CISCE ICSE, ISC Results 2025: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने बताया कि उनकी बेटी दिविजा ने 10वीं कक्षा की परीक्षा में 92.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। अमृता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम बहुत खुश हैं। हमारी बेटी दिविजा ने दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 92.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।’’ ‘काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन’ (सीआईएससीई) के मुख्य कार्यकारी जोसेफ इमैनुएल ने बुधवार को बताया कि इस बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षाओं में लड़कियों ने फिर से लड़कों को पछाड़ दिया।
सीआईएससीई बोर्ड नतीजे: कक्षा 10वीं और 12वीं में लड़कियां लड़कों से मामूली अंतर से आगे
‘इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन’ (सीआईएससीई) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे बुधवार को घोषित किए गए जिसमें लड़किया लड़कों से फिर आगे रहीं। कक्षा 10वीं की परीक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.45 और लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.64 रहा। इसी तरह 12वीं कक्षा में भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.45 और लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.64 रहा।
आईसीएसई परीक्षा (कक्षा 10) 67 लिखित विषयों में आयोजित की गई थी, जिनमें से 20 भारतीय भाषाएं और 14 विदेशी भाषाएं थीं और एक शास्त्रीय भाषा थी। आईएससी परीक्षा (कक्षा 12) 47 लिखित विषयों में आयोजित की गई थी, जिनमें से 12 भारतीय भाषाएं, चार विदेशी भाषाएं और दो शास्त्रीय भाषाएं थीं।
मुख्य कार्यकारी जोसफ इमैनुएल ने कहा, ‘‘उम्मीदवार और पक्षकार सीआईएससीई वेबसाइट या बोर्ड के करियर पोर्टल पर परिणाम देख सकते हैं। परिणाम डिजिलॉकर के माध्यम से भी देखे जा सकते हैं।’’ कक्षा 10 (आईसीएसई) और कक्षा 12 (आईएससी) के लिए सुधार परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। कुल 2,803 स्कूलों के 2,52,557 उम्मीदवारों ने कक्षा 10 की परीक्षा दी, जिनमें से 2,308 उम्मीदवार अनुत्तीर्ण रहे।
सीखने में कठिनाई (डिस्लेक्सिया) से पीड़ित 1,184 उम्मीदवारों में से 112 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। दृष्टिबाधित 48 उम्मीदवारों में से 13 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। पश्चिमी क्षेत्र ने कक्षा 10 की परीक्षा में 99.83 प्रतिशत के साथ सर्वश्रेष्ठ उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया है, इसके बाद दक्षिणी क्षेत्र 99.73 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है।
कक्षा 12 की परीक्षा में 1460 स्कूलों के 99,551 उम्मीदवार थे और उनमें से 973 परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके। सीखने में परेशानी से पीड़ित कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए 257 विद्यार्थियों में से 29 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। दृष्टिबाधित 17 में से छह विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा 12 के उत्कृष्ट परिणामों में दक्षिणी क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.76 प्रतिशत रहा, जबकि पश्चिमी क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.72 प्रतिशत रहा।
असम 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित: सभी वर्ग में उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले वर्ष के मुकाबले कम रहा
असम राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है, वहीं सभी वर्ग में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले साल की तुलना में कम रहा। परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किए गए। असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड (एएसएसईबी) का गठन पिछले साल दो पूर्ववर्ती इकाइयों के विलय के बाद हुआ था, जो कक्षा 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करती थीं।
बोर्ड ने परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की थी। कला वर्ग में उत्तीर्ण प्रतिशत 81.03 रहा, जो पिछले साल के 88.36 प्रतिशत से कम है। इस वर्ग में सबसे ज़्यादा अभ्यर्थी थे। वहीं विज्ञान में, 84.88 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि 2024 में यह 89.88 प्रतिशत था। वाणिज्य वर्ग में सफल अभ्यर्थियों का प्रतिशत 82.18 प्रतिशत रहा, जो पिछले वर्ष के 87.66 प्रतिशत से कम है।
कला वर्ग में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.95 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग में 85.54 प्रतिशत और वाणिज्य वर्ग में 82.40 प्रतिशत रहा। लड़कों का कला, विज्ञान और वाणिज्य में उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 78.4, 84.39 और 82.08 प्रतिशत रहा। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सफल छात्रों को बधाई दी और जो सफल नहीं हो पाए, उनसे और अधिक मेहनत करने का आग्रह किया।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सभी छात्रों को बधाई जिन्होंने एचएस परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। आपकी ईमानदारी और कड़ी मेहनत रंग लायी है और मैं आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग इस बार सफल नहीं हो पाए, उन्हें याद रखना चाहिए कि आप फिर से प्रयास करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।’’