संशोधित नागरिकता कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (NPR) के विरोध में राजधानी दिल्ली स्थित शाहीन बाग में पिछले काफी समय से धरना प्रदर्शन चल रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आज (30 जनवरी) को शाहीन बाग में रात 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।
शाहीन बाग में प्रेस कॉन्फ्रेंस के मद्देनजर मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मीडिया को बुलाया गया है।