दिल्ली में वायु गुणवत्ता फिर 'गंभीर' श्रेणी में, 393 दर्ज किया गया AQI, छाई है धुंध

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 26, 2023 08:59 AM2023-11-26T08:59:27+5:302023-11-26T09:02:35+5:30

वायु गुणवत्ता सूचकांक 0 से 100 तक 'अच्छा', 100 से 200 तक 'मध्यम', 200 से 300 तक 'खराब', 300 से 400 तक 'बहुत खराब' और 400 से 500 या इससे ऊपर को 'गंभीर' माना जाता है।

air pollution in Delhi Air Quality Index (AQI) recording of 393 very poor | दिल्ली में वायु गुणवत्ता फिर 'गंभीर' श्रेणी में, 393 दर्ज किया गया AQI, छाई है धुंध

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली में ITO पर AQI 382 (बहुत खराब) दर्ज किया गयाIGI हवाई अड्डे पर AQI 360 (बहुत खराब) दर्ज किया गयाआनंद विहार में 433 और अशोक विहार में 434 एक्यूआई दर्ज किया गया

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले लोगों को प्रदूषण के प्रकोप से राहत मिलती नहीं दिख रही है। दिल्ली में वायु प्रदूषण 393 की समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रिकॉर्डिंग के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। रविवार, 26 नवंबर सुबह 7:00 बजे दर्ज किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार में 433 और अशोक विहार में 434 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसी तरह, बवाना में AQI 437 रहा, जबकि जहांगीरपुरी में AQI 450 दर्ज किया गया, जो सभी गंभीर श्रेणी में आते हैं।

दिल्ली में ITO पर AQI 382 (बहुत खराब) दर्ज किया गया, जबकि IGI हवाई अड्डे पर AQI 360 (बहुत खराब) दर्ज किया गया। बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक 0 से 100 तक 'अच्छा', 100 से 200 तक 'मध्यम', 200 से 300 तक 'खराब', 300 से 400 तक 'बहुत खराब' और 400 से 500 या इससे ऊपर को 'गंभीर' माना जाता है।

पिछले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में AQI में महत्वपूर्ण सुधार के बाद, CAQM (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) ने GRAP 4 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को रद्द कर दिया था जिसमें BS-3 और BS-4 पेट्रोल और डीजल को छोड़कर ट्रकों और बसों को अनुमति दी गई थी।  

बता दें कि चिकित्सकों का कहना है कि दिल्ली की प्रदूषित हवा में सांस लेना एक दिन में लगभग 10 सिगरेट पीने के हानिकारक प्रभावों के बराबर है। लंबे समय तक उच्च स्तर के प्रदूषण के संपर्क में रहने से अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और श्वसन संबंधी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं या बढ़ सकती हैं और हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है। हालांकि फिर भी राजधानी में रहने वाले लोगों को इसका सामना करना ही पड़ता है।

 राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन, पराली जलाने की घटनाओं, माध्यमिक अकार्बनिक एयरोसोल- सल्फेट और नाइट्रेट जैसे कण जो बिजली संयंत्रों, रिफाइनरियों और वाहनों जैसे स्रोतों से गैसों और कण प्रदूषकों की परस्पर क्रिया के कारण वायुमंडल में बनते हैं का प्रमुख योगदान होता है।
 

Web Title: air pollution in Delhi Air Quality Index (AQI) recording of 393 very poor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे