Arvind Kejriwal On EVM: ईवीएम में हेराफेरी, जेल जाने से पहले केजरीवाल ने जताई चिंता

By धीरज मिश्रा | Updated: June 2, 2024 16:50 IST2024-06-02T16:46:23+5:302024-06-02T16:50:26+5:30

Arvind Kejriwal On EVM: 21 दिनों की अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2 जून को फिर से जेल गए। जेल जाने से पहले वह राजघाट गए, फिर हनुमान मंदिर गए।

lok sabha election results Arvind Kejriwal live update EVM machine tihar jail delhi goverment | Arvind Kejriwal On EVM: ईवीएम में हेराफेरी, जेल जाने से पहले केजरीवाल ने जताई चिंता

Photo credit twitter

Highlightsकेजरीवाल ने कहा, सारे एग्जिट पोल फर्जी हैंतिहाड़ जाने पर बोले केजरीवाल, मुझे बिना सबूत के जेल में डाल दियाकार्यकर्ताओं से कहा, अगर भगत सिंह को फांसी हुई तो मैं भी फांसी पर चढ़ने को तैयार

Arvind Kejriwal On EVM: 21 दिनों की अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2 जून को फिर से जेल गए। जेल जाने से पहले वह राजघाट गए, फिर हनुमान मंदिर गए। यहां से सीधे पार्टी ऑफिस पहुंचे। यहां आप कार्यकर्ताओं को केजरीवाल ने संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा कि कल 2024 के लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आ गए।

लिखकर ले लीजिए, ये सारे एग्जिट पोल फर्जी हैं। एक एग्जिट पोल ने राजस्थान में बीजेपी को 33 सीटें दी हैं, जबकि वहां सिर्फ 25 सीटें हैं। केजरीवाल ने कहा कि, असली मुद्दा ये है कि उन्हें मतगणना के दिन से 3 दिन पहले फर्जी एग्जिट पोल क्यों करना पड़ा। इसे लेकर कई थ्योरी हैं, उनमें से एक ये है कि वे ईवीएम में हेराफेरी करने की कोशिश कर रहे हैं।


तिहाड़ जेल जाने पर केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरा मानना ​​है कि केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत या रिकवरी नहीं है, क्योंकि वो एक अनुभवी चोर हैं। मान लीजिए कि मैं एक अनुभवी चोर हूं, आपके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत या कोई रिकवरी नहीं है, तो आपने मुझे बिना सबूत के जेल में डाल दिया।

उन्होंने पूरे देश को संदेश दिया कि अगर मैं उन्हें फर्जी केस में जेल में डाल सकता हूं, तो किसी को भी गिरफ्तार करके जेल में डाल दूंगा। मैं इस तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं और हमारा देश इस तरह की तानाशाही बर्दाश्त नहीं कर सकता।

केजरीवाल ने कहा कि भगत सिंह ने कहा था कि जब सत्ता तानाशाही बन जाती है, तो जेल जिम्मेदारी बन जाती है। भगत सिंह देश को आजाद कराने के लिए फांसी पर चढ़ गए थे। इस बार जब मैं जेल जा रहा हूं, तो मुझे नहीं पता कि मैं कब वापस आऊंगा। अगर भगत सिंह को फांसी हुई तो मैं भी फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं।

Web Title: lok sabha election results Arvind Kejriwal live update EVM machine tihar jail delhi goverment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे