो फर्स्ट की उड़ानें तीन, चार और पांच मई, 2023 को निलंबित रहेंगी। उड़ानों के रद्द होने से यात्रियों को जो असुविधा हुई हैं, हम उसके लिये माफी मांगते हैं...हम जो भी सहायता दे सकते हैं, वह देंगे और उसके लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’’ 

गो फर्स्ट के पास 31 मार्च तक 30 प्लेन ग्राउंडिड थे, जिनमें 9 प्लेन पर लीज पेमेंट बकाया है। एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार, गो फर्स्ट के बेड़े में कुल 61 विमान हैं जिनमें से 56 ए320 नियो और 5 प्लेन ए320सीईओ शामिल हैं।

टॅग्स :हिंदी समाचारDGCA
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndian Air Travel: ट्रेन, बस और कार छोड़ हवाई यात्रा अधिक कर रहे भारतीय!, 3 माह में 9.7 करोड़ यात्रियों ने उड़ान भरकर तोड़ दी रिकॉर्ड, एमईआई रिपोर्ट जारी

भारतAir India Express cancels LIVE: एयर इंडिया एक्सप्रेस बेहाल, 86 उड़ानें रद्द, 300 वरिष्ठ केबिन क्रू 'बीमार', हवाईअड्डों पर नाराज यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया, देखें वीडियो

कारोबारDGCA fines Air India News: मुंबई हवाई अड्डडे पर 80 साल के यात्री को व्हीलचेयर नहीं दिया!, टर्मिनल तक चले पैदल और गिरने से मौत, एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना, डीजीसीए एक्शन

कारोबारDGCA Air India: 8 माह में तीन बार जुर्माना, एयर इंडिया पर डीजीसीए का एक्शन, बार-बार चूक क्यों!

भारतदिल्ली हवाई अड्डे पर कोहरे से संबंधित व्यवधान के बाद डीजीसीए ने दिशानिर्देश जारी किए

भारत अधिक खबरें

भारतParliament House Complex 2024: संसद सौध में आपका स्वागत है माननीय, 'महा' तैयारी शुरू, बैटरी चालित वाहन, अतिथि गृह और वेस्टर्न कोर्ट हॉस्टल में रंग रोगन, यहां जानें क्या-क्या...

भारतDelhi excise policy case: दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में आम आदमी पार्टी को बनाया गया आरोपी

भारतHeatwave: 18-20 मई के दौरान गंभीर लू चलने की संभावना, दिल्ली में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है, इन बातों का ध्यान रखें

भारतSwati Maliwal Assault Case: कौन हैं वो पॉलिटिकल हिटमैन? जिसका जिक्र कर स्वाति मालीवाल ने सामने आए वीडियो पर दी तीखी प्रतिक्रिया

भारतSheohar Lok Sabha seat: शिवहर की कहानी रोचक, अब तक 10 सांसद चुने, इस सीट पर आधी आबादी सबसे आगे, पढ़िए इतिहास