लाइव न्यूज़ :

"भाजपा बंटवारे की राजनीति करती है, नहीं जाऊंगा उसके साथ", शरद पवार ने भतीजे अजित पवार से मिलने के बाद कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 17, 2023 11:09 AM

शरद पवार ने बीते रविवार को एनसीपी तोड़ने वाले अपने भतीजे और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार से मुलाकात के बाद स्पष्ट कर दिया है कि वो किसी भी कीमत पर भाजपा के साथ नहीं खड़े होंगे।

Open in App
ठळक मुद्देशरद पवार ने अजित पवार से मुलाकात के बाद कहा कि भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा पवार ने रविवार को अजित, प्रफुल्ल पटेल समेत बागियों से वाईबी चव्हाण केंद्र में मुलाकात की थी शरद पवार ने कहा कि वो किसी भी मूल्य पर भाजपा को समर्थन नहीं दे सकते हैं

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के संस्थापक शरद पवार ने बीते रविवार को पार्टी तोड़ने वाले भतीजे और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार से मुलाकात के बाद स्पष्ट कर दिया है कि वो किसी भी कीमत पर भाजपा के साथ नहीं खड़े होंगे। एनसीपी के 82 साल के वयोवृद्ध अगुवा शरद पवार ने बीते रविवार को अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल समेत पार्टी के अन्य बागी नेताओं से मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में मुलाकात की थी। 

बताया जा रहा है कि एनसीपी का बागी गुट विधानसभा का सत्र शुरू होने से पूर्व शरद पवार से "आशीर्वाद" लेने के लिए पहुंचा था। इस प्रकरण के कुछ ही घंटों बाद शरद पवार ने एनसीपी की यूथ विंग के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो किसी भी मूल्य पर भाजपा को समर्थन नहीं दे सकते हैं और विपक्षी दलों के साथ खड़े होकर देश के लिए "प्रगतिशील राजनीति" करेंगे। 

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार भतीजे अजित पवार द्वारा पार्टी तोड़े जाने से बेहद आहत शरद पवार ने साफ कहा कि उनका रास्ता स्पष्ट है और वो भाजपा खेमे की ओर नहीं जाता है। पवार ने कहा कि वो देश की भलाई और विकास के लिए विपक्षी दलों के साथ खड़े हैं और प्रगतिशील राजनीति करते हुए भाजपा का विरोध जारी रखेंगे। 

इस बीच अजित पवार के साथ शरद पवार से मुलाकात करने पहुंचे प्रफुल्ल पटेल ने मुलाकात करने के बाद कहा उन्होंने शरद पवार के पैर छूकर भाजपा से हाथ मिलाने और एनसीपी के गुटों को एकजुट करने का आग्रह किया । पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा, "शरद पवार ने मेरी प्रार्थना का कोई जवाब नहीं दिया, वह बस सुन रहे थे, जो हम सभी कह रहे थे।"

माना जा रहा है कि अजित पवार खेमे के साथ बैठक के दौरान मौन रहे शरद पवार ने भाजपा के साथ न जाने को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने नासिक में एनसीपी के यूथ विंग के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "भाजपा के साथ जाने का सवाल नहीं पैदा होता, भाजपा केवल बंटवारे की राजडनीति कर रही है और एनसीपी को इस देश में एकता की राजनीति करनी है।"

मालूम हो कि एनसीपी में विभाजन के बाद अजित पवार ने मुंबई में बागी विधायकों की पहली बैठक की, जिसमें पार्टी के 35 विधायक और आठ में से पांच एमएलसी पहुंचे थे। हालांकि, अजित पवार के समर्थक विधायकों की सही संख्या अब भी स्पष्ट नहीं है। वैसे एनसीपी के कुल विधायकों की संख्या 53 है। 

टॅग्स :शरद पवारअजित पवारBJPप्रफुल्ल पटेलPraful Patel
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार: भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर हुए हमले को लेकर भड़की भाजपा, कहा-इस मामले में जो भी लिप्त हैं वो नप जाएंगे

क्राइम अलर्टWest Bengal: पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा में भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर की गई हत्या

भारतBihar: एग्जिट पोल को लेकर जदयू ने राजद पर साधा निशाना, कहा-15-20 सीट जीतने का सपना हो गया चकनाचूर

भारतपाटलिपुत्र लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर हुआ जानलेवा हमला, कहा-मैंने आजतक हिंसा की राजनीति नहीं की

भारतArunachal Pradesh election results 2024: पेमा खांडू की हैट्रिक, लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी भाजपा, 60 सीट में से 46 पर प्रचंड जीत, कांग्रेस को 1 सीट, जानें

भारत अधिक खबरें

भारतArvind Kejriwal Surrenders: तिहाड़ में आत्मसमर्पण के बाद केजरीवाल को 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

भारतUP Lok Sabha Elections 2024: मतदान करने में सहारनपुर अव्वल और मथुरा रहा फिसड्डी, हेमा मालिनी भी मथुरा में मतदान प्रतिशत को बढ़ा पाने में रही असफल

भारतबिहार में राज्यपाल और मुख्यमंत्री की बात नहीं सुनने वाले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक गए लंबी छुट्टी पर

भारतकांग्रेस को कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में जीत की उम्मीद, एग्जिट पोल को फर्जी बताया

भारतArvind Kejriwal On EVM: ईवीएम में हेराफेरी, जेल जाने से पहले केजरीवाल ने जताई चिंता