नई दिल्ली के रोहिणी में 19 फरवरी की देर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। सड़क हादसे में रेत से भरे डंपर ने ऑडी कार को टक्कर मार दी। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने तीनों शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डंपर का ड्राइवर फिलहाल फरार है। पुलिस डंपर के ड्राइवर की तलाश में लगी हुई है।
एक्सीडेंट रोहिणी के केएन काटजू थाना इलाके में हुआ। रेत से भरे डंपर ने जब ऑडी कार को टक्कर मारी तो रेत कार के ऊपर पलट गया। कार में बैठे एक चार के बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
19 फरवरी की देर रात 30 वर्षीय सुमित अपनी पत्नी रुचि, माँ रीटा और चार साल के बेटे के साथ किसी फंक्शन ने वापस रोहिणी सेक्टर 15 स्थित अपने घर वापस लौट रहा था। इनकी कार जब ईएसआई हॉस्पिटल के पास पहुंची तभी एक ही साइड से जा रहे रेत से भरे डंपर अनियंत्रित होकर इनकी कार पर पलट गया। 30 वर्षीय सुमित, पत्नी रुचि, माँ रीटा की मौके पर मौत हो गई।