लाइव न्यूज़ :

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम ने जब्त की 27 करोड़ की घड़ी, दुबई से लेकर आया था शख्स, रोलेक्स की पांच घड़िया भी लाया था साथ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 06, 2022 8:44 PM

दिल्ली में इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने एक शख्स को पकड़ा। उसके पास से 28 करोड़ की सात घड़ियां जब्त की गई। इसमें से एक घड़ी की कीमत 27 करोड़ है।

Open in App
ठळक मुद्देकस्टम विभाग ने दुबई से आए एक शख्स के पास से 7 महंगी घड़ियां बरामद दी।बरामद 7 घड़ियों में से एक की कीमत ही 27 करोड़ रुपये है।दुबई से आए शख्स के पास से डायमंड लगा ब्रेसलेट और एक आईफोन 14 प्रो भी जब्त किया गया।

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दुबई से आए एक शख्स के पास से 7 महंगी घड़ियां बरामद की। इनकी कुल कीमत करीब 28 करोड़ है। जब्त घड़ियों में से एक जैकब एंड को. की एक घड़ी की ही कीमत 27 करोड़ रुपये थी। इस घड़ी को सोने से बनाया गया है और इसमें हीरे जरे गए हैं। 

इसके अलावा शख्स के पास से डायमंड लगा ब्रेसलेट और एक आईफोन 14 प्रो भी जब्त किया गया। सामने आई जानकारी के अनुसार घड़ियां और अन्य महंगे सामाना लेकर ये शख्स दुबई से आया था। उसके पास से 30 लाख से ज्यादा की कीमत की एक और घड़ी भी मिली। 

इसके अलावा रोलेक्स की 15 लाख से ज्यादा की तीन घड़ियां मिली। रोलेक्स की ही दो और घड़ियां भी जब्त की गई जिनकी कीमत 14 लाख से ज्यादा की है।

दिल्ली एयरपोर्ट सीमा शुल्क के आयुक्त जुबैर रियाज कामिली ने कहा, 'वाणिज्यिक या लक्जरी सामानों में, यह एक बार में आईजीआई हवाई अड्डे पर मूल्य के संदर्भ में सबसे बड़ी जब्ती है। मूल्य के संदर्भ में, यह एक तरह से लगभग 60 किलोग्राम सोना जब्त करने के बराबर है।'

पकड़ा गया यात्री इन सामानों की डिलीवरी करने दुबई से दिल्ली पहुंचा था। उसके पास से सामान से संबंधित किसी तरह के डॉक्यूमेंट नहीं मिले। इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जुबैर रियाज कामिली के अनुसार आरोपी का दुबई में महंगी घड़ियों का शोरूम है। आरोपी दिल्ली में एक हाई-प्रोफाइल क्लाइंट को डिलीवरी देने आया था जो गुजरात का रहने वाला है।

मुंबई हवाई अड्डे से 100 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त

दूसरी ओर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई हवाई अड्डे से 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 16 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है और इस संबंध में एक यात्री तथा घाना की एक महिला को गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने बताया कि मामले में डीआरआई की कार्रवाई के तहत घाना की महिला को दिल्ली में एक होटल से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि डीआरआई की मुंबई इकाई ने मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर जाल बिछाया था। उन्हें यह गुप्त सूचना मिली थी कि एक अफ्रीकी देश मालावी से कतर होते हुए मुंबई आ रहा एक यात्री देश में मादक पदार्थ की तस्करी की कोशिश कर रहा है।

टॅग्स :Indira Gandhi InternationalCustoms Department
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टजर्मनी से खालिस्तानी आतंकियों की भर्ती और फंडिंग का चल रहा था काम, पंजाब पुलिस ने मास्टरमाइंड को दिल्ली एयरपोर्ट से धर दबौचा

भारतदिल्ली में वायु गुणवत्ता फिर 'गंभीर' श्रेणी में, 393 दर्ज किया गया AQI, छाई है धुंध

भारतG20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान गैर-अनुसूचित उड़ानों के लिए नो-फ्लाई जोन बनी दिल्ली

भारतदिल्ली हवाई अड्डे पर पुणे जाने वाली विस्तारा फ्लाइट को आया बम की धमकी भरा कॉल, नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध

क्राइम अलर्टदिल्ली एयरपोर्ट पर फर्जी कस्टम अधिकारी बन शख्स से लूटे 4.15 लाख रुपये, जानिए कैसे दो शातिरों ने दिया इसे अंजाम

भारत अधिक खबरें

भारतSushil Kumar Modi Dies: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के निधन से टूटे अश्विनी चौबे, ऑन कैमरे फूट-फूट कर रोए नेता; देखें वीडियो

भारतMumbai Hoarding Collapse Case: घाटकोपर हादसे में पुलिस का एक्शन, होर्डिंग लगवाने वाले कंपनी के मालिक पर FIR दर्ज; सीएम ने की मुआवजे की घोषणा

भारतLok Sabha Elections 2024: "जो लोग सोचते हैं कि वो धोखे से चुनाव जीत सकते हैं, जनता उन्हें जवाब देगी, लोग बीजेपी से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं", अखिलेश यादव ने कहा

भारतMumbai's Ghatkopar hoarding collapse incident: 14 हुई मरने वालों की संख्या, 74 लोगों को जीवित बचाया गया

भारतआज वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, पर्चा दाखिल करने से पहले करेंगे ये काम