नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगातार निशाना साध रहे महाराष्ट्र के गृह मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और उनकी पत्नी पर बड़े आरोप लगाए। वहीं फड़नवीस ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि वे नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध होने के सबूत दिवाली के बाद सामने रखेंगे।
नवाब मलिक के फड़नवीस पर आरोप
नवाब मलिक ने सोमवार सुबह एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने जयदीप राणा नाम के शख्स की फड़नवीस की पत्नी के साथ एक तस्वीर भी ट्वीट की और दावा किया पूर्व सीएम के परिवार का इस शख्स से करीबी रिश्ता रहा है।
जयदीप राणा अभी ड्रग ट्रैफिकिंग केस में जेल में बंद है। नवाब मलिक ने दावा किया कि कुछ साल पहले फड़नवीस की पत्नी के रिलीज हुए गाने 'रिवर सॉन्ग' का फाइनेंस हेड जयदीप राणा ही था। मलिक ने साथ ही कहा कि फड़नवीस के कार्यकाल में महाराष्ट्र में ड्रग्स का कारोबार बढ़ा।
नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन: फड़नवीस
नवाब मलिक के आरोपों के बाद फड़नवीस भी सामने आए और जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो तस्वीर उनकी पत्नी अमृता और जयदीप राणा की शेयर की गई है, वह चार साल पुरानी है। फड़नवीस ने साथ ही कहा कि राणा से उनके परिवार का कोई संबंध नहीं है।
फड़नवीस यही नहीं रुके और आरोप लगाया कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं। फड़नवीस ने कहा कि जिनके संबंध अंडरवर्ल्ड से रहे हों उन्हें उनके बारे में बात नहीं करनी चाहिए। साथ ही फड़नवीस ने कहा, 'मैं नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध के सबूत दिवाली के बाद सामने रखूंगा।'
गौरतलब है कि हाल के दिनों में नवाब मलिक लगातर एनसीबी पर हमलावर रहे हैं। समीर वानखेड़े पर भी उन्होंने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा सहित वसूली के आरोप लगाए हैं।
नवाब मलिक ने रविवार को भी कहा कि वह अपने दावों पर कायम हैं कि समीर वानखेड़े जन्म से मुस्लिम हैं और उन्होंने सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र पेश किया था।
बता दें वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की टीम ने पिछले महीने की शुरुआत में एक क्रूज जहाज पर छापेमारी की थी और इस दौरान कथित तौर पर नशीले पदार्थ की बरामदगी हुई थी। मंत्री ने बार-बार दावा किया है कि दो अक्टूबर को क्रूज जहाज पर की गई कार्रवाई ‘फर्जी’ थी। छापे के दौरान अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत अन्य लोगों को पकड़ा गया था।