लाइव न्यूज़ :

तमिल समाचार चैनल के 25 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित, सड़क हादसे में कन्नड़ चैनल के पत्रकार की मौत

By भाषा | Updated: April 22, 2020 05:45 IST

चेन्नई में एक तमिल समाचार चैनल में काम करने वाले कम से कम 25 लोगों समेत तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस के 76 मामले सामने आए और रोगियों की कुल संख्या 1596 पहुंच गयी है।

Open in App
ठळक मुद्देचेन्नई में एक तमिल समाचार चैनल में काम करने वाले कम से कम 25 लोगों समेत तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस के 76 मामले सामने आए और रोगियों की कुल संख्या 1596 पहुंच गयी है।इस बीच राज्य में मंगलवार को कोविड-19 से एक रोगी की मृत्यु हो गयी। अब तक राज्य में कुल 18 लोग इस महामारी का शिकार हो चुके हैं।

चेन्नई में एक तमिल समाचार चैनल में काम करने वाले कम से कम 25 लोगों समेत तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस के 76 मामले सामने आए और रोगियों की कुल संख्या 1596 पहुंच गयी है। इस बीच राज्य में मंगलवार को कोविड-19 से एक रोगी की मृत्यु हो गयी। अब तक राज्य में कुल 18 लोग इस महामारी का शिकार हो चुके हैं।

द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने अनेक पत्रकारों के संक्रमित लोगों के संपर्क में आने पर चिंता जताते हुए सरकार तथा अन्य लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन समाप्त होने तक सभी संवाददाता सम्मेलन स्थगित कर दिये जाएं तथा राज्य सरकार सभी पत्रकारों की कोरोना जांच युद्धस्तर पर कराए।

उन्होंने एक बयान में कहा कि मीडिया संस्थानों को ई-मेल से खबरें भेजना और संवाददाता सम्मेलन से बचना सबसे सुरक्षित उपाय है। सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की सहयोगी पीएमके ने पत्रकारों के संक्रमित पाये जाने पर चिंता जताते हुए मीडिया संस्थानों से उनके कर्मचारियों का ध्यान रखने को कहा तथा सरकार को संवाददाता सम्मेलनों से बचने का सुझाव दिया।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘90 से अधिक नमूने जांच के वास्ते लिये गए थे जिनमें पत्रकारों समेत कम से कम 25 व्यक्ति संक्रमित पाये गए। ये एक तमिल समाचार चैनल से जुड़े हैं।’’ चैनल की तरफ से एक वीडियो संदेश प्रसारित किया गया जिसमें कहा गया है कि परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है तथा कामकाज जल्द फिर से शुरू होगा। कुछ दिन पहले ही इसी टीवी चैनल के एक पत्रकार समेत दो संवाददाताओं के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला था।

अधिकारी ने एक सवाल पर कहा कि टेलीविजन चैनल से जुड़े लोगों की जांच रिपोर्ट देखी जा रही हैं और जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव हैं उन्हें सरकारी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

एक सरकारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को इलाज के बाद ठीक होने पर 178 लोगों को छुट्टी दे दी गयी, वहीं अब 940 लोगों का इलाज चल रहा है। यहां स्टेनली सरकारी अस्पताल से छुट्टी देने के बाद तीन लड़कियों को उपहार में गुड़िया दी गयीं। बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को तमिलनाडु में 76 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये और राज्य में कुल रोगियों की संख्या 1596 हो गयी है। 

सड़क हादसे में कन्नड़ चैनल के पत्रकार की मौत

कर्नाटक के रामनगर जिले में मंगलवार को एक सड़क हादसे में कन्नड़ खबरिया चैनल के एक पत्रकार की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पब्लिक टीवी से जुड़े हनुमंतु एक स्टोरी करके रामनगर जेल से लौट रहे थे तब उनकी सड़क हादसे में मौत हो गयी। उनकी मुत्यु पर दुख प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शोक संतप्त परिवार के लिए पांच लाख रूपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। सूत्रों ने बताया कि एक एटीएम नकदी वाहन ने पीछे से हनुमंतु की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हनुमंतु के परिवार में पत्नी और एक बच्चा है।

हनुमंतु को ईमानदार एवं सक्रिय पत्रकार के रूप में याद करते हुए उपमुख्यमंत्री एवं रामनगर जिले के प्रभारी मंत्री ए एन अश्वथ नारायण ने उनके परिवार के लिए निजी हैसियत से पांच लाख रूपये की घोषणा की। पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया और प्रभावित परिवार के लिए पांच लाख रूपये की घोषणा भी की। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डी के शिवकुमार ने भी उनकी मृत्यु पर दुख प्रकट किया।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियातमिलनाडुकर्नाटकलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा

भारतउत्तर और दक्षिण भारत के मध्य एकता के सेतु सुब्रमण्यम भारती

भारतबजरंग दल को बैन करो?, कांग्रेस विधायक हरिप्रसाद ने कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या और कई आपराधिक घटनाओं में शामिल

क्रिकेटआईपीएल की मेजबानी जारी रखेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, दुर्घटना दोबारा न हो

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारत अधिक खबरें

भारतShivraj Patil Demise: पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल का निधन, 90 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

भारतAndhra Pradesh: तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटने से भयावह हादसा, 8 की मौत, अन्य घायल; CM नायडू ने जताया दुख

भारतमगर उनकी तकलीफ की भरपाई कौन करेगा श्रीमान?

भारतयूनेस्को विरासत में भारत का सांस्कृतिक आलोक

भारतAadhaar Update Rules: बिना किसी डॉक्यूमेंट्स के आधार कार्ड में बदले ये चीजें, जानें यहां