गोहपुर (असम), 14 मार्च रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने असम के नायकों को उचित सम्मान और मान्यता दी है।
असम के बिश्वनाथ जिले के गोहपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि 2014 में केंद्र में (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनने से पहले दिल्ली में बैठे नेता राज्य के लोगों की उपेक्षा करते थे।
सिंह ने कहा, "जब असम के मंत्री दिल्ली जाते थे, तो कोई भी उनसे ठीक से बात नहीं करता था। उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता था और असम के लोगों की उपेक्षा की जाती थी। केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद चीजें बदल गई।"
उन्होंने कहा कि मोदी ने सुनिश्चित किया है कि इस क्षेत्र की समस्याओं को सुनने के लिए हर महीने एक केंद्रीय नेता असम और पूर्वोत्तर का दौरा करेंगे।
रक्षा मंत्री ने कहा, "पूर्वोत्तर के लोग साहसी होते हैं और वे जोखिम उठा सकते हैं। असम ने अहोम सेनापति लछित बोरफुकन जैसे नायक को जन्म दिया।"
उन्होंने यह भी कहा कि यह मोदी सरकार ही है, जिसने प्रसिद्ध गायक, गीतकार एवं संगीतकार भूपेन हजारिका को प्रतिष्ठित भारत रत्न दिया, जबकि अन्य सभी पूर्ववर्ती सरकारों ने उनकी उपेक्षा की थी।
असम में 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में होने जा रहे चुनाव के तहत गोहपुर में 27 मार्च को पहले चरण में मतदान होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।